फेस्टिव दिवाली सेल के लिए कोटक ने ऐमज़ॉन डॉट इन से की साझेदारी

उदयपुर। रोशनी का त्यौहार दीपावली आने को है, ऐसे में कोटक महिन्द्रा बैंक (कोटक) ने फेस्टिव दिवाली सेल के लिए ऐमज़ॉन डॉट इन से साझेदारी करने की घोषणा की है। 29 अक्टूबर से बुधवार, 4 नवंबर तक कोटक डेबिट व क्रेडिट कार्ड धारकों को ऐमज़ॉन डॉट इन पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। ग्राहकों के लिए आकर्षक ईएमआई और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध रहेंगे।
ऐमज़ॉन डॉट इन पर सप्ताह भर चलने वाला यह ऑफर कोटक के वार्षिक फेस्टिव सीजऩ जश्न खुशी का सीजऩ का हिस्सा है।
डिस्काउंट ऑफर:
29 अक्टूबर, से शनिवार 31 अक्टूबर तक 10 प्रतिशत छूट, अधिकतम सीमा रु. 1500
(कम से कम 5000 रुपए की खरीद पर)
10 प्रतिशत छूट, अधिकतम सीमा रु. 1500
(कम से कम 5000 रुपए की खरीद पर)

1 नवंबर, से 4 नवंबर तक 10 प्रतिशत छूट, अधिकतम सीमा रु. 1500
(कम से कम 5000 रुपए की खरीद पर)

कुल छूट (A) रु. 3,000 रु. 3,000
ग्राहक ऐमज़ॉन डॉट इन पर अनेक बार शॉपिंग कर सकते हैं और ऑफर की अवधि में हर बार 10 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकते हैं

इसके अलावा, बोनस कैशबैक ऑफर के तौर पर ग्राहक रु. 1500 के एक अतिरिक्त ऐमज़ॉन पे कैशबैक के पात्र होंगे, इस हेतु ऑफर की अवधि में रु. 30,000 की एक साथ खरीददारी करनी होगी।

बोनस कैशबैक ऑफर:
29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक क्रेडिट कार्ड/ नो-कॉस्ट ईएमआई पर रु. 30,000 या इस से अधिक रकम की एक साथ खरीददारी करने पर रु. 1500 का अतिरिक्त ऐमज़ॉन पे कैशबैक (यह 10 प्रतिशत वाली छूट के अलावा है तथा केवल ऑफर अवधि में मिलेगा) डेबिट कार्ड/ नो-कॉस्ट ईएमआई पर रु. 30,000 या इस से अधिक रकम की एक साथ खरीददारी करने पर रु. 1500 का अतिरिक्त ऐमज़ॉन पे कैशबैक (यह 10 प्रतिशत वाली छूट के अलावा है तथा केवल ऑफर अवधि में मिलेगा)

कुल कैशबैक (B) रु. 1,500 रु. 1,500
ग्राहक के लिए बचत (A+B) रु. 4,500 रु. 4,500

क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड पर सकल बचत रु. 9,000

पुनीत कपूर, प्रेसिडेंट – प्रोडक्ट्स, ऑल्टरनेट चैनल्स व कस्टमर ऐक्सपीरियेंस डिलिवरी, कोटक महिन्द्रा बैंक लिमिटेड ने कहा, ’’देश भर में त्यौहार का उल्लास बढ़ रहा है, ऐसे में अपने ग्राहकों को खुश होने की अतिरिक्त वजह देते हुए हम बहुत प्रसन्न हैं और इस हेतु फेस्टिव दिवाली सेल के लिए हमने ऐमज़ॉन डॉट इन के साथ गठबंधन किया है। चाहे आपको अपना घर सजाना हो, नए कपड़े खरीदने हों या मित्र-संबंधियों को उपहार भेंट करने हों, इस दिवाली कोटक ग्राहकों के लिए ये सब कुछ और भी ज़्यादा फायदेमंद और आनंददायक हो गया है।’’ कम से कम रु. 5,000 की खरीद होनी चाहिए।

Related posts:

Kotak Mahindra Bank Multimedia Marketing Campaign
एनपीसीआई ने सुरक्षित भुगतान के लिए यूपीआई चलेगा अभियान द्वारा इंडियापेसेफ की शुरुआत की
प्रदेश के लिये हिंदुस्तान जिंक ने उपलब्ध कराएं 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
हिन्दुस्तान जिंक ‘‘खनन उद्योग 2021 में मोस्ट सस्टेनेबल कंपनी अवार्ड’’ से सम्मानित
खान सुरक्षा महानिदेशालय ने हिंदुस्तान जिंक की सुरक्षा उत्कृष्टता के लिए की सराहना
एचडीएफसी बैंक ने वित्तवर्ष 2022 में सीएसआर पर खर्च किये 736 करोड़ रूपये
हिंदुस्तान जिंक की आईटी प्रणाली को एकीकृत आईएसओ प्रमाण पत्र
Nexus Celebration Mall to host FLAT 50% from August 13-15
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हेतु सखी महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा सखी उत्सव आयोजित
ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पुनरुत्थान की वजह से राजस्थान में बढ़ेगा ग्रामीण आवास
ISDC ties up with JECRC University for International Centre of Excellence
Hindustan Zinc signs MoU to enhance cooperation in Telemedicine

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *