कटारिया ने दिलाई जेएसजी अर्हम् की कार्यकारिणी को शपथ

उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप अर्हम् की नवीन कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह रानी रोड़ स्थित रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया थे। अध्यक्षता भाजपा कॉपरेटिव के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर ने की। विशिष्ट अतिथि मेवाड़ रीजन के चेयरमेन मोहन बोहरा एवं फेडरेशन उपाध्यक्ष आर.सी. मेहता थे। संस्थापक अध्यक्ष आलोक पगारिया ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष लादुलाल मेड़तवाल, उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंघवी, सचिव प्रकाश सुराणा, सहसचिव रमेश डागलिया व कोषाध्यक्ष भगवती सुराणा सहित 11 कार्यकारिणी सदस्यों को कटारिया ने शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कटारिया ने जे.एस.जी. को जैन समाज का विश्व का सबसे बड़ा जैन संगठन बनने पर बधाई दी और वर्ष में एक बार जैन समाज के बच्चों के लिए संस्कारवर्धक प्रतियोगिता आयोजित करने का आह्वान किया। विशेषकर आने वाली पीढ़ी में कैसे जैन संस्कारों का बीजारोपण हो, उस पर जैन सोश्यल ग्रुप को विशेष कार्य करने की प्रेरणा दी। मेवाड़ रीजन के चेयरमेेेेेेेन मोहन बोहरा, फेडरेशन उपाध्यक्ष आर. सी. मेहता व समारोह अध्यक्ष प्रमोद सामर ने सोश्यल ग्रुप द्वारा संचालित बंधुत्व से प्रेम, बन्धुत्व से सेवा की गतिविधियों की सराहना की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष लादुलाल मेड़तवाल ने अपने कार्यकाल मंे एक सरकारी विद्यालय को गोद लेकर उसे पूर्ण विकसित व आधुनिक संसाधनों से विकसित करने का भरोसा दिलाया।
प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष अर्जुन खोखावत ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव अभिषेक पोखरना ने ग्र्रुप द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। रश्मि पगारिया, कान्ता खिमावत, कविता खिमावत के मंगलाचरण से प्रारम्भ समारोह में बजरंग शामसुखा व कमल नाहटा के समूह ने भक्ति गीतों से समां बंाध दिया। आभार कोषाध्यक्ष भगवती सुराणा ने व संचालन राजेन्द्र सेन ने किया।
कार्यक्रम में जीतो चेयरमेन, राज सुराणा इन्टरनेशनल डायरेक्टर, आर.एल. जोधावत, हिमांशु मेहता, रीजन सचिव सुभाष मेहता, उपाध्यक्ष जितेन्द्र हरकावत, जोन कार्डिनेटर हेमन्त ओस्तवाल गजेन्द्र जोधावत, कविता बोहरा सहित जैन समाज के विभिन्न संगठनों के गणमान्य पदाधिकारी व समाजजन उपस्थित थे।

Related posts:

‘राजस्थान में वाणिज्य शिक्षा: चुनौतियाँ एवं सम्भावना’ विषय पर राज्यस्तरीय सेमिनार आज

साधु ने कोरोना के नाम अपनी सारी दौलत कर खरीदा जरूरतमंदों के लिए राशन

तृतीय नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट की कमेटियां गठित

डॉ. भगवानदास राय प्रेसिडेन्ट चुने गए

नारायण सेवा ने 8 हजार स्वेटर और 7 हजार कम्बल बांटे

कल्याणसिंह शक्तावत पुनः महामंत्री चुने गये

साध्वीश्री हेमवतीजी मा.सा. को श्रद्धा सुमन अर्पित

दीपावली पर पामणों की अगवानी में दुल्हन सी सजेगी झीलों की नगरी

नारायण सेवा ने किया नवनियुक्त अधिकारियों का स्वागत

पिम्स मेवाड़ कप का पहला सुपर ओवर, मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने जीता

आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी का विस्तार

युवाशक्ति महाराणा सांगा से प्रेरणा लेकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने बच सकती है : लक्ष्यराजसिंह मेवाड़