जेके टायर की बिक्री व लाभ में जबरदस्त वृद्धि

उदयपुर। टायर उद्योग के क्षेत्र में देश की अग्रणी कम्पनी जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड (जेके टायर) ने चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही के लिये शानदार वित्तीय परिणाम पेश किये है। इस दौरान कम्पनी की समन्वित बिक्री 26 प्रतिशत बढक़र 2776 करोड़ रूपये की हो गई, जो कि अब तक की किसी भी तिमाही में सर्वश्रेष्ठ है। गत वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले में कम्पनी का ईबीआईटीडीए दुगना हो कर 507 करोड़ रूपये एवं कर पूर्व लाभ (पीबीटी) कई गुणा बढ़ोत्तरी के साथ 343 करोड़ रूपये का हो गया। एकल आधार पर समन्वित बिक्री 1851 करोड़ रूपये की, ईबीआईटीडीए 312 करोड़ रूपये के एवं कर पूर्व लाभ (पीबीटी) 196 करोड़ रूपये के रहे।
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा कि जेके टायर नेे तीसरी तिमाही में बिक्री व लाभप्रदता की दृष्टि से शानदार प्रदर्शन किया है। यह सब पैसेंजर, कामर्शियल के साथ साथ फार्म टायर्स में बढ़ती मांग के कारण संभव हो पाया है। संचालन क्षमताओं के सुधार पर निरन्तर ध्यान एवं ब्याज लागत में कमी के चलते लाभप्रदता में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। डॉ. सिंघानिया ने कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान देश में स्थित जेके टायर के सभी 9 संयंत्रों ने करीब करीब 96 प्रतिशत क्षमता पर काम किया। यह एक संतोष का विषय है कुछ संयंत्रों ने निश्चित लोबल बेंचमार्क आपरेटिंग पैरामीटर्स को भी हासिल किया। जेके टायर की एक सहयोगी इकाई केवेन्डिश इण्डस्ट्रीज लि. ने भी 2020-21 की तीसरी तिमाही में शानदार परिणाम पेश किये है। इसके तीनों संयंत्रों की क्षमता का उपयोग भी लगभग 95 प्रतिशत रहा है। उक्त तिमाही में केवेन्डिश ने 788 करोड़ रूपये की बिक्री पर अभी तक का सर्वोच्च 92 करोड़ रूपये का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) अर्जित किया है। इसके अलावा मैक्सिको स्थित कम्पनी की सहयोगी इकाई जेके टोरनेल बिक्री एवं लाभ प्रदता में सुधार के साथ उसका बेहतर प्रदर्शन जारी है। आने वाले समय में भी कम्पनी बिक्री एवं लाभप्रदता को और बेहतर करने को आशान्वित है।

Related posts:

फेस्टिव ट्रीट्स 1000+ऑफर के साथ लॉन्च
Indian mutual fund industry has the potential to grow exponentially : Deepak S. Parekh
Hindustan Zinc Creates Awareness On National Girl Child Day
हिंदुस्तान जिंक छठे सीएसआर हैल्थ इम्पेक्ट अवार्ड 2022 से सम्मानित
एचडीएफसी बैंक को सेकेंडरी मार्केट में अस्बा की सुविधा के लिए सेबी की मंजूरी
इन्दिरा आईवीएफ ने पार किया 75000 सफल आईवीएफ प्रेगनेंसीज़ का आंकड़ा
ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पुनरुत्थान की वजह से राजस्थान में बढ़ेगा ग्रामीण आवास
समुदाय कल्याण वेदांता केयर्स की प्रमुखता में, वित्तवर्ष 2021 में सीएसआर पर 331 करोड़ का खर्च
आईआईटी मद्रास ने एडवांस जिंक-एयर बैटरी तकनीक विकसित करने के लिए हिंदुस्तान जिंक से किया एमओयू
This festive season, Flipkart and Paytm partner to provide a cracking offer to customers
Upamanyu Chatterjee’s book Lorenzo Searches for the Meaning of Life wins the 7th JCB Prize for Liter...
Zinc Kaushal Kendra Helping India’s Youth toPrepare for a Brighter Tomorrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *