उदयपुर। रोशनी का त्यौहार दीपावली आने को है, ऐसे में कोटक महिन्द्रा बैंक (कोटक) ने फेस्टिव दिवाली सेल के लिए ऐमज़ॉन डॉट इन से साझेदारी करने की घोषणा की है। 29 अक्टूबर से बुधवार, 4 नवंबर तक कोटक डेबिट व क्रेडिट कार्ड धारकों को ऐमज़ॉन डॉट इन पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। ग्राहकों के लिए आकर्षक ईएमआई और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध रहेंगे।
ऐमज़ॉन डॉट इन पर सप्ताह भर चलने वाला यह ऑफर कोटक के वार्षिक फेस्टिव सीजऩ जश्न खुशी का सीजऩ का हिस्सा है।
डिस्काउंट ऑफर:
29 अक्टूबर, से शनिवार 31 अक्टूबर तक 10 प्रतिशत छूट, अधिकतम सीमा रु. 1500
(कम से कम 5000 रुपए की खरीद पर)
10 प्रतिशत छूट, अधिकतम सीमा रु. 1500
(कम से कम 5000 रुपए की खरीद पर)
1 नवंबर, से 4 नवंबर तक 10 प्रतिशत छूट, अधिकतम सीमा रु. 1500
(कम से कम 5000 रुपए की खरीद पर)
कुल छूट (A) रु. 3,000 रु. 3,000
ग्राहक ऐमज़ॉन डॉट इन पर अनेक बार शॉपिंग कर सकते हैं और ऑफर की अवधि में हर बार 10 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकते हैं
इसके अलावा, बोनस कैशबैक ऑफर के तौर पर ग्राहक रु. 1500 के एक अतिरिक्त ऐमज़ॉन पे कैशबैक के पात्र होंगे, इस हेतु ऑफर की अवधि में रु. 30,000 की एक साथ खरीददारी करनी होगी।
बोनस कैशबैक ऑफर:
29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक क्रेडिट कार्ड/ नो-कॉस्ट ईएमआई पर रु. 30,000 या इस से अधिक रकम की एक साथ खरीददारी करने पर रु. 1500 का अतिरिक्त ऐमज़ॉन पे कैशबैक (यह 10 प्रतिशत वाली छूट के अलावा है तथा केवल ऑफर अवधि में मिलेगा) डेबिट कार्ड/ नो-कॉस्ट ईएमआई पर रु. 30,000 या इस से अधिक रकम की एक साथ खरीददारी करने पर रु. 1500 का अतिरिक्त ऐमज़ॉन पे कैशबैक (यह 10 प्रतिशत वाली छूट के अलावा है तथा केवल ऑफर अवधि में मिलेगा)
कुल कैशबैक (B) रु. 1,500 रु. 1,500
ग्राहक के लिए बचत (A+B) रु. 4,500 रु. 4,500
क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड पर सकल बचत रु. 9,000
पुनीत कपूर, प्रेसिडेंट – प्रोडक्ट्स, ऑल्टरनेट चैनल्स व कस्टमर ऐक्सपीरियेंस डिलिवरी, कोटक महिन्द्रा बैंक लिमिटेड ने कहा, ’’देश भर में त्यौहार का उल्लास बढ़ रहा है, ऐसे में अपने ग्राहकों को खुश होने की अतिरिक्त वजह देते हुए हम बहुत प्रसन्न हैं और इस हेतु फेस्टिव दिवाली सेल के लिए हमने ऐमज़ॉन डॉट इन के साथ गठबंधन किया है। चाहे आपको अपना घर सजाना हो, नए कपड़े खरीदने हों या मित्र-संबंधियों को उपहार भेंट करने हों, इस दिवाली कोटक ग्राहकों के लिए ये सब कुछ और भी ज़्यादा फायदेमंद और आनंददायक हो गया है।’’ कम से कम रु. 5,000 की खरीद होनी चाहिए।