उदयपुर। जैन समाज के प्रमुख संत आचार्य वर्धमान सागर महाराज लंबे समय बाद मेवाड़ प्रवास पर हैं। ऐसे में वागड़ अंचल के जैन समाज के लोगों ने आज उदयपुर पहुंच कर आचार्य वर्धमान सागर महाराज को वागड़ में आने का निमंत्रण दिया। जैन समाज के प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश खोड़निया के नेतृत्व में टाउन हॉल प्रांगण से डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ से आए जैन समाज के सैकड़ों लोग शोभायात्रा निकालते हुए हुमड़ भवन पहुंचे, जहां आचार्य वर्धमान सागर महाराज का आशीर्वाद लिया और अगली यात्रा वागड़ अंचल की ओर करने के लिए निमंत्रण दिया। इस शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में जैन समाज के लोग नजर आए तो वही बैंड बाजों पर नाचते गाते पूरे उत्साह के साथ महाराज को निमंत्रण देने पहुंचे।