जेके टायर ने सवारी कार रेडियल टायर के लिए बानमोर संयंत्र के तीसरे चरण का किया उद्घाटन

उदयपुर : भारतीय टायर उद्योग की प्रमुख कंपनी और रेडियल टायर खंड में अग्रणी, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आज मध्य प्रदेश के बानमोर में स्थित अपने अत्याधुनिक सवारी कार रेडियल (पीसीआर) विनिर्माण संयंत्र में क्षमता विस्तार और आधुनिकीकरण के तीसरे चरण (फेज़-3) का उद्घाटन किया।

नए आधुनिक विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन भारत की अग्रणी वाहन निर्माता, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी, श्री हिसाशी ताकेउची ने जेके टायर के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, डॉ. रघुपति सिंघानिया और प्रबंध निदेशक, श्री अंशुमान सिंघानिया के साथ-साथ मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) की नेतृत्व टीम की उपस्थिति में किया।

बानमोर संयंत्र में जेके टायर की अलग-अलग चरण में ₹1,000 करोड़ से अधिक के निवेश की रणनीति के अंग के रूप में फेज-3 के चालू होने के साथ, संयंत्र की उत्पादन क्षमता बढ़कर 30,000 सवारी कार रेडियल टायर प्रति दिन हो गई है, जो सालाना लगभग 10.5 मिलियन (1.05 करोड़) टायर के बराबर है। इस उपलब्धि से घरेलू विनिर्माण और भारत के विस्तृत होते सवारी वाहन परितंत्र के प्रति कंपनी की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता ज़ाहिर होती है।

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा, “हमारे बानमोर संयंत्र में श्री हिसाशी ताकेउची सान द्वारा फेज-3 का उद्घाटन, भारत के विनिर्माण परितंत्र को मज़बूत करने और देश के वाहन क्षेत्र के विकास की संभावना का समर्थन करने के प्रति जेके टायर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। गौरतलब है कि देश में वाहनों की मांग बढ़ रही है, ऐसे में हमारा ध्यान लगातार क्षमता बढ़ाने, आधुनिकीकरण और टेक्नोलॉजी-आधारित नवोन्मेष पर बना हुआ है। बानमोर हमारी सवारी कार रेडियल यात्रा का आधार रहा है, और यह विस्तार ओईएम और उपभोक्ताओं को उच्च-गुणवत्ता वाले, वहनीय और भविष्य के लिए तैयार उत्पादों के साथ सेवा प्रदान करने की हमारी क्षमता बढ़ाएगा, साथ ही मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन में भी योगदान देता है।” 

कंपनी का बानमोर संयंत्र क्षेत्रीय औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार पैदा कर रहा है और स्थानीय आर्थिक विकास में योगदान दे रहा है। यह संयंत्र वहनीयता पर विशेष ध्यान देता है, ऊर्जा-दक्ष प्रक्रिया और ज़िम्मेदार विनिर्माण के तरीकों को अपनाता है जो जेके टायर की व्यापक पर्यावरणीय और सामाजिक प्रतिबद्धताओं के अनुरूप हैं। बानमोर संयंत्र ने पिछले कुछ साल में, क्षेत्र में सामुदायिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसमें स्वास्थ्य सेवा, वयस्क साक्षरता, आजीविका सुधार, ग्रामीण विकास और स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने जैसी पहलें शामिल हैं। इससे क्षेत्र के आस-पास के समुदायों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।

Related posts:

बिग बाजार उदयपुर लाया दो घंटे में होम डिलीवरी का ऑफर

राज्य सरकार नारी शक्ति के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Hi-Tech Pipes Secures INR 105 Cr. Worth Order From Renewable Energy Sector

Udaipur Business Woman launches Charitable Foundation providing access to Education and Basic Essent...

रक्तदान शिविर  में  272 यूनिट  रक्त का संग्रहित

Navrachana University’s Khoj Winter School exhibition inaugurated

ANIL AGARWAL FOUNDATIONPLEDGES INR 5,000 CR FOR RURAL INDIA

अरुण मिश्रा सीआईआई राजस्थान के नए अध्यक्ष और संजय अग्रवाल ने उपाध्यक्ष का पदभार संभाला

Dr. Dipak Limbachiya conducts world’s first declared hands-on training in endometriosis surgery

गीतांजली की कैंसर विशेषज्ञ डॉ. रेणु मिश्रा इंडियन मायलोमा कांग्रेस 2023 में आमंत्रित

स्वावलंबन संकल्प - मेगा अभियान के 16 वेबिनार पूरे

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री पहुंचे फ्लिक्‍सबस मुख्‍यालय, निवेश, नौकरियों और बस ऑपरेटर्स के डिजिटल सशक्...