राजस्थान विद्यापीठ में हिन्दी दिवस पर संगोष्ठी

हिन्दी भाषा में है अद्भुत व अद्वितिय क्षमता : प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से हिन्दी दिवस पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि हिन्दी की ताकत इसी से समझी जा सकती है कि आज मल्टीनेशनल कम्पनिया किस कदर हिन्दी का इस्तेमाल कर रही है। डिस्कवरी चेनल तथा नेशनल ज्योग्राफिक चैनल की डबिंग भी हिन्दी में प्रसारित की जा रही है। वर्ल्ड लैग्वेज डेटा बेस के 22वें संस्करण इथोनोलॉज में दुनियाभर की 20 सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में छह भारतीय भाषाए है जिनमें हिन्दी तीसरे स्थान पर है।

हिन्दी हमारी राजभाषा है और हमें इसका सम्मान करने के साथ साथ इसका मूल्य भी समझना होगा। आज आवश्यकता इस बात की है कि हिन्दी को हम राष्ट्रभाषा के रूप में प्रयोग में लाये। इसके लिए शासन प्रणाली, न्याय व्यवस्था तथा उच्च शिक्षा में इसे अपनाया जाये। आज देश में हिन्दी के प्रति पुनर्जागरण की एक चेतना धीरे धीरे पैदा हो रही है राष्ट्रीय शिक्षा नीति में जो प्रावधान किये गये है उसके लागू होने के बाद हमें परिणाम दिखने लगेगे। इस नीति में सबसे महत्वपूर्ण परिवर्तन यह किया गया है कि अब प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दी जायेगी।

प्रारंभ में प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी की जानकारी दी।  डॉ. रचना राठौड,, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. अमि राठौड, डॉ. हरीश चौबीसा, डॉ. सुनिमा मुर्डिया, डॉ. हरीश मेनारिया, डॉ गुणबाला आमेटा डॉ. पुनित पण्ड्या, डॉ. रोहित कुमावत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। डॉ. अमित दवे ने संचालन जबकि आभार डॉ. रचना राठौड ने दिया। विद्यापीठ के माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की ओर से आयोजित परिचर्चा में प्रो. मलय पानेरी, अधिष्ठाता प्रो. सुमन पामेचा, डॉ. ममता पानेरी, डॉ.  राजेश शर्मा ने विचार व्यक्त किए।  

Related posts:

उपमुख्यमंत्री ने कनेरा में किया महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण

महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन ने मनाया विश्व विरासत दिवस

उदयपुर में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

Hindustan Zinc Reduces Freshwater Use by 28%, Saving 71 Billion Litres in a Decade

उदयपुर होम शेफ़्स चैम्पीयन्शिप के विजेता सम्मानित

प्रधानमंत्री की मंशा और मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता ने बदली किसानों की किस्मत

जयपुर टैंकर ब्लास्ट - एक जली बस उदयपुर की

पेसिफिक महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 संपन्न

अरुण मिश्रा हिन्दुस्तान जि़ंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

सरकार ने मावली में मदरसे को आवंटित जमीन निरस्त की

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक़ देबारी में सखी उत्सव आयोजित

लेकसिटी के मॉडल स्कूल के रूप में विकसित हो रहा है बेदला गाँव का बालिका स्कूल