‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज के लिए कन्हैयालाल की पत्नी ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

उदयपुर : ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म की रिलीज पर दिल्ली हाईकोर्ट से रोक लगने के बाद कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जशोदा ने पत्र में लिखा कि मुस्लिम संगठनों और उनके वकील कपिल सिब्बल ने अदालत में फिल्म को रुकवा दिया है। मैंने खुद फिल्म देखी है, यह तो उनकी हत्या की कहानी है, इसमें कुछ गलत नहीं है। तीन साल पहले उन्हें मार दिया और अब वकील कह रहे हैं कि जो हुआ उसे फिल्म में दिखा भी नहीं सकते। बच्चे बता रहे हैं कि फिल्म पर अब मोदी सरकार फैसला करेगी। आपको तो पता ही है कि हमारे साथ कितना गलत हुआ और अब उल्टा वही लोग कोर्ट में जा रहे हैं जिन्होंने इनको मारा।
जशोदा ने प्रधानमंत्री से फिल्म रिलीज कराने का आग्रह करते हुए लिखा कि इससे पूरी दुनिया को सच्चाई पता चल सकेगी। इसके अलावा उन्होंने अपने दोनों बच्चों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है।
गौरतलब है कि कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर  दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी। फिल्म की रिलीज पर रोक लगने के बाद कन्हैयालाल के बेटे यश तेली ने कहा कि मेरे पिताजी के हत्यारों को अभी तक सजा नहीं मिल पाई है। तीन साल से केस पेंडिंग है, न्याय कब मिलेगा?
गौरतलब है कि 28 जून 2022 को कन्हैयालाल की मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने निर्मम गला काटकर हत्या कर दी थी। कन्हैयालाल की हत्या के मामले में एनआईए ने पाकिस्तान के कराची निवासी सलमान और अबू इब्राहिम को फरार बताते हुए मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अत्तारी सहित 11 आरोपियों मोहसिन, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला, मोहम्मद जावेद, मुस्लिम मोहम्मद के खिलाफ चालान पेश किया था। इस मामले में अब तक मोहम्मद जावेद और फरहाद मोहम्मद उर्फ बबला को एनआईए कोर्ट ने जमानत दी थी। 

Related posts:

विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील ओवरफ्लो, चार गेट खोले

माइनिंग ऑपरेशन्स में सरफेस पर महिलाओं को नाईट शिफ्ट में शामिल कर हिन्दुस्तान जिंक ने रचा इतिहास

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सोलर लैम्पों के संग्रह से "सूर्य' की सबसे बड़ा आकृति बनाकर गिनीज बुक ऑफ...

उदयपुर में पंच गौरव चौराहा विकसित करने पर चर्चा

जीतो प्रीमियर लीग में उदयपुर टीम बनी विजेता

एचडीएफसी बैंक ने लॉकडाऊन के बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए समर ट्रीट्स प्रस्तुत कीं

इंटरनेशनल जि़ंक एसोसिएशन और हिंदुस्तान जिंक लि. ने महाराणा प्रताप युनिवर्सिटी के साथ मिलकर फसलों में...

जिंक के कर्मचारियांे द्वारा स्वेच्छा से एमबी चिकित्सालय में कोविड पॉजिटिव रोगियों के परिजनों को भोजन...

Hindustan Zinc celebrates International Day of Girl Child with 1500 students across Rajasthan

Hindustan Zinc demonstrates environmental transparency by disclosing through CDP

डॉ. गांधी  बने गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष

कानोड़ मित्र मंडल के वार्षिक चुनाव 19 को