श्रीमाली ओलंपिक – महाराष्ट्र की टीम मराठास ने जीता श्रीमाली वर्ल्डकप, जालौर की टीम अवधूत रही उपविजेता

उदयपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ द्वारा आयोजित श्रीमाली ओलंपिक के क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजेता महाराष्ट्र की टीम श्रीमाली मराठास रही। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसमें श्रीमाली मराठस में जीत हासिल की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिला न्यायाधीश महेंद्र दवे और पूर्व राज्यमंत्री जगदीशराज श्रीमाली ने विजेता टीम में कप्तान धवल त्रिवेदी सहित टीम के खिलाड़ियों को विजेता ट्रॉफी प्रदान की। साथ ही उपविजेता टीम रही अवधूत के कप्तान सुदर्शन व्यास को उपविजेता टॉफी दी गई। इस मौके पर उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया और संघ के विभाग प्रचारक हेमेंद्र श्रीमाली भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने फाइनल मैच में पहुंचे।
श्रीमाली समाज के खेल मंत्री मयंक श्रीमाली ने बताया कि फाइनल मुकाबले में टीम अवधूत ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया और 8 ओवर में 70 रन बनाए। टीम श्रीमाली मराठास ने 71 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 6 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया और 8 विकेट से जीत हासिल की। टीम श्रीमाली मराठास में बेहतरीन बल्लेबाजी कप्तान धवल त्रिवेदी ने की और 41 रन बनाए। जीतने के साथ महाराष्ट्र की टीम मराठास के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया और मैदान में आतिशबाजी हुई।
समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली ने बताया कि श्रीमाली वर्ल्डकप प्रतियोगिता के समापन के साथ की तीन दिवसीय प्रतियोगिता में मेन ऑफ द सीरीज करण दवे, बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट धवल त्रिवेदी, बेस्ट ऑफ द बोलर ऑफ द टूर्नामेंट भूषण दवे, बेस्ट फील्डर ऑफ द टूर्नामेंट राहुल श्रीमाली को ट्रॉफी दी गई। इस मौके पर देशभर से आए सभी खिलाड़ियों को प्रशस्तिपत्र देकर भी सम्मानित किया। अंत में क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले में मेन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को भी टॉफी दी गई।
रविवार को हुए मुकाबले में सबसे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। इसमें विजेता रही चार टीमों में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल टीम श्रीमाली मराठास बनाम टीम विवान श्री के बीच हुआ जिसमें टीम श्रीमाली मराठास ने 8 विकेट से जट हासिल को और पहली फाइनलिस्ट टीम बनी। दूसरा सेमीफाइनल टीम अवधूत और टीम काशी अखाड़ा के बीच हुआ जिसमें टीम अवधूत ने 40 रन से जीत हासिल की और टीम श्रीमाली मराठास और टीम अवधूत के बीच फाइनल मुकाबला हुआ।
तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में देश भर के 12 टीमों के खिलाड़ी शामिल हुए। गुजरात, महाराष्ट्र राजस्थान के कई जिलों से खिलाड़ी शामिल होने उदयपुर पहुंचे थे,। जिन्होंने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी मुकाबले को बेहद रोमांचक बनाया और रोमांचक मुकाबले को देखते हुए समाज के लोगों में भी खासा उत्साह देखा गया। फाइनल मुकाबले में बड़ी तादाद में समाज के लोग मौजूद रहे और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

Related posts:

Hindustan Zinc’s innovative solar plant wins CII’s ‘Best Application & Uses of Renewable Energy’ awa...

श्रीमती पारीक को ग्‍यारह हज़ार रुपये का सहयोग

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर व्यसन मुक्ति की शपथ ली

भारत के भालाफेंक पैरा-एथलीट संदीप चौधरी ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सिटी पैलेस में भेंट की 

‘आवरण’ कार्यशाला आयोजित

दो दिवसीय सम्मान और राष्ट्रीय बाल साहित्यकार समारोह नाथद्वारा में 5 एवं 6 जनवरी को

विभाजन विभीषिका पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ 

राजीविका स्वयं सहायता समूहों का विशाल समूह संबल संवाद कार्यक्रम

हिन्दुस्तान जिंक को खान मंत्रालय द्वारा ‘5 स्टार रेटेड माइंस’का पुरस्कार

डॉ. महेंद्र भानावत को मिलेगा प्रसिद्ध कविश्री काग बापू लोक साहित्य सम्मान

उदयपुर कलक्टर की पहल लाई रंग

Hindustan Zinc kicks off inaugural Vedanta Zinc City Half Marathon-Launches Event Poster and Race Da...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *