उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान में 77 वां स्वतंत्रता दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। संस्थान के मानव मंदिर में संस्थापक पद्मश्री कैलाश ‘मानव’ ने एवं सेवा धाम में सह संस्थापिका श्रीमती कमला देवी अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज़ फहराया। कार्यक्रम को विष्णु शर्मा हितैषी, तुलसी धनजानी, नरेंद्र सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। बड़ी ग्राम स्थित परिसर में नारायण चिल्ड्रन एकेडमी एवं गुरुकुल के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।