अभी अधूरी है हमारी आजादी – सुशील महाराज

हिरण मगरी में निकली जन तिरंगा यात्रा में उमड़ा उत्साह
उदयपुर।
अभी हमारी आजादी अधूरी है। जब तक देश को अनैतिकता, भ्रष्टाचार, व्याभिचार, अनाचार से आजादी नहीं मिल जाती, तब तक हम अपने देश की आजादी को पूरी नहीं मान सकते।
यह बात अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास सुशील महाराज ने सोमवार को यहां विद्या निकेतन सेक्टर-4 में जन तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत तभी सशक्त व समृद्ध हो सकता है जब देश का वातावरण भ्रष्टाचार से मुक्त हो। भारत की संस्कृति तभी संरक्षित रह सकती है जब हमारी सनातन परम्पराओं में निहित नैतिक संस्कारों को हम जीवन में उतारें। उन्होंने बच्चों व युवाओं को संस्कारवान बनने का आह्वान किया।
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एन.के. सिंह राठौड़ ने भी तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए बच्चों व युवाओं को देश का जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस देश को अब युवा पीढ़ी को संभालना है, यदि युवा पीढ़ी में नैतिकता और जिम्मेदारी का अहसास नहीं होगा, तब देश ही नहीं संस्कृति का भी नुकसान होगा। उन्होंने आजादी के संघर्ष के इतिहास में सन 1857 के आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि अंग्रेजों ने इस आंदोलन में भी फूट डालो-राज करो की नीति को अपनाया। यह आंदोलन देश के संत समाज के आह्वान का शंखनाद था जिसका साक्ष्य आनंदमठ है जिसमें वंदे मातरम जैसी सुंदर मातृवंदना की रचना हुई है। संत समाज से होता हुआ यह आंदोलन अंग्रेजी सेना में तैनात भारतीय जांबाजों तक पहुंचा, लेकिन अंग्रेजों ने इस आंदोलन को भी दो टुकड़ों में बांट कर इसे संन्यासी विद्रोह तथा सिपॉय म्यूटिनी (सैनिक विद्रोह) की परिभाषा में वर्णित कर दिया। उन्होंने कहा कि देश को अपने इतिहास को पुनः सटीक तरीके से परिभाषित करना होगा, ताकि नई पीढ़ी सत्यता को जान सके।
इससे पूर्व, जन तिरंगा यात्रा समिति के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष उपनगरीय क्षेत्र हिरण मगरी में जन तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा संयोजक मनोज जोशी ने बताया कि चाणक्यपुरी पार्क से निकली यात्रा में स्थानीय क्षेत्रवासियों सहित सेंट्रल एकेडमी, महावीर विद्या मंदिर, विद्या निकेतन व द कृष्णा किड्स स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने भाग लिया। कृष्णा किड्स स्कूल की पहली कक्षा के हार्दिक पटेल व हार्दिक चौपड़ा स्केटिंग करते हुए चले। यात्रा में शामिल लोगों सहित क्षेत्र के व्यापारी बंधुओं को भारतीय सेवा संस्थान की ओर से तिरंगे झण्डे भी वितरित किए गए।
यात्रा की अगुवाई संतजन व सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों ने की। इनमें अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास सुशील महाराज, सनातनी चातुर्मास में प्रवासरत दिगम्बर भवानी गिरि, दिगम्बर जितेन्द्र भारती, ऋषि भारती, प्रद्युम्न भारती, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट एन.के. सिंह राठौड़, सेवानिवृत्त कर्नल अभय लोढ़ा आदि शामिल थे। यात्रा में समाजसेवी दिनेश भट्ट, समाजसेवी अलका मूंदड़ा, परम एजुकेशन संस्था के कपिल चित्तौड़ा, व्यवसायी मुकेश मूंदड़ा सहित कई गणमान्य शामिल हुए। यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए विद्या निकेतन सेक्टर-4 पहुंची जहां विद्या निकेतन के बाल घोष दल तिरंगा यात्रा का घोष वादन कर स्वागत किया। शुभम जोशी ने ‘हो जाओ तैयार साथियों’ गीत प्रस्तुत किया।

Related posts:

साह पॉलीमर्स लि. का आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव 30 दिसंबर को खुलेगा
नारायण सेवा संस्थान का गुवाहाटी में पहला लिम्ब शिविर 
परीक्षाओं के दबाव में जीवन को खोना हमारी सामाजिक विफलता : राजनाथ सिंह
जिंक द्वारा नंदघर एवं वॉटर एटीएम का उद्घाटन
Sting unveiled its new campaign featuring Akshay Kumar
निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों से कराया अवगत
तीसरी नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट चैंपियनशिप -2022
‘एक मुठो हंशी’ अभियान लॉन्च
Show-Stopping Forevermark Diamond Jewellery Shines in Hollywood
वेदांता लिमिटेड ने हिंदुस्तान जिंक के सीर्इओ सुनील दुग्गल को वेदांता का अंतरिम सीर्इओ नियुक्‍त किया
महाविद्यालय स्तर की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का द्वितीय चरण सम्पन्न
एचडीएफसी बैंक ने किया एक्सपोर्ट इम्पोर्ट बैंक ऑफ कोरिया से एमओयू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *