फ्लिपकार्ट और पेटीएम में गठबंधन

उदयपुर। आगामी त्योहारों से जुड़ी खरीददारी के बदले कई आकर्षक ऑफर और लाभ प्रदान करने के लिए फ्लिपकार्ट ने पेटीएम के साथ गठबंधन किया है। शॉपिंग के बदले ग्राहक अपने पेटीएम वॉलेट और पेटीएम यूपीआई से भुगतान कर सकते हैं। भुगतान के लिए पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल कर ग्राहक फ्लैश सेल्स तथा लिमिटेड स्टॉक्स से नहीं चूकेंगे। पेटीएम वॉलेट से भुगतान पर तत्काल कैशबैक की सुविधा भी मिलेगी।
रंजीत बोयनपल्ली, हैड फिनटैक एंड पेमेंट्स ग्रुप, फ्लिपकार्ट ने कहा कि पेटीएम के साथ गठबंधन, ग्राहकों के लिए डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन उपलब्ध कराने तथा सभी के लिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा साकार करने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है। त्योहारी सीजऩ के दौरान, देशभर में लाखों पेटीएम यूज़र्स फ्लिपकार्ट पर अपने वॉलेट तथा यूपीआई का इस्तेामाल कर सकते हैं। इस कदम से ग्राहक आगामी द बिग बिलियन डेज़ में फ्लैश सेल्स के दौरान, इंडोर रहते हुए सुरक्षित पेमेंट विकल्पों की मदद से भुगतान कर सकेंगे। मधुर देवड़ा, प्रेसीडेंट पेटीएम ने कहा कि यह देखना वाकई सुखद है कि टैक्नोलॉजी आधारित दो बड़ी कंपनियां ग्राहकों को खरीददारी और भुगतान का सुविधाजनक अनुभव प्रदान कर रही हैं। फ्लिपकार्ट ने भारत में ई-कॉमर्स के मोर्चे पर क्रांति की है और अब हम मिलकर कैश ऑन डिलीवरी की जगह पेटीएम वॉलेट तथा पेटीएम बैंक एकाउंट से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देंगे। हमारा उद्देश्य लाखों भारतीयों को इनोवेटिव सॉल्यूशंस से सशक्त बनाना है जो आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पेटीएम डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम में पुरोधा है और हमारे प्रयासों का असर देश के छोटे शहरों एवं नगरों में भी दिखायी देने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *