जेके ऑर्गेनाइजेशन ने आयोजित किए रक्तदान शिविर

उदयपुर। विगत 138 वर्षो से भारत के प्रसिद्ध औद्योगिक समूह जेके ऑर्गेनाइजेशन ने समूह के पूर्व प्रेसिडेंट स्व. श्री हरिशंकर सिंघानिया की 90वीं जन्म जयन्ती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इन रक्तदान शिविरों का आयोजन समूह के स्वामित्व वाले विभिन्न कार्यालयों और विनिर्माण सुविधाओं में किया गया था। पद्म भूषण प्राप्तकर्ता स्व. श्री हरिशंकर सिंघानिया ने समूह में कई नए उद्यमों को आरंभ करने और एकीकृत करने के साथ ही कई नए उपक्रमों की स्थापना करके जेके संगठन के विस्तार और एकीकरण में सक्रिय रूप से योगदान दिया। रक्तदान अभियान को विशेष रूप से पूर्व लीडर के सम्मान में इस दिन आयोजित किया गया था, जो समूह की विभिन्न सामाजिक पहलों के अलावा समुदाय के लिए हमेशा अधिक करने के लिए तैयार रहा करते थे।


जेके ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन भरतहरि सिंघानिया ने उल्लेख किया कि जेके ऑर्गेनइजेशन एक सदी से भी अधिक समय तक अपने स्थान पर सुदृढता पूर्वक रहा है, जो अब हर किसी के लिए जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, संस्थापकों के विश्वास के साथ समाज को उसका प्रतिफल देने में विश्वास है। स्व. श्री हरिशंकर सिंघानिया की जन्म जयन्ती के अवसर पर, जेकेओ ग्रूप की कंपनियों ने बड़ी संख्या में लोगों की भलाई में योगदान करने की दिशा में एक पहल के रूप में एक रक्त दान अभियान का आयोजन किया। इस मानवीय पहल के लिए जेके ऑर्गेनाइजेशन के 5712 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। रक्तदान से पूर्व शिविर में सभी कार्मिकों का ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, वजन आदि अन्य जांच की गई। इस योगदान के लिए प्रत्येक रक्तदाता कर्मचारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जेके टायर, जेके पेपर, जेके लक्ष्मी सीमेंट, उदयपुर सीमेंट वक्र्स लि., जेके एग्री जेनेटिक्स, जेके फेनर, जेके फूड्स, डेलोप्ट, क्लिनिरक्स, जेके इंश्योरेंस, इंडिका ट्रैवल्स, पीएसआरआई अस्पताल, और जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी सहित जेके ऑर्गेनाइजेशन की सभी समूह कम्पनियों ने इस अभियान में हिस्सा लिया।

Related posts:

प्रदेश में धरोहर संरक्षण के लिए हिन्दुस्तान जिंक एवं राजस्थान धरोहर प्राधिकरण ने किया 85 करोड़ का एमओ...

बुजुर्ग बोझ नहीं हमारी संपत्ति है : रामनाथ कोविन्द

नए साल की धमाल, से दूर सनातन संस्कृति का कमाल

LG Launches With New Wi-Fi Convertible Side-by-Side Refrigerator

‘धरती करे पुकार’ की प्रस्तुति पर बच्चे सम्मानित

रामदेव खाद्य उत्पाद ने अपने खुदरा विक्रेताओं के लिए डबल धमाके की घोषणा की

Mountain Dew Latest Summer Campaign with Hrithik Roshan

शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए 26वें भामाशाह पुरस्कार में हिन्दुस्तान जिंक को 7 पुरस्कार

श्रीमाली समाज मेवाड का श्रीमाली ओलंपिक आज से, क्रिकेट वल्र्ड कप में देशभर से 12 टीमें मैदान में

मुनिद्वय द्वारा डॉ. भानावत की कुशलक्षेम

कल से शुरू हो रहा वेदांता उदयपुर संगीत महोत्सव अपने 6वें संस्करण के लिए एक इलेक्ट्रिक लाइनअप के साथ ...

दीपोत्सव के स्वागत में सजी झीलों की नगरी