उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की तरफ से गुरूवार को सेंट्रल जेल में महिला बंदियों के साथ दीवाली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं ने भजन, गरबा प्रस्तुत किये। महिला बंदियों को क्लब की तरफ से भोजन करवाया गया जिसमें दाल, बाटी, चूरमा, गट्टे की सब्जी, कढ़ी, चावल थे। सभी महिलाएं स्वादिष्ट भोजन पाकर पाकर बहुत खुश हुई। भोजन की व्यवस्था पुष्पा कोठारी एवं सोनल बोलियां की तरफ से की गई। इस दौरान क्लब अध्यक्ष सुषमा कुमावत, विजयलक्ष्मी गलुंडिया, हर्षा कुमावत, उर्मिला आदि मौजूद थीं।
महिला बंदियों के साथ दीवाली मिलन कार्यक्रम आयोजित
