कोटक सिक्योरिटीज ने लॉन्च किया ट्रेड फ्री प्रो प्लान

उदयपुर। कोटक सिक्योरिटीज ने अपने कोटक निओ और कोटक स्टॉक ट्रेडर प्लेटफॉर्म पर व्यापारियों के लिए ट्रेड फ्री प्रो प्लान लॉन्च किया है। यह फीचर-पैक सब्सक्रिप्शन-आधारित प्लान 9.75 फीसदी सालाना पर पे लेटर, जिसे मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी भी कहा जाता है, प्रदान करता है। यूजर्स 1000 से ज्यादा स्टॉक ट्रेड कर सकते हैं और अपनी क्रय शक्ति को 4 गुना तक बढ़ा सकते हैं। पे लैटर (बाद में भुगतान) सुविधा की अन्य मुख्य विशेषताओं में अनलिमिटेड होल्डिंग अवधि, पोजिशन बनाने और एमटीएफ रिसर्च अनुसंधान सिफारिशें पाने के लिए नकदी के बजाय कोलैटरल के रूप में किसी के शेयरों और ईटीएफ का उपयोग करने की क्षमता है।
कोटक सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ जयदीप हंसराज ने कहा कि पे लैटर सुविधा की बढ़ती मांग को समझते हुए हमें ट्रेड फ्री प्रो योजना शुरू करने के लिए प्रेरणा मिली। हम ट्रेडर्स को उनकी इच्छा के अनुसार सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, 9.75 प्रतिशत सालाना की किफायती ब्याज दर पर योजना की पेशकश को लेकर उत्साहित हैं। कोटक सिक्योरिटीज के प्रेसिडेंट और हेड – डिजिटल बिजनेस, आशीष नंदा ने कहा कि ट्रेड फ्री प्रो योजना की शुरुआत इंडस्ट्री में मार्जिन ट्रेडिंग सुविधा की बढ़ती लोकप्रियता पर सीधे प्रतिक्रिया देती है। 9.75 सालाना की कम ब्याज दर पर इस योजना के लॉन्च के साथ, हम अपने ग्राहकों की व्यापारिक आकांक्षाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर रहे हैं।
कोटक सिक्योरिटीज अपने ग्राहकों की खास ट्रेडिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए अनूठी योजनाओं की पेशकश करने के लिए लगातार इनोवेशन करती रहती है। कंपनी समझती है कि हर यूजर एक योजना से लाभ नहीं ले सकता है और इसलिए कोटक नियो प्लेटफॉर्म पर ट्रेड करने वाले अपने ग्राहकों के लिए ट्रेड फ्री प्लान, ट्रेड फ्री यूथ प्लान और ट्रेड फ्री प्रो प्लान प्रदान करता है। सभी इंट्राडे ट्रेड पर जीरो ब्रोकरेज के मुख्य प्रस्ताव के साथ ट्रेडर्स के लिए ट्रेड फ्री प्लान लॉन्च किया गया था। 30 से कम उम्र के लोगों के लिए ट्रेड फ्री यूथ प्लान सभी सेगमेंट में जीरो ब्रोकरेज की गारंटी देता है, और अब ट्रेड फ्री प्रो विशेष रूप से एमटीएफ यूजर्स के लिए है जो इस तरह की प्रतिस्पर्धी फंडिंग से लाभान्वित होंगे, जो इंडस्ट्री में सबसे कम ब्याज दरों में से एक है। 10,000 रुपये की फंडिंग के लिए ब्याज प्रतिदिन 3 रुपये (9.75 फीसदी सालाना) से कम आता है।

Related posts:

जिंक द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

पेसिफिक हॉस्पिटल उमरड़ा व स्कूल शिक्षा परिवार उदयपुर के मध्य करार

श्रीमद्‌भागवत कथा की पूर्णाहुति

Navrachana University Earns Prestigious "A" Grade from NAAC in Cycle 1 Evaluation

विश्व स्तनपान सप्ताह के दूसरे दिन संगोष्ठी आयोजित

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती पर विशेष पूजा-अर्चना कर 484 किग्रा के लड्डू...

HDFC Ergo implements the Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana for farmers in Rajasthan for Rabi season

ICICI Bank introduces use of satellite data to power credit assessment of farmers

DP World launches ‘SARAL’ afirst-of-its-kinddedicated rail freightservice connecting Hazira to Delhi...

किडनी ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में नवीन परिवर्तनों को लेकर व्याख्यान

Tata Hitachi displays its tough and powerful Hydraulic Excavatorsat the India Stonemart 2022

Hindustan Zinc wins JURY Award under "Non-Deemed Corporate above Rs 5000 Cr Turnover' Category at 3r...