जेके ऑर्गेनाइजेशन ने आयोजित किए रक्तदान शिविर

उदयपुर। विगत 138 वर्षो से भारत के प्रसिद्ध औद्योगिक समूह जेके ऑर्गेनाइजेशन ने समूह के पूर्व प्रेसिडेंट स्व. श्री हरिशंकर सिंघानिया की 90वीं जन्म जयन्ती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इन रक्तदान शिविरों का आयोजन समूह के स्वामित्व वाले विभिन्न कार्यालयों और विनिर्माण सुविधाओं में किया गया था। पद्म भूषण प्राप्तकर्ता स्व. श्री हरिशंकर सिंघानिया ने समूह में कई नए उद्यमों को आरंभ करने और एकीकृत करने के साथ ही कई नए उपक्रमों की स्थापना करके जेके संगठन के विस्तार और एकीकरण में सक्रिय रूप से योगदान दिया। रक्तदान अभियान को विशेष रूप से पूर्व लीडर के सम्मान में इस दिन आयोजित किया गया था, जो समूह की विभिन्न सामाजिक पहलों के अलावा समुदाय के लिए हमेशा अधिक करने के लिए तैयार रहा करते थे।


जेके ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन भरतहरि सिंघानिया ने उल्लेख किया कि जेके ऑर्गेनइजेशन एक सदी से भी अधिक समय तक अपने स्थान पर सुदृढता पूर्वक रहा है, जो अब हर किसी के लिए जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, संस्थापकों के विश्वास के साथ समाज को उसका प्रतिफल देने में विश्वास है। स्व. श्री हरिशंकर सिंघानिया की जन्म जयन्ती के अवसर पर, जेकेओ ग्रूप की कंपनियों ने बड़ी संख्या में लोगों की भलाई में योगदान करने की दिशा में एक पहल के रूप में एक रक्त दान अभियान का आयोजन किया। इस मानवीय पहल के लिए जेके ऑर्गेनाइजेशन के 5712 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। रक्तदान से पूर्व शिविर में सभी कार्मिकों का ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, वजन आदि अन्य जांच की गई। इस योगदान के लिए प्रत्येक रक्तदाता कर्मचारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जेके टायर, जेके पेपर, जेके लक्ष्मी सीमेंट, उदयपुर सीमेंट वक्र्स लि., जेके एग्री जेनेटिक्स, जेके फेनर, जेके फूड्स, डेलोप्ट, क्लिनिरक्स, जेके इंश्योरेंस, इंडिका ट्रैवल्स, पीएसआरआई अस्पताल, और जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी सहित जेके ऑर्गेनाइजेशन की सभी समूह कम्पनियों ने इस अभियान में हिस्सा लिया।

Related posts:

हिंदुस्तान जिंक के जावर ग्रुप ऑफ माइंस ने समुदाय में स्वच्छता के लिये जन भागीदारी को प्रोत्साहित किय...

एआईसीसी सदस्य दिनेश खोड़निया आज उदयपुर में

एशियन पेंट्स ने स्टार्ट इंडिया फाउंडेशन के साथ प्रोजेक्ट स्पर्श के जरिए ‘आर्ट’ को बढ़ावा दिया

इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपो 2022, उदयपुर में

नव नियुक्त अधिकारियों का सम्मान

नेक्सस सेलिब्रेशंस ने पेश किया नेक्सस ग्रैब

न्यूज़ 18 के महामंच से L' Aspiration summit का आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आरएनटी मेडिकल काॅलेज को ऑन्कोलॉजी वाहन भेंट

दिव्यांगों संग धूमधाम से मनाया सावन उत्सव

100 दिवसीय कार्य योजना के कार्यों को समय पर पूर्ण कराएं : जिला कलक्टर

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का आगाज़

4 मई को होगा सेंट पॉल्स स्कूल उदयपुर का ग्रैंड एलुमनाई मीट- होम कमिंग 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *