प्रदेश की 100 प्रतिभाएं हिन्दुस्तान जिंक से जुड कर करेगी अलग अलग विभागों में प्रतिनिधित्व
उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक भारत की एकमात्र और विश्व की प्रतिष्ठित खनन कम्पनियों में से एक है जो आधुनिकतम और उच्च तकनिकी से अपने खनन और सयंत्र का परिचालन करती है साथ ही सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। यह बात हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने हिन्दुस्तान जिंक द्वारा नवनियुक्त जीटी के इण्डक्शन कार्यक्रम के आयोजन पर कही। उन्होंने नवनियुक्त प्रतिभाओं से कहा कि वे अपनी योग्यता के बल पर अधिक से अधिक नवाचारों और प्रयोग से कंपनी और देश को आगे बढ़ानें में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। जिंक को विश्व की सर्वश्रेष्ठ माईनिंग एवं तकनीकी कम्पनी बनाना ही हम सब का लक्ष्य होना चाहिये। उन्होंने आव्हान किया कि वे विश्वस्तरीय तकनीक से परिचित होकर ज़िंक में उसे अपनाएं और कंपनी के इएसजी लक्ष्य को हांसिल करने में सहायक हो।
कंपनी के सीएचआरओ अजय सिंगरोहा ने बताया कि जिंक ने हाल ही में भर्ती प्रक्रिया के दौरान राजस्थान के बीएससी एवं बीकॉम 100 ग्रेजुऐट टेªनिज को नियुक्त किया है। गर्व की बात है कि इनमें 74 प्रतिशत महिला जीटी है। सभी नवनियुक्त जीटी को इन दिनो जिंक नगर चित्तौडगढ़ में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें अलग अलग विषयों पर क्लासरूम ट्रेनिंग दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान इन अभ्यर्थियों को आतंरिक और बाहर से आए फेकल्टी ने सभी प्रकार के व्यावहारिक और प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जिसमें योग, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियां भी शामिल है। इन नवनियुक्त जीटी को खनन और प्रचालन क्षेत्रों में कार्य हेतु भेजा जाएगा। चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के एचआर हेड अनागत आशीष एवं टीम द्वारा संयोजित इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण में नवनियुक्त जीटी को खनन, प्रचालन की जानकारी के साथ उनके एवं विभागों की जानकारी एवं व्यक्तित्व विकास हेतु गतिविधियां आयोजित की गयी।
इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के एसबीयू डायरेक्टर दीपक सोपोरी, हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन दीप्ती अग्रवाल एवं हेड मार्केटिंग अमृता सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने अपने विभाग की जानकारी दी।