उदयपुर की महेश्वरी ने आईएसएसएफ शॉटगन क्वालिफिकेशन में जीता सिल्वर

ओलिंपिक में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
उदयपुर।
शहर की महेश्वरी चौहान ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने कतर की राजधानी दोहा में आईएसएसएफ शॉटगन ओलिंपिक क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप में महिलाओं की स्कीट शूटिंग में सिल्वर जीता है। माहेश्वरी शूटिंग में भारत की तरफ से 21वीं शूटर होंगी तो स्किट इवेंट में देश की दूसरी महिला खिलाड़ी होंगी।

इसके साथ ही भारत के लिए 2024 में पेरिस में होने वाले ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया और स्कीट इवेंट का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ा है। दोहा मीट पेरिस 2024 ओलिंपिक के लिए अंतिम शॉटगान क्वालीफाइंग इवेंट है। प्रत्येक व्यक्तिगत स्पर्धा में शीर्ष दो निशानेबाजों (एक देश से एक) को ओलिंपिक का कोटा हासिल होता है। महेश्वरी को दोहा में महिलाओं की स्किट इवेंट में रजत और चिली की फ्रांसिस्का क्रोवेटों चाडिड को गोल्ड मेडल मिला है।
उल्लेखनीय है कि महेश्वरी इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं। महेश्ववरी की शादी उदयपुर के राघवेंद्रसिंह राठौड़ के छोटे बेटे अधिराजसिंह के साथ हुई है।

Related posts:

प्रशांत अग्रवाल ‘सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

भारत की विविधता में एकता का साक्षी बना ‘आदि महोत्सव 2022 कोटड़ा’

हिंदुस्तान जिंक द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूकता सत्र एवं गतिविधियां आयोजित

एचडीएफसी बैंक ने प्रतिबंध हटने के बाद 4 लाख से अधिक कार्ड जारी किए

विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन

टिकिट मांगने का हक सभी को : खराड़ी

नारायण सेवा ने मनाया संस्थापक दिवस

BSL Ltd commissions ₹150 crore state-of-the-art Cotton Spinning Unit in Bhilwara

एसपी भुवन भूषण यादव ने किया ट्राफी का अनावरण

अणुव्रत अमृत महोत्सव पर इको फ्रेंडली फेस्टिवल कार्यक्रम आयोजित

हम हैं भारत के भाग्य विधाता

इंदिरा आईवीएफ ने किया अंतर्राष्ट्रीय प्रजनन बाजार में प्रवेश