उदयपुर। आम जन को राहत पहुचाने के उदेश्य से 8 से 12 फरवरी तक पारस जे.के. हॉस्पिटल में पेट, आंत, लिवर व गुर्दा रोग परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है।
पारस जे. के. हॉस्पिटल के डायरेक्टर विश्वजीत कुमार ने बताया कि शिविर में गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष सोनी, डॉ. नीरज निराला तथा पेट, आंत व लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव शर्मा प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक मरीजों को परामर्श देंगे। परामर्श पर 50 प्रतिशत व उनके द्वारा लिखित जांचों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। विश्वजीत कुमार ने कहा कि पारस जे. के. हॉस्पिटल अपने सामाजिक सरोकार के कार्यों में सदैव आगे रहता है। इसी क्रम में इस शिविर का आयोजन किया गया है।