नीलकंठ द्वारा आईवीएफ बेबीज कार्निवल 16 को

उदयपुर। नीलकंठ आईवीएफ फर्टीलिटी एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर द्वारा रविवार 16 जून को आईवीएफ बेबीज कार्निवल का आयोजन प्रात: 11 बजे 100 फीट रोड़ स्थित योइस होटल में किया जाएगा।
नीलकंठ आईवीएफ के डॉ. आशीष सूद एवं डॉ. सिमी सूद ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट होंगे। सम्माननीय अतिथि आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर डॉ. विपिन माथुर एवं राजस्थान सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट के जोइंट डायरेक्टर डॉ. जुल्फीकार ए काजी एवं विशिष्ट अतिथि फर्टी 9 के एक्ज्यूकेटिव डायरेक्टर एवं सीईओ विनेश गढ़िया होंगे। कार्यक्रम में सेलिब्रेटी अतिथि के रूप में अभिनेत्री चारू असोपा भी उपस्थित रहेंगी।

डॉ. सूद ने बताया कि कार्यक्रम में नीलकंठ आईवीएफ द्वारा होने वाले सभी आईवीएफ बेबीज को आमंत्रित किया गया है जो भारत के कोने-कोने से उदयपुर पहुंचेंगे। कार्यक्रम में बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य नि:संतानता से जुड़ी गलत धारणों को दूर करना है और आईवीएफ के बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह ही होते हैं। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए बच्चों के लिए स्पेशल गेम जोन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न तरह के गेम्स होंगे। इसमें मुख्य रूप से मैजिक शो, ट्रामपॉलिन, टैटू आर्ट, नेल आर्ट, रिमोट कार आदि गेम्स होंगे। कार्यक्रम में बच्चों के कार्टून कैरेक्टर भी अलग-अलग वेशभूषा में उपस्थित रहेंगे।

Related posts:

Urine bag operation in PIMS

एआईसीसी के सदस्य दिनेश खोड़निया ने की जनसुनवाई

दीवाली पर दवात के साथ बही पूजन

ऑपरेशन थियेटर है, सर्जन है फिर भी नहीं हो रहे ऑपरेशन

सभी नदियां मानसून पर निर्भर, अंडर ग्राउंड रिसोर्स पैदा करना सबसे बडी चुनौती: शेखावत

महाराणा प्रताप को नमन के बाद सीएम व केन्द्रीय मंत्री ने किया जल संचय अभियान का शुभारंभ

Five units of Hindustan Zinc conferred with 26th Bhamashah Award for its exemplary contribution in e...

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने अपनी ब्‍लैक फ्राइडे सेल की घोषणा की

चेतक सर्कल पर दीपक और मिठाई बांटी

नारायण सेवा संस्थान का विशाखापट्टनम में आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर, 450 दिव्यांगों का लिया मेजरमेंट

गणपति पूजन और हल्दी- मेंहदी की रस्म के साथ शुरू हुआ दिव्यांग विवाह

कल्याणसिंह शक्तावत पुनः महामंत्री चुने गये