उदयपुर। इनरव्हील क्लब, डिस्ट्रीक्ट 305 की चेयरमेन राखी देसाई आज प्रातः उदयपुर पहुंची जहां इनरव्हील क्लब उदयपुर की अध्यक्ष रश्मि पगारिया एवं कार्यकारिणी द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। देसाई ने क्लब द्वारा संचालित विभिन्न सेवा कार्यों का अवलोकन किया। इसके पश्चात 10 बजे आर. के. सर्कल पर रेहडी वालों को निःशुल्क बडे छाते वितरित किये। 11 बजे नारी निकेतन बालिका सुधार गृह में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन, 12.30 बजे राजकीय बालिका उ.मा. वि़द्यालय सुन्दरवास में बालिकाओं की ई-लर्निंग हेतु लेपटोप एवं शिक्षाप्रद बोर्ड भेंट, 1.30 बजे हिरणमगरी सेक्टर- 4 स्थित रा.बा.उ. प्राथमिक विद्यालय में स्व. यशवन्त कोठारी की स्मृति में निर्मित जल मन्दिर का उद्घाटन कर शिक्षाप्रद चार्ट एवं बोर्ड भेंट किये। शाम को रोटरी बजाज भवन में 101 औषधियों पौधों के वितरण के साथ वृक्षारोपण किया। इनके साथ कोटा से डिस्ट्रीक्ट सेक्रेटरी स्वाति गुप्ता भी मौजूद थी।
इनरव्हील डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन राखी देसाई द्वारा कई सेवा कार्यों का शुभारम्भ
