‘हर घर केडीएम’ अभियान शुरू

उदयपुर : मुंबई स्थित उपभोक्ताओं के प्रमुख लाइफस्टाइल और प्रीमियम मोबाइल एक्सेसरीज़ ब्रांड केडीएम की गुजरात और राजस्थान के भागीदारों और सहयोगियों की बैठक उदयपुर में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में दोनों राज्यों के डीलर और वितरक मौजूद थे। यह आयोजन केडीएम की 10वीं वर्षगाँठ ‘जश्न 10 साल का, नींव 100 साल की’ का उत्सव मनाना भी था और इस ब्रांड का लक्ष्य 2025 तक ‘हर घर केडीएम’ के उद्देश्य के साथ देश के हर शहर और दूरदराज़ के इलाके में घर-घर में पाया जाने वाला एक नाम बनना है।
भारत गौरव पुरस्कार प्राप्त करने वाले एन डी माली ने 2025 तक ‘हर घर केडीएम’ के उद्देश्य को पूरा करने के लिए शिक्षित करने, सशक्त बनाने और विकसित करने का प्रेरक और उत्साहवर्धक मंत्र प्रदान किया। मुख्य आकर्षणों में भारत के कोने-कोने में के.डी.एम. की टीमों को सशक्त बनाने के लिए व्यवहार कौशल पर निरंतर प्रशिक्षण हेतु के.डी.एम. प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने की घोषणा थी। ये प्रशिक्षण केंद्र न केवल उनके व्यावसायिक कौशल को बेहतर और सशक्त बनायेंगे बल्कि उनके निरंतर विकास को भी सुनिश्चित करेंगे। 
केडीएम के संस्थापक, एन डी माली ने कहा, हमें ऐसी बैठकें आयोजित करने पर गर्व है जो हर वितरक को प्रेरित करने और आने वाले भविष्य के लिए तैयार रहने के लिए केंद्रित होती हैं क्योंकि हम बिक्री में उत्कृष्ट सहयोग प्रदान करने के साथ मूल्यों और गुणवत्ता की प्रस्तुतियों से समझौता किए बिना आगे बढ़ते रहते हैं। 
केडीएम के सह-संस्थापक, भवरलाल सुथार ने कहा, “वितरक हमारी कंपनी का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। उनके साथ काम करना और कंपनी के समग्र विकास में उनके अमूल्य योगदान के लिए उनको सम्मानित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात थी। यह संबद्धता 2025 तक ‘हर घर केडीएम’ के हमारे सपने को साकार करने में एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
अनुभवों को साझा करने के साथ-साथ भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की योजना बनाने के लिए यह कार्यक्रम दो दिनों तक चला था। इस उद्योग के जाने-माने प्रशिक्षकों द्वारा प्रबंधन के प्रशिक्षण और नेतृत्व की कार्यशालाओं के सत्रों के साथ यह ज़बरदस्त कार्यक्रम जोश और उत्साह से भरा हुआ था।
75वें स्वतंत्रता दिवस की थीम पर आधारित एक विशेष संस्करण पत्रिका, केडीएम कनेक्ट का भी शुभारंभ किया गया। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले डीलरों को केडीएम मेरिट सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया गया, हर घर केडीएम स्मृति चिन्ह उन्हें विश्वास जगाने के लिए वितरित किए गए और विशिष्ट 10वीं वर्षगांठ पर चाँदी के सिक्के भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी डीलरों और वितरकों को वितरित किए गए।

Related posts:

दायकिन ने जापानीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैन्युफैक्चरिंग

आईसीएमएम के साथ पार्टनरशिप से हिंदुस्तान जिंक का सस्टेनेबल, फ्यूचर.रेडी ऑपरेशन्स के लिए कमिटमेंट और ...

पेप्सी ने नया समर एंथम पेश किया

SS Innovations Unveils India’s First Mobile Tele-Surgical Unit, MantraM, at the Second Global SMRSC ...

वेदांता द्वारा जयपुर के प्रतिष्ठित जयगढ़ किले मे जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल आयोजित

माइनिंग ऑपरेशन्स में सरफेस पर महिलाओं को नाईट शिफ्ट में शामिल कर हिन्दुस्तान जिंक ने रचा इतिहास

हिन्दुस्तान जिंक लगातार दूसरी बार ‘कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स‘ अवार्ड से पुरस्कृत

HDFC Bank Parivartan launches #EnginesOffcampaign in 40 cities

जिंक ने सीडीपी के माध्यम से पर्यावरणीय पारदर्शिता और प्रतिबद्धता को दोहराया

5 Key Safety Tips from NPCI for Secure Digital Payments during Festive Season

सखी ने महिलाओं को प्रदान किए लघु एवं मध्यम उद्योगों के अवसर

Rajasthan Government’s e-governance project powered by airpay surpasses 15 lakh transactions milesto...