जीतो द्वारा उदयपुर का पहला निशुल्क कोविड ऑइसोलेशन सेंटर प्रारंभ

उदयपुर (Udaipur)। जीतो उदयपुर (JITO UDAIPUR) द्वारा शनिवार को शास्त्री सर्कल स्थित ऑरबीट होटल में निशुल्क कोविड (COVID) ऑइसोलेशन सेंटर प्रारंभ किया गया। इसमें रोगियों के रहने, खाने-पीने के साथ ही डॉक्टर्स, नर्स एवं अन्य सेवादारों की सेवाएं हर समय निशुल्क उपलब्ध रहेंगी।
यह जानकारी देते हुए जीतो के चैयरमेन राजकुमार सुराणा ने बताया कि इसके लिए अनिल नाहर एवं यशवंत आंचलिया के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें सर्वश्री अनिल मेहता, राजीव पोरवाल, राजेश खमेसरा एवं गुणवंत वागरेचा शामिल हैं।
मुख्य सचिव कमल नाहटा, वाइस चेयरमेन संदीप मारू तथा कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जैन, अर्जुन खोखावत, आलोक पगारिया, तुषार मेहता की उपस्थिति में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद उपमहापौर पारस सिंघवी, विशिष्ट अतिथि आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. लाखन पोसवाल तथा अधीक्षक डॉ. आर. एल. सुमन के साथ ही शहर के अन्य जानेमाने समाजसेवी, भामाशाह उपस्थित थे।
उपमहापौर पारस सिंघवी ने कहा कि जीतो की इस अनुकरणीय पहल में नगर निगम से जो भी सहयोग आवश्यक होगा सुलभ कराया जाएगा। कोरोना काल में जीतो उदयपुर के सदस्यों ने सदैव आगे रहकर त्वरीत से सेवाकार्य उपलब्ध कराये।
डॉ. लाखन पोसवाल ने कहा कि चिकित्सालय प्रशासन से संबंधित जो भी सेवा सहयोग आवश्यक होगा हर समय उपलब्ध कराया जाएगा। जीतो द्वारा पिछले दिनों ही आरएनटी मेंं जो ऑक्सीजन केयर सेंटर प्रारंभ किया गया उससे अनेक रोगी लाभान्वित हो रहे हैं।
डॉ. आर. एल. सुमन ने कहा कि जीतो द्वारा उदयपुर शहर में यह पहला निशुल्क कोविड ऑइसोलेशन सेंटर है जिससे आशा है कि त्वरित निशुल्क चिकित्सा सेवा द्वारा नही केवल शहर के अपितु ग्रामीण क्षेत्र के रोगी भी लाभान्वित होंगे।
कोविड ऑइसोलेशन सेंटर के संयोजक अनिक नाहर ने बताया कि यहां उपस्थित सभी महानुभाव कोरोना संक्रमितों के लिए हर तरह का सहयोग करते आ रहे हैं जिसके कारण शहर में सब ओर उनकी सराहना और प्रशंसा की जा रही है।
जीतो चैयरमेन राजकुमार सुराणा ने अपनी उपस्थिति में समारोह को गरिमा प्रदान करने वाले सभी महानुभावों के प्रति जीतो की ओर से आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना काल में सभी सदस्यों ने अपने प्राण प्रण से संक्रमितों एवं उनके परिवार वालों को सहयोग देने में कोई कमी नहीं रखी। जीतो द्वारा ही कोरोना काल में पहला ओक्सीजन बैंक खोला गया । ज़रूरतमंदो को घर घर जाकर राशन किट पहुँचाये गए । समय समय पर आर्थिक सहयोग किया गया । आरएनटी मेडिकल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन केयर सेंटर खोला गया और इसी कड़ी में आज कोविड आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ किया जा रहा है ।
इसके अलावा टीकाकरण केंद्र खोलकर सबके लिए टीका सुलभ कराया गया। शिक्षा के क्षेत्र में भी हमने विधार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार आर्थिक सहयोग प्रदान किया । हम सबकी मनोकामना है कि कोरोना काल का जो दौर हम अब तक देखते आये हैं उससे शीघ्र ही मुक्ति पा लेंगे लेकिन तब भी समय और परिस्थिति हमारी मु_ी में कैद नहीं है। भविष्य में ऐसी जो भी आपदा मुसीबत आयेगी उसका जीतो के माध्यम से डटकर पूरा मुकाबला करेंगे और वे भामाशाह भी अर्थ सहयोग के लिए मुखर होंगे जो हमें भरपूर सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।
अंत में यशवंत आँचलिया ने धन्यवाद की रस्म अदा की। संचालन चीफ सेक्रेटरी कमल नाहटा ने किया। समापन पर कोरोना काल में घर परिवार की परवाह किये बिना संपूर्ण समर्पित भाव से सेवा करने वाले महामानव चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों, वार्डबॉयों, सफाईकर्मियों तथा उनसे जुड़े अन्य सेवादारों के सेवाकल्प की प्रशंसा एवं सहायता हेतु सभी ने खड़े होकर मंगल भावना व्यक्त की।

Related posts:

सेंट्रल फेब्रिकेशन यूनिट के लिए रोटरी की ग्रांट लांचिंग
Hindustan Zinc wins IEI Industry Excellence Award 2021
भारतीय सेना ने 550 किलोमीटर पैदल मार्च कर वीर भूमि को नमन किया, हम उन्हें नमन करते हैं : मेवाड़
जन्म जयन्ति पर ट्री गार्ड सहित 108 औषधीय एवं फलदार वृक्षारोपण
हिन्दुस्तान जिंक का एंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम आईएसओ 31000 :2018 से प्रमाणित
आपसी समन्वय, भाईचारा तथा सहयोग की भावना से मनाएं त्यौहार - जिला कलेक्टर पोसवाल
जावर क्षेत्र में ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी तारा और कमला
स्थापना दिवस पर राशन एवं भोजन वितरण
फतहसागर में योग सप्ताह के तहत अनूठा योग
70 प्रतिशत से अधिक मिर्गी के मामलों में दवाओं से ही सफल उपचार : डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ
गिर्वा और गोगुन्दा के दिव्यांगजन हुए लाभान्वित
उदयपुर की झरना ने पार किया इंग्लिश चैनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *