हिन्दुस्तान जिंक ने वैल्यू चैन में डिजिटल नवाचार को बढ़ावा देने वाले स्टार्टअप को किया सम्मानित

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा कंपनी के संचालन में सहयोग करने वाले स्टार्टअप के लिए आयोजित हुआ सम्मान समारोह
कंपनी 60 से अधिक प्राजेक्ट्स पर 40 से ज्यादा टेक स्टार्टअप के साथ कार्यरत है, इण्डस्ट्रियल स्केल अप के लिए 50 से अधिक स्टार्टअप ओर जोडेगी
उदयपुर।
नेशनल स्टार्टअप डे पर, भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने कंपनी में परिचालन कुशलता को बढ़ाने में कार्यरत टेक्नोलाॅजी और इनोवेशन स्टार्टअप को सम्मानित किया। कंपनी ने अपने संचालन में रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन और इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी टेक्नोलाॅजिकल एक्सीलेंस और इनोवेशन को सम्मिलित किया है।
नेशनल स्टार्टअप डे पर, कंपनी ने हिन्दुस्तान जिंक में तकनीकों के प्रभाव को प्रदर्शित करने के लिए कई स्टार्टअप को आमंत्रित किया। इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिं़क लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा और कंपनी के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित किया। कंपनी ने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने और विनिर्माण क्षेत्र में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए स्टार्टअप मेंटरिंग कार्यक्रम शुरू करने की योजना की घोषणा की। कंपनी ने इनफिनिट अपटाइम, रिपिक.एआई, मशीन मैक्स, मैक्सिम लैब्स, फ्लक्स ऑटो, डिटेक्ट टेक्नोलॉजीज और हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के प्रतिभागी जर्श सेफ्टी सहित आठ स्टार्टअप को सम्मानित किया।
वर्तमान में, हिंदुस्तान जिंक 60 से अधिक विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर 40 से जयादा टेक स्टार्टअप के साथ जुड़ा हुआ है और वेदांता स्पार्क के माध्यम से लगभग 50 से अधिक स्टार्टअप के साथ जुड़ रहा है। वेदांता स्पार्क वेदांता का अनूठा ग्लोबल कॉर्पोरेट एक्सेलरेटर एण्ड वेन्चर्स कार्यक्रम है जो उभरती हुई टेक्नोलाॅजी के माध्यम से महत्वपूर्ण व्यावसायिक चुनौतियों का समाधान कर बड़े पैमाने पर परिवर्तनकारी प्रभाव हेतु अभिनव स्टार्टअप के साथ सहयोग करता है। वेदांता स्पार्क के तहत, हिन्दुस्तान जिंक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, कंप्यूटर विजन, ड्रोन तकनीक, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, और ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी जैसी तकनीकों का लाभ उठाकर उच्च-संभावित अवसरों को अनलॉक किया है। इन परियोजनाओं में प्रक्रिया अनुकूलन, मेटल रिकवरी, एसेट रिलायबिलिटी, प्रोडक्टिविटी और सस्टेनेबिलिटी सहित विविध क्षेत्र शामिल हैं।
इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि, भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम आज के इनोवेशन्स की प्रेरक शक्ति है। हिन्दुस्तान जिं़क में, नवीनतम तकनीकों में हमारा निवेश हमें निरंतर परिचालन क्षमता सुनिश्चित करने में सक्षम बनाता है। एनर्जी ट्रान्जिशन मेटल प्रोड्यूसर कंपनी के रूप में, नए जमाने के स्टार्टअप के साथ जुड़कर तकनीकी विकास के लिए हमें पथप्रदर्शक नवाचार बनाने और उद्योगों में आगे रहने के लिए तैयार करती है। इन उभरते-तकनीकी स्टार्टअप के साथ, हम एक ऐसा इकोसिस्टम विकसित कर रहे हैं जो एक सस्टेनेबल भविष्य के लिए चल रही मेटल इकाॅनोमी के अनुरूप और उत्तरदायी है।

हिन्दुस्तान जिंक वर्तमान में रिपिक एआई के माध्यम से स्मेल्टिंग की प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं की निगरानी और बढ़ावा देने, लागत अनुकूलन, मात्रा वृद्धि और ईएसजी उत्कृष्टता में सहायता करने के लिए कंप्यूटर विजन का लाभ उठा रहा है। स्टार्टअप उन्नत विश्लेषण के माध्यम से विनिर्माण प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने पर केंद्रित है। रिपिक एआई के फाउण्डर पिनाक दत्तात्रेय ने कहा, हम एडवांस एनालिटिकस का उपयोग कर मैन्यूफेक्चरिंग प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने पर केंद्रित हैं। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े एकीकृत जिंक उत्पादक के साथ कार्य करना गौरव की बात है क्योंकि यह हमें दुनिया के कुछ सबसे बड़े और सबसे आधुनिक संयंत्रों में बड़े पैमाने पर प्रभाव से कार्य करने का अवसर देता है। अपने पेटेंट विजन एआई मॉडल का लाभ उठाकर, हमने हिन्दुस्तान जिंक को 10 से अधिक इकाइयों में 100 से अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए कार्य समय में सुधार कर उत्पादन बढ़ाने, ऊर्जा खपत और उत्सर्जन को कम करने में योगदान दिया है।
हिन्दुस्तान जिंक जर्श सेफ्टी के साथ भी कार्यरत है, जो विभिन्न उद्योगों के लिए स्मार्ट सेफ्टी वियरेबल्स के विकास में शामिल स्टार्टअप है, जो विभिन्न औद्योगिक सेटअप में हीट स्ट्रेस को कम करने और कनेक्टिविटी में सुधार करने पर केंद्रित है। शार्क टैंक इंडिया पर जर्श सेफ्टी के को-फाउण्डर कौस्तुभ कौंडिन्य ने कहा कि, हमारे स्मार्ट सेफ्टी कूलिंग हेलमेट हिन्दुस्तान जिंक के सुरक्षा मूल्यों के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं। एयरकंडीशन वाले हेलमेट और स्मार्ट वियरेबल्स के माध्यम से, हिन्दुस्तान जिंक का लक्ष्य कर्मचारियों के बीच हीट स्ट्रेस को कम करना और सुरक्षा घटनाओं की निगरानी के लिए एआई-सक्षम कैमरों का उपयोग करना है। कनेक्टिविटी में सुधार कर दुनिया की सबसे सस्टेनेबल मेटल और माइनिंग कंपनी के साथ कार्य करने पर हमें गर्व है, जिसके परिणामस्वरूप हमारे स्मार्ट हेलमेट के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य, दुर्घटनाओं में कमी और उत्पादकता में वृद्धि हुई है।
हिन्दुस्तान जिंक के साथ कार्य करने वाले अन्य स्टार्टअप उपकरणों की निगरानी और प्रदर्शन और उत्पादकता को अनुकूलित करने के लिए कार्रवाई योग्य जानकारी प्रदान करने के लिए एआई-संचालित एडवांस एनालिटिक्स, आईओटी सेंसर, मशीन लर्निंग और रियल-टाइम इण्डस्ट्रियल डायग्नोस्टिक्स जैसी नवीन तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं। कंपनी इनोवेशन कैफे के माध्यम से आंतरिक रूप से स्टार्टअप को बढ़ावा देती है, जिससे हिन्दुस्तान जिंक को सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास एसेट रिलायबिलिटी और आॅपरेशनल एक्सीलेंस में मदद मिलती है। हिंदुस्तान जिंक ग्रामीण इलाकों में अपने सामाजिक प्रभाव पहलों के माध्यम से माइक्रो एंटरप्राइजेज और ग्रामीण उद्यमियों के विशाल पारिस्थितिकी तंत्र का पोषण भी करता है। कंपनी द्वारा राजस्थान की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिये सखी पहल संचालित है और उपाया ब्रांड के माध्यम से मूल्य श्रृंखला में तकनीकी का उपयोग कर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर सखी महिलाओं द्वारा उत्पादित विभिन्न उत्पादों की बिक्री को संभव किया है।

Related posts:

आरएसएमएम पेनशनर ने निगम /बोर्ड मे भी आरजीएचएस की सीमा बढाने की मांग की

श्रीजी प्रभु की जन्माष्टमी एवं नंद महोत्सव की सेवा में तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा वल्लभ कुल परि...

गोगुन्दा में पेंथर का आतंक

Vedanta Udaipur World Music Festival 2025 kicks off with soulful folk music, bollywood beats, and gl...

कैलाश मानव का 75वां जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया

पूंजीपतियों की पक्षधर मोदी सरकार के खिलाफ जारी रहेगा संघर्ष : डॉ. रेड्डी

कानोड़ मित्र मंडल, उदयपुर द्वारा कानोड़ में 710 स्वेटर वितरित

जिंक इन्कलुजन व सोशल इम्पेक्ट पर बेस्ट एचआर प्रैक्टिसेज के लिए सीआईआई नेशनल एचआर सर्किल कम्पटिशन 202...

जावर क्षेत्र में वन विभाग ने पकड़ा नर पेंथर

मैगनस हॉस्पिटल को नोटिस

हिंदुस्तान जिंक को सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021

TRANSFORMING FARMING WITH MODERN TECHNOLOGY – HINDUSTAN ZINC’S SAMADHAN PROJECT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *