इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ

मोबाइल पाकर महिलाओं के खिले चेहरे, जताया मुख्यमंत्री का आभार
उदयपुर।
महिलाओं को डिजिटल क्रांति से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अभिनव पहल इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज गुरूवार से हुआ। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में वर्चुअल माध्यम से योजना का प्रदेशभर में आगाज किया। उदयपुर में जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह सुखाड़िया रंगमंच पर श्रम सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री जगदीशराज श्रीमाली, सम्भागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज शर्मा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, समाजसेवी विवेक कटारा के आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे। उनकी प्रसन्नता का कोई ठिकाना नहीं रहा। महिलाओं ने राज्य सरकार का खूब-खूब आभार जताया।
कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर पोसवाल ने कई लाभार्थी महिलाओं से संवाद किया। इस दौरान महिलाएं फुले नहीं समा रही थी। महिलाओं ने कलक्टर से कहा कि वे मोबाइल पाकर बेहद खुश हैं और अब अपने कई कार्य आसानी से इसके माध्यम से कर सकेंगी।
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना की लाभार्थी उदयपुर की सविना निवासी राधा बुनकर ने कहा कि मोबाइल पाकर अच्छा लग रहा है, इससे अब वे बहुत सारे कार्य कर सकेंगी, मोबाइल के लिए राज्य सरकार ने जन आधार ई वॉलेट में 6800 रुपए जमा किये, इसमें 6125 का मोबाइल खरीद और 675 रुपए की सिम खरीदी, ऐसे में मोबाइल बिल्कुल निशुल्क मिला। अब वह मोबाइल से ऑनलाइन फोरम भर सकेंगी, पेमेंट कर सकेंगी, गूगल क्लास से उनके बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे और साथ ही सोशल मीडिया का उपयोग भी कर सकेंगे।
उदयपुर निवासी कॉलेज छात्रा सुश्री सुरभि लोहार ने कहा कि मोबाइल पाकर वह बहुत खुश है, मोबाइल मिलने से वह ऑनलाइन क्लास लेकर अपनी पढ़ाई को और बेहतर ढंग से कर पाएगी, साथ ही ऑनलाइन बिजली और पानी के बिल भरने में भी सुविधा होगी। उन्होंने मोबाइल फोन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
डीओआईटी की संयुक्त निदेशक शीतल अग्रवाल ने बताया कि प्रथम चरण में जिले की 1 लाख 52 हजार महिलाओं को मोबाइल वितरित किये जाएंगे। इसके लिए उन्हें आवश्यक दस्तावेज़ लेकर निकटवर्ती कैंप में पहुंचना होगा। यहाँ डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के बाद ई वॉलेट में 6800 रुपए की राशि स्थानांतरित होगी और उन्हें कैंप में ही मोबाइल फोन और सिम कार्ड दिया जाएगा। इस प्रकार से लाभार्थी महिला कैंप में आकर सीधे मोबाइल प्राप्त कर ही घर लौटेंगी।

Related posts:

Ramee Group of Hotels in association with Amangiri Hotels and Resorts inaugurates HOTEL RAMEE ROYAL ...

Banasthali Vidyapith Girls explore Study Abroad opportunities by attending a seminar on"Chase your D...

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत पीआईएमएस में विशेष व्याख्यान आयोजित

दिव्यांगजनों का निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण बैच सम्पन्न

बांसवाड़ा के दानपुर में महिला की हत्या का 24 घंटे में हत्या राजफाश

टाटा मोटर्स द्वारा ‘मेगा सेफ्टी कैंपेन’ के शुभारंभ की घोषणा

पिम्स, उमरड़ा में एनआरपी (नीयोनेटल रिससिटेशन प्रोग्राम) वर्कशॉप आयोजित

Women of Zinc – The Galvanizing Force Behind Hindustan Zinc

Hindustan Zinc Unveils a New Campaign#ZincCity: Uniting Udaipur Through a Vibrant Cultural Tapestry

Rajasthan’s first SEBI approved CAT1 fund by Marwari Catalysts

हिंदुस्तान जिंक वाटर पॉजिटिव कंपनी के रूप में प्रमाणित

पेसिफिक क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2023 सम्पन्न