उदयपुर। जेएसजी इंटरनेशनल के मेवाड़ मारवाड़ रीजन के ग्रुप जेएसजी जॉय के अंतर्गत महिला शाखा संगिनी का गठन एवं शुभारम्भ किया गया। ग्रुप अध्यक्ष श्रीमती रानू भाणावत एवं सचिव श्रीमती सोनल पगारिया को मनोनीत किया गया। जॉय संगिनी के बोर्ड में उपाध्यक्ष मुक्ति कोठारी, कोषाध्यक्ष मनीषा अलावत, सहसचिव सुनीता भानावत को बनाया। बोर्ड सदस्य के रूप में ममता जैन, रेखा चोर्डिया, बिंदु अलावत और आंचल सरिया को लिया गया।
ग्रुप की स्थापना का उद्देश्य बंधुत्व एवं जैन संस्कार को बढ़ाना और समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम करना है जिससे आपकी प्रेम एवं सामंजस्य और बढ़े। जेएसजी जॉय के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. स्नेहदीप भाणावत ने जॉय महिला संगिनी के गठन पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की है। जेएसजी मेवाड़ मारवाड़ रीजन के अध्यक्ष अनिल नाहर ने ग्रुप को जैन कार्यक्रम आयोजित करने और भागीदारी निभाने की बात कही है। संयोजन मनीषा अलावत ने किया। सचिव सोनल पगारिया में धन्यवाद ज्ञापित किया।