जेके टायर के पहली तिमाही की आय में 130 प्रतिशत की वृद्धि

उदयपुर भारतीय टायर उद्योग की प्रमुख जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड (जेकेटायर) ने वित्तीय वर्ष 2021-21 की पहली तिमाही के दौरान शानदार परिणाम पेश करते हुऐ 2618 करोड़ रूपये की शुद्ध आय पर कर पश्चात 44 करोड़ रूपये का लाभ दर्शाया है। कम्पनी द्वारा अर्जित 2618 करोड़ रूपये की आय 130 प्रतिशत ज्यादा है। वर्ष दर वर्ष पर एबिडिटा भी महत्वपूर्ण वृद्वि के साथ 289 करोड़ रूपये के हो गये। उक्त तिमाही में कर पूर्व लाभ 75 करोड़ रूपये का एवं कर पश्चात लाभ 44 करोड़ रूपये का रहा है।

परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुऐ अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा कि महामारी और लॉकडाउन के चलते इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की शुरूआत नरम रही। जिसके चलते मांग भी प्रभावित हुयी। बाजार की इन चुनौतियों के बावजूद हमने आय एवं लाभप्रदता में उत्साहजनक विकास दर हासिल की। बढ़ती इनपुट लागत के चलते परिचालन मार्जिन प्रभावित हुऐ। बहरहाल हम उत्पाद श्रेणियों में बढ़ोतरी की उचित कीमत ले रहे है। कम्पनी निरन्तर रिप्लेसमेंट एवं निर्यात बिक्री को भी लक्षित कर रही है। इसी दौरान ओईएम के साथ हमनें संबंधो को आगे बढाया एवं उन्हें मजबूत किया।

उन्होने कहा कि हम उम्मीद करते है कि बाजार में सुधार होगा। उच्च स्तर पर आय एवं आर्थिक गतिविधियों में तेजी से सुधार के चलते रिप्लेसमेंट एवं ओईएम दोनो क्षेत्रो में बिक्री में सुधार की आशा है। जिसके चलते हम उद्योग में भी स्वस्थय विकास के प्रति आशान्वित है।

डॉ. सिंघानिया ने आगे कहा कि कम्पनी अपने कर्मचारियों व्यापारिक भागीदारों एवं समाज की भलाई एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इस दिशा में हमनें उन कर्मचारियों के परिवारों के लिये जेके केयर्स कार्यक्रम शुरू किया है जिन्होने महामारी के दौरान अपनी जान गंवा दी। सहायता के इस कार्यक्रम में वित्तीय, शैक्षणिक एवं स्वास्थय बीमा शामिल है।

Related posts:

Legrandorganizes India’s first Electrician Job Fair in Udaipur

HDFC Bank net profit up 17.6 percent

हिन्दुस्तान जिंक को मिला पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2021

पिम्स हॉस्पिटल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजाराम शर्मा सम्मानित

जिंक वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम के तहत् 118 अधिकारियों को उच्च शिक्षा का अवसर

HDFC Bank wins 3 prestigious awards at Asiamoney Best Bank Awards

हिताची ने एयर कंडीशनर बाजार के लिए बनाई महत्वाकांक्षी योजनाएं

हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ मिश्रा अंतरराष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन के पहले भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत

ZINC FOOTBALL ACADEMY ENDS 2020 ON A WINNING NOTE, CLAIMS FUTSAL CHAMPIONSHIP IN JAIPUR

केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन का उदयपुर दौरा

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : जीआर क्रिकेट एकेडमी व लिबर्टी ने जीते मुकाबले

जल संचयन हेतु ‘कैच द रेन’ अभियान देशभर में जन आंदोलन का रूप लेने लगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *