आईटीसी होटल्स ने राजस्थान में किया अपनी मौजूदगी का विस्तार

उदयपुर। आईटीसी होटल्स अपने विस्तार को लगातार जारी रखे हुए है। इसी क्रम में ब्राण्ड ने पुष्कर में एसआरके हॉस्पिटेलिटी प्रा. लि. के साथ वैलकम होटल प्रॉपर्टी को साईन किया है। उम्मीद है कि 3 एकड़ में फैली यह प्रॉपर्टी 2026 में खुल जाएगी। हवाई, रेल या सडक़ मार्ग के ज़रिए यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। किशनगढ़ एयरपोर्ट से मात्र 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वैलकम होटल पुष्कर में सभी सुविधाओं से युक्त 96 कमरे, पर्याप्त बैंक्वेट सुविधाएं होंगी। साथ ही मेहमानों को स्वादिष्ट व्यंजनों एवं बेवरेजेज़ का अनुभव प्रदान करने के लिए ऑल-डे डाइनिंग रेस्टोरेन्ट, लॉबी लाउंज तथा एक स्पेशलटी रेस्टोरेन्ट एवं बार होंगे। रेक्रिएशनल स्पेस की बात करें तो यहां स्विमिंग पूल, फिटनैस सेंटर, स्पा और किड्स क्लब सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
आईटीसी होटल्स के चीफ़ एक्जक्टिव अनिल चड्ढा ने कहा कि अपनी स्ट्रेटेजी के चलते वैलकम होटल ब्राण्ड लगातार विकसित हो रहा है। पिछले महीने ही में हमने कर्नाटक के बेलागावी (बेलगाम) में 25वां वैलकम होटल खोला है। अजमेर और जयपुर के नज़दीक स्थित पुष्कर राजस्थान के सबसे आकर्षक पर्यटन गंतव्यों में से एक है। ऐसे में वैलकम होटल इस लुभावने प्रदेश की विरासत को पर्यटकों के लिए प्रदर्शित करेगा। महेश अडवाणी और अजय मोदी, एसआरके हॉस्पिटेलिटी प्रा. लि. ने कहा कि पुष्कर की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इस नगर में बढ़ते मांग को देखते हुए हमें विश्वास है कि वैलकम होटल पुष्कर पर्यटकों को सबसे बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराएगा। अपनी हॉस्पिटेलिटी के लिए विख्यात आईटीसी होटल्स हमें शानदार रिज़ॉर्ट बनाने में मदद करेंगे। अपनी खूबसूरत वास्तुकला के लिए विख्यात पुष्कर को मंदिरों, तीर्थस्थलों एवं आकर्षक प्राकृतिक नज़ारों के लिए जाना जाता है। बहुत से लोग यहां सप्ताहान्त पर छुट्टी मनाने के लिए आते हैं। बोटिंग, ऊँट की सवारी, आध्यात्मिक यात्रा, पिकनिक और कैंपिंग से लेकर स्थानीय व्यंजन और मेले पर्यटकों को खूब लुभाते रहे हैं, जिसके चलते पुष्कर राजस्थान के प्रमुख पर्यटन गंतव्यों में से एक है।

Related posts:

इंवेस्को म्यूचुअल फंड ने इंवेस्को इंडिया फोकस्ड 20 इक्विटी फंड का अनावरण किया

Tata Motors introduces the new Nexon EVMAXat INR 17.74 lakh in Udaipur

ICICI PrudentialLife partners with NSDL Payments Bank to offer insurance products

Kotak Mutual Fund launches Choti SIP- A small way to plan for your dreams

हिन्दुस्तान जिंक के खनित धातु उत्पादन में हुई वृद्धि

जेके सीमेंट वॉलमैक्स के साथ दोबारा लॉन्च

“HAR CHUNAUTI HOGI PAAR, BASS CHAHIYE JEETNE KI AAG AUR THANDA DIMAAG”

मल्टीब्रांड इलेक्ट्रिक टू व्‍हीलर फ्रैंचाइजी चेन इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी प्रा. लि. के साथ शुरू कीजिए ...

एचडीएफसी बैंक ने महामारी के दौरान 1,000 से ज्यादा शाखाएं शुरू कीं

50,000+ offline retailersand neighbourhood stores now part of Local Shops on Amazon

हिन्दुस्तान जिंक कार्यबल विविधता के साथ एलजीबीटीक्यूआईए$ कर्मचारियों में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी

जिंक ने जीता प्रतिष्ठित 16वां सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड