उदयपुर। कोरोना नियमों की पालना करते हुए सिटी पैलेस में जलझूलनी एकादशी पर्व का विशेष ध्यान से मनाया गया। इस अवसर पर श्री विष्णु मन्दिर, श्री बाणनाथजी परिसर से ठाकुरजी पिताम्बर रायजी को पीछोला सरोवर के रामेश्वर घाट ले जाया गया। पण्डितों द्वारा घाट पर मंत्रोच्चारण के साथ शालीग्रामजी की पीछोला सरोवर में आये नये जल से स्नान करवा पूजा-अर्चना की। इसी तरह रामेश्वर घाट पर स्नान, पूजा-अर्चना के बाद रामरेवाड़ी में सवार हो ठाकुरजी पुनः श्री विष्णु मन्दिर पधारें जहां पुनः पूजा-आरती की गई।