‘हर घर केडीएम’ अभियान शुरू

उदयपुर : मुंबई स्थित उपभोक्ताओं के प्रमुख लाइफस्टाइल और प्रीमियम मोबाइल एक्सेसरीज़ ब्रांड केडीएम की गुजरात और राजस्थान के भागीदारों और सहयोगियों की बैठक उदयपुर में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में दोनों राज्यों के डीलर और वितरक मौजूद थे। यह आयोजन केडीएम की 10वीं वर्षगाँठ ‘जश्न 10 साल का, नींव 100 साल की’ का उत्सव मनाना भी था और इस ब्रांड का लक्ष्य 2025 तक ‘हर घर केडीएम’ के उद्देश्य के साथ देश के हर शहर और दूरदराज़ के इलाके में घर-घर में पाया जाने वाला एक नाम बनना है।
भारत गौरव पुरस्कार प्राप्त करने वाले एन डी माली ने 2025 तक ‘हर घर केडीएम’ के उद्देश्य को पूरा करने के लिए शिक्षित करने, सशक्त बनाने और विकसित करने का प्रेरक और उत्साहवर्धक मंत्र प्रदान किया। मुख्य आकर्षणों में भारत के कोने-कोने में के.डी.एम. की टीमों को सशक्त बनाने के लिए व्यवहार कौशल पर निरंतर प्रशिक्षण हेतु के.डी.एम. प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने की घोषणा थी। ये प्रशिक्षण केंद्र न केवल उनके व्यावसायिक कौशल को बेहतर और सशक्त बनायेंगे बल्कि उनके निरंतर विकास को भी सुनिश्चित करेंगे। 
केडीएम के संस्थापक, एन डी माली ने कहा, हमें ऐसी बैठकें आयोजित करने पर गर्व है जो हर वितरक को प्रेरित करने और आने वाले भविष्य के लिए तैयार रहने के लिए केंद्रित होती हैं क्योंकि हम बिक्री में उत्कृष्ट सहयोग प्रदान करने के साथ मूल्यों और गुणवत्ता की प्रस्तुतियों से समझौता किए बिना आगे बढ़ते रहते हैं। 
केडीएम के सह-संस्थापक, भवरलाल सुथार ने कहा, “वितरक हमारी कंपनी का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। उनके साथ काम करना और कंपनी के समग्र विकास में उनके अमूल्य योगदान के लिए उनको सम्मानित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात थी। यह संबद्धता 2025 तक ‘हर घर केडीएम’ के हमारे सपने को साकार करने में एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
अनुभवों को साझा करने के साथ-साथ भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की योजना बनाने के लिए यह कार्यक्रम दो दिनों तक चला था। इस उद्योग के जाने-माने प्रशिक्षकों द्वारा प्रबंधन के प्रशिक्षण और नेतृत्व की कार्यशालाओं के सत्रों के साथ यह ज़बरदस्त कार्यक्रम जोश और उत्साह से भरा हुआ था।
75वें स्वतंत्रता दिवस की थीम पर आधारित एक विशेष संस्करण पत्रिका, केडीएम कनेक्ट का भी शुभारंभ किया गया। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले डीलरों को केडीएम मेरिट सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया गया, हर घर केडीएम स्मृति चिन्ह उन्हें विश्वास जगाने के लिए वितरित किए गए और विशिष्ट 10वीं वर्षगांठ पर चाँदी के सिक्के भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी डीलरों और वितरकों को वितरित किए गए।

Related posts:

14,000 से अधिक किराना दुकानें फ्लिपकार्ट से जुड़ी

इंडिया शेल्टर ने जीता अवार्ड

जेके समूह द्वारा जेके केयर्स प्रोग्राम की घोषणा

RURAL HOUSING SET TO GROW IN RAJASTHAN BACKED BY RESURGENCE IN RURAL ECONOMY

RAFFLES UDAIPUR UNVEILS RAFFLES LAKESHORE UDAIPUR

स्मिता पारिख डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भारत पुरस्कार से सम्मानित

Flipkart partners with Max Fashion to bring affordable high-quality fashion to Indian consumers

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिवपुरा में निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

हिंदुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा मेड़ता में निर्मित कक्षा-कक्ष का उद्घाटन

जिंजर उदयपुर ने खोले अपने द्वार

हिन्दुस्तान जिंक देबारी स्मेल्टर द्वारा सस्टेनेबल भविष्य हेतु अभिनव समाधान कर 30 लाख लीटर जल का होगा...

Nissan launches segment first - 10-Year Extended Warranty Plan for the GNCAP 5-Star rated New Nissan...