जार द्वारा कोरोना हेल्पिंग ग्रुप को इक्‍कीस हजार एक सौ इक्‍कीस रूपये की राशि भेंट

जार भामाशाह मुख्‍यमंत्री सहायता कोष के लिए आगे आए

उदयपुर। कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ चल रही देशव्यापी जंग में जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार), उदयपुर एक बार फिर आगे आया है। जार की उदयपुर इकाई ने एक और पहल करते हुए कोरोना हेल्पिंग ग्रुप के हनवंत सिंह राजपुरोहित को 21,121 रूपये की राशि प्रदान। जार के जिलाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने बताया कि इस राशि का उपयोग जरूरतमंदों को आवश्‍यक सामग्री सुलभ कराने में किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. भानावत ने कहा कि सामाजिक सरोकारों में जार हमेशा अग्रणी रहा है। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के दौर में फील्ड पत्रकारिता के दौरान ही कई ऐसे उदाहरण सामने आ रहे हैं जिनमें लोगों को तत्काल मदद की जरूरत है। ऐसे में जार से जुड़े सभी पदाधिकारी व सदस्य अपने स्तर पर भरपूर मदद कर रहे हैं। सहायता के इस क्रम में जार ने भामाशाह मुकेश जैन, डा. रवि कुमार शर्मा एवं अजय सरूपरिया के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है और उम्‍मीद जताई है कि सहायता का यह क्रम इसी प्रकार जारी रहेगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष भूपेन्द्र चौबिसा एवं कोषाध्यक्ष अल्पेश लोढ़ा उपस्थित थे।

महासचिव अजय आचार्य ने बताया कि इसी क्रम में जार द्वारा 21000 ( इक्कीस हज़ार ) रूपये का चेक जार की प्रदेश कार्यकारिणी के अध्‍यक्ष हरिबल्‍लभ मेघवाल को भिजवाया गया है। श्री मेघवाल के अनुसार पूरे राजस्‍थान में कार्यरत जिला इकाइयों से जो राशि प्राप्‍त  होगी वह मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को मुख्‍यमंत्री सहायता कोष हेतु प्रदान की जायेगी।

Related posts:

Hindustan Zinc celebrates International Week of Deaf people by embracing Inclusive Initiatives

तेरापंथ के अष्टमाचार्य कालुगणि के 87वें महाप्रयाण दिवस पर मासखमण तपस्वी सहित 41 तपस्वियों का अभिनंदन

प्रोफेसर डॉ.  पी. पी. शर्मा फैलो से सम्मानित

सहारा में कोई छंटनी नहीं, बल्कि 4,10,682 कार्यकर्ताओं को पदोन्नति दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल उदयपुर में

एक दिवसीय केम्पस प्लेसमेंट शिविर में 71 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन

बेकाबू ट्रेलर ने डंपर को मारी पीछे से टक्कर, ट्रेलर ड्राईवर सहित चार की मृत्यु

प्रो. भाणावत एवं डॉ. यादव को ‘आईसीएआई इंटरनेशनल रिसर्च अवॉर्ड 2022’

भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए श्रेष्ठ समय

डॉ निखिल वर्मा बने बेस्ट प्रोस्थोदोंटिस्ट ऑफ़ द इयर

एचडीएफसी बैंक ने लॉन्च किया कस्टमाइज्ड प्रोग्राम ‘विशेष’

‘जीरो टोलरेन्स की नीति’ संवाद कार्यक्रम आयोजित