इंडियाफस्र्ट लाईफ लांग गारंटीड इंकम प्लान लॉन्च

उदयपुर। इंडियाफस्र्ट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लि. (इंडियाफस्र्ट लाईफ) ने इंडियाफस्र्ट लाईफ लांग गारंटीड इंकम प्लान लॉन्च की घोषणा की। यह विशिष्ट प्लान वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने और परिवार को जीवन की अनिश्चितताओं से सुरक्षा देने के लिए गारंटीड आय प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। सरल और गारंटीड समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से यह ग्राहक केंद्रित सुरक्षा प्लान स्थिर रिटर्न देता है, ताकि जोखिम को कम से कम कर वित्तीय उद्देश्य पूरे हो सकें।
रुषभ गांधी, डिप्टी सीईओ, इंडियाफस्र्ट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लि. ने कहा कि ऐसा उत्पाद खरीदना सदैव बहुत रोमांचक होता है, जो आजीवन की गारंटी देता हो। इस प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए और हमारे ‘कस्टमरफस्र्ट’ सिद्धांत के साथ, हम इंडिया फस्र्ट लाईफ लांग गारंटीड इंकम प्लान प्रस्तुत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह एश्योर्ड व्यक्ति को 99 वर्ष की आयु तक टैक्स-फ्री आय की गारंटी देता है। यह मल्टी-जनरेशन प्लान 59 वर्ष के लंबे समय तक गारंटीड रिटर्न देता है, ताकि आप अपनी व अपने प्रियजनों की देखभाल कर सकें।
पुरुषोत्तम, चीफ जनरल मैनेजर-रिटेल लायबिलिटीज़, वैल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस, मार्केटिंग, एनआरआई बिजऩेस एवं कैपिटल मार्केट डिवीजऩ, बैंक ऑफ बड़ोदा ने कहा कि इंडियाफस्र्ट लाईफ प्रमाणित उत्पाद पेश करने में सबसे अग्रणी है और लाईफ लाग गारंटीड इंकम प्लान ऐसा उत्पाद है, जो आजीवन एवं उसके बाद भी टैक्स-फ्री गारंटीड नियमित आय प्रदान करता है। यह प्लान अनेक सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करता है, जो दीर्घकाल तक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करती हैं। इंकम बेनेफिट अवधि के अंत में गारंटीड आजीवन आय एवं पूरे प्रीमियम की वापसी के भरोसे के साथ, इंडियाफस्र्ट लाईफ लाँग गारंटीड इंकम प्लान दो राईडर विकल्पों-इंडियाफस्र्ट टर्म राईडर और लाईफवेवर प्रीमियम राईडर के साथ प्रोटेक्शन कवरेज बढ़ा देता है। यह प्लान प्रीमियम का भुगतान चूक जाने के बाद भी निरंतर लाईफ कवर सुनिश्चित करता है। इंडियाफस्र्ट लाईफ 42 जरूरत पर आधारित प्रस्तुतियों (उत्पाद व राईडर) की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। कंपनी देश में 98 फीसदी पिनकोड्स में ग्राहकों को सेवाएं देती है।

Related posts:

जेके टायर ने हुंडई मोटर इंडिया के साथ अपनी ओईएम साझेदारी को और मजबूत किया

हिन्दुस्तान जिंक स्थापित करेगा 100 बेड का एयरकंडीशन अत्याधुनिक कोविड फील्ड हाॅस्पीटल

जेके टायर के पहली तिमाही की आय में 130 प्रतिशत की वृद्धि

Tropicana launches its new Summer Campaign

एयरपे द्वारा संचालित राजस्थान सरकार की ई-गवर्नेंस परियोजना ने 15 लाख से ज्यादा लेनदेन का माइलस्टोन प...

अमेजन ने की प्राइम डे 2020 की घोषणा

लेग्रांड कम्पनी द्वारा उदयपुर में देश का पहला इलेक्ट्रीशियन जॉब फेयर

जेके टायर की बिक्री व लाभ में जबरदस्त वृद्धि

उदयपुर के रास्ते, गलियां, महल बेमिसाल : माधुरी दीक्षित

John Hopkins-CCP with support from Bernard van Leer Foundation conclude training for Social and Beha...

माउंटेन ड्यू आईस भारत में लॉन्च

Marwadi University; home to 10,700 students opens admissions for academic year 2022-23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *