भारत की राष्ट्रीय टीम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जिंक फुटबॉल : कल्याण चौबे

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के शीर्ष गणमान्य व्यक्तियों के साथ जिंक फुटबॉल अकादमी का किया अवलोकन
उदयपुर।
फुटबॉल के विकास के लिये हिन्दुस्तान जिंक अविश्वसनीय कार्य हर रहा है। जिंक फुटबॉल अकादमी में बुनियादी सुविधाएं सराहनीय हैं। यह बात अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष, कल्याण चौबे ने उदयपुर में हिन्दुस्तान जिंक की जिंक फुटबॉल अकादमी के अवलोकन के दौरान कही। इस दौरान उनके साथ राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के शीर्ष पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति साथ थे ।


पूर्व भारतीय फुटबॉलर, चौबे, ने कहा कि जिंक फुटबॉल न केवल राजस्थान फुटबॉल के विकास में सहायक होगा बल्कि राष्ट्रीय टीम में भी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाएगा। उन्होंने कहा कि अकादमी से राष्ट्रीय अंडर -17 टीम के लिए दो खिलाडिय़ों का चयन गौरव की बात है और मुझे यकीन है कि यहां के खिलाडिय़ों के प्रतिभा और जुनून से आने वाले समय में इन्हें और कामयाबी हांसिल होगी। चौबे ने जिंक फुटबॉल के खिलाडिय़ों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र में भाग लिया और जावर में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने जिंक फुटबॉल अकादमी को महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए एक निश्चित रोडमैप के महत्व पर जोर दिया और भारतीय फुटबॉल के प्रति सकारात्मक योगदान देने के लिए हिंदुस्तान जिंक के समर्पण को अनुकरणीय बताया।
इस अवसर पर दिलीपसिंह शेखावत, सचिव, राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन, शकील अहमद, सचिव, उदयपुर जिला फुटबॉल संघ और कैलाश चंद्र खटीक, सचिव, भीलवाड़ा जिला फुटबॉल संघ के साथ-साथ हिन्दुस्तान जिंक के उप प्रमुख सीएसआर, विशाल अग्रवाल, जावर माइंस के लोकेशनह हेड राममुरारी, दीपक गखरेजा, हेड एचआर, जावर माइंस मजदूर संघ के अध्यक्ष लालूराम मीणा उपस्थित थे।
हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा कि भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष का जिंक फुटबॉल अकादमी का प्रोत्साहन हमारे लिये गौरव की बात है। खेल के लिए उनकी दृष्टि और पहल निश्चित रूप से भारतीय फुटबॉल को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। विगत कुछ वर्षों में, हिंदुस्तान जिंक, जिंक फुटबॉल के माध्यम से एक मजबूत बुनियादी स्तर की फुटबॉल संरचना विकसित कर रहा है। राजस्थान में, खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र में फुटबॉल प्रतिभाओं को विश्व के सबसे लोकप्रिय खेल हेतु सुविधाएं और मंच प्रदान करना हमारा प्रयास है।
सभी अतिथियों ने इस दौरान जिंक फुटबॉल टीम के खिलाडिय़ों को हैदराबाद में हीरो अंडर-17 यूथ कप के नॉकआउट मैच के लिये अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

Related posts:

लोकजन सेवा संस्थान ने मनाया 73वां भारत स्काउट गाईड स्थापना दिवस

नारायण सेवा संस्थान में 22 को होगा उत्सव

जार द्वारा पत्रकारों को हेलमेट वितरित

राजस्थान सरकार के मंत्रियों का नारायण सेवा ने किया सम्मान

संभाग के पारिवारिक पेंशनर्स के लिए दिशा-निर्देश जारी

नारायण सेवा ने केन्या में 13 सौ से अधिक दिव्यांगों को पहुंचाई सेवा

Hindustan Zinc’s Integrated Annual Report ranks among top 3 Indian Integrated Reports at LACP Spotli...

वीआईएफ़टी में कवि सम्मेलन आयोजित

WOBBLE DISPLAYS MAKES HISTORY WITH INDIA'S BIGGEST EVER TELEVISION: THE WOBBLE MAXIMUS SERIES 116.5-...

Hindustan Zinc reinforces its commitment towards safe and healthy communities

लैंड रोवर ने भारत में यात्रा के अनूठे अनुभवों, डिफेंडर जर्नीज़ को पेश किया

हिन्दुस्तान जिंक की जावर माइंस को एपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ फाउंडेशन फॉर एनर्जी एफिशिएंसी प्लेटिनम अवा...