उदयपुर। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, उदयपुर की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक नवनिर्वाचित अध्यक्ष अर्जुन खोखावत की अध्यक्षता में महाप्रज्ञ विहार में आयोजित की गई। बैठक का आगाज उपाध्यक्ष कमल नाहटा के श्रावकनिष्ठ पत्र के वाचन से हुआ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने बताया कि कोरानाकाल में पर्युषण पर्व आदि कार्यक्रम समाज के स्तर पर संभव नहीं हो सकेंगे अत: श्रावक अपने-अपने घरों में ही आराधना करें। बैठक में महाप्रज्ञ विहार में हो रहे निर्माण कार्य की विस्तृत योजना प्रस्तुत करते हुए साढ़े तीन करोड़ रूपये के निर्माण की कार्ययोजना प्रस्तुत की। महाप्रज्ञ विहार में सभी प्रशासनिक गतिविधियां, ऑफिस के आधुनिकरण, सीसीटीवी कैमरे तथा पुस्तकालय निर्माण की जानकारी दी जिसे सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकृत किया। भवन के किराये में भी कमी का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मेहता, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष अजीत छाजेड़, टीपीएफ अध्यक्ष चंद्रेश बापना, ज्ञानशाला संयोजिका सुनीता बैंगानी, परामर्शक फतेहलाल जैन आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। आभार उपाध्यक्ष आलोक पगारिया ने व्यक्त किया जबकि संचालन सभा मंत्री विनोद कच्छारा ने किया।
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की पहली बैठक
आमिर मोहम्मद शेख को जार द्वारा 11 हजार का चिकित्सा सहयोग
नितिज मुर्डिया नेशननल एआरटी और सरोगेसी बोर्ड के सदस्य नियुक्त
महिलाओं को वस्त्र वितरण
Leveraging Technology and Advancing Innovation: Hindustan Zinc walking the ESG talk
दो दिवसीय नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर शुरू
आध्यात्मिक मिलन
''छूना मना है” मुहिम का आगाज़
उप मुख्यमंत्री ने गोगुन्दा में प्रताप राजतिलक स्थली को किया नमन
एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ
मणिपुरी ‘थौगोऊ जागोई’ और मराठी ‘लावणी’ रिझाएंगे दर्शकों को
बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण
Hindustan Zinc celebrates India’s 78th Independence Day