कानोड़ मित्र मंडल का वार्षिक स्नेहमिलन समारोह 29 को

उदयपुर। उदयपुर में निवास कर रहे कानोड़वासियों के मैत्री संगठन कानोड़ मित्र मंडल (Kanod Mitra Mandal) का वार्षिक स्नेहमिलन समारोह (Annual Reunion Ceremony) रविवार 29 अक्टूबर को द लोटस काउंटी, उदयसागर (The Lotus County Udayasagar) में रखा गया है।
मित्र मंडल के अध्यक्ष हिमांशुराय नागोरी (Himanshurai Nagori) एवं महामंत्री दिलीप कुमार भानावत (Dilip Kumar Bhanawat) ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में दसवी और बारहवीं कक्षा में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को मेधावी सम्मान प्रदान किया जायेगा। खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत स्टेट लेवल पर मेडल, कॉलेज में नेशनल लेवल, ओपन टूर्नामेंट व स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में स्टेट लेवल पर मेडल जीतने वालों का सम्मान किया जाएगा। मित्र मंडल को आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। अर्ली बर्ड कंपिटीशन में निर्धारित समय पर पहुंचने वाले प्रथम 50 प्रतिभागियों को टोकन प्रदान किये जाकर 10 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। दस वर्ष से छोटे बच्चों को रिटर्न गिफ्ट प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान स्विमिंग पूल में विचरण भी किया जाएगा। मित्र मंडल के सदस्य सुबह, दोपहर एवं शाम को लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक ने अंजनी राठौड़ को चीफ डिजिटल ऑफिसर बनाया

दर्शन दंत महाविद्यालय एवं अस्पताल में ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलोजी दिवस मनाया

महाराणा भगवतसिंह मेवाड़ की 39वीं पुण्यतिथि

HDFC Bank Conducted Over 4000 Cyber Fraud Awareness Workshops in the Country

जेके पेपर कंपनी दोहराएगी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

योग क्रिया से शरीर की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है - डाॅ. कर्नाटक

पैलिएटिव केयर पर कार्यशाला आयोजित

डॉ. चन्द्रेश कुमार छतलानी को सनशाइन इंस्पायरिंग मैन अवॉर्ड 2025

वीआईएफटी में क्रिसमस सेलिब्रेशन

उदयपुर में खेलों के संग उमड़े, सौहार्द, सद्भाव व उत्साह के रंग

Veer Shiromani Maharana Pratap Board will be formed

विश्वामित्र की तपःस्थली पर अनुपम गायत्री तीर्थ