कोटक सिक्योरिटीज ने लॉन्च किया ट्रेड फ्री प्रो प्लान

उदयपुर। कोटक सिक्योरिटीज ने अपने कोटक निओ और कोटक स्टॉक ट्रेडर प्लेटफॉर्म पर व्यापारियों के लिए ट्रेड फ्री प्रो प्लान लॉन्च किया है। यह फीचर-पैक सब्सक्रिप्शन-आधारित प्लान 9.75 फीसदी सालाना पर पे लेटर, जिसे मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी भी कहा जाता है, प्रदान करता है। यूजर्स 1000 से ज्यादा स्टॉक ट्रेड कर सकते हैं और अपनी क्रय शक्ति को 4 गुना तक बढ़ा सकते हैं। पे लैटर (बाद में भुगतान) सुविधा की अन्य मुख्य विशेषताओं में अनलिमिटेड होल्डिंग अवधि, पोजिशन बनाने और एमटीएफ रिसर्च अनुसंधान सिफारिशें पाने के लिए नकदी के बजाय कोलैटरल के रूप में किसी के शेयरों और ईटीएफ का उपयोग करने की क्षमता है।
कोटक सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ जयदीप हंसराज ने कहा कि पे लैटर सुविधा की बढ़ती मांग को समझते हुए हमें ट्रेड फ्री प्रो योजना शुरू करने के लिए प्रेरणा मिली। हम ट्रेडर्स को उनकी इच्छा के अनुसार सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, 9.75 प्रतिशत सालाना की किफायती ब्याज दर पर योजना की पेशकश को लेकर उत्साहित हैं। कोटक सिक्योरिटीज के प्रेसिडेंट और हेड – डिजिटल बिजनेस, आशीष नंदा ने कहा कि ट्रेड फ्री प्रो योजना की शुरुआत इंडस्ट्री में मार्जिन ट्रेडिंग सुविधा की बढ़ती लोकप्रियता पर सीधे प्रतिक्रिया देती है। 9.75 सालाना की कम ब्याज दर पर इस योजना के लॉन्च के साथ, हम अपने ग्राहकों की व्यापारिक आकांक्षाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर रहे हैं।
कोटक सिक्योरिटीज अपने ग्राहकों की खास ट्रेडिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए अनूठी योजनाओं की पेशकश करने के लिए लगातार इनोवेशन करती रहती है। कंपनी समझती है कि हर यूजर एक योजना से लाभ नहीं ले सकता है और इसलिए कोटक नियो प्लेटफॉर्म पर ट्रेड करने वाले अपने ग्राहकों के लिए ट्रेड फ्री प्लान, ट्रेड फ्री यूथ प्लान और ट्रेड फ्री प्रो प्लान प्रदान करता है। सभी इंट्राडे ट्रेड पर जीरो ब्रोकरेज के मुख्य प्रस्ताव के साथ ट्रेडर्स के लिए ट्रेड फ्री प्लान लॉन्च किया गया था। 30 से कम उम्र के लोगों के लिए ट्रेड फ्री यूथ प्लान सभी सेगमेंट में जीरो ब्रोकरेज की गारंटी देता है, और अब ट्रेड फ्री प्रो विशेष रूप से एमटीएफ यूजर्स के लिए है जो इस तरह की प्रतिस्पर्धी फंडिंग से लाभान्वित होंगे, जो इंडस्ट्री में सबसे कम ब्याज दरों में से एक है। 10,000 रुपये की फंडिंग के लिए ब्याज प्रतिदिन 3 रुपये (9.75 फीसदी सालाना) से कम आता है।

Related posts:

Vedantato engage with 100+ startups in sustainable and transformative technologies

दिव्यांग व निर्धन सामूहिक विवाह 25 फरवरी से

Imagine Tresor, one of the biggest and most customer centric Apple partner across India, launches it...

Hindustan Zinc organizes Lake Cleaning Drive at Fatehsagar

पिम्स हॉस्पिटल के डॉ. एन. के. गुप्ता को फेलो ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियन

कोरोना का रोना धीरे - धीरे समाप्ति की ओर, जहां संक्रमित 47 वही प्रतिशत दर घिरकर 1.76

जिंक द्वारा रबी किसानो को कृषि कार्यो के महत्व हेतु रात्रि चौपाल

दुर्लभ द्विलिंगीय नवजात को पीआईएमएस उमरड़ा में मिली राहत

जिंक फुटबॉल अकादमी ने अपने गढ़ ज़ावर में जीत हासिल की, राजस्थान लीग 2023-24 के पहले घरेलू मैच में दब...

दिव्यांगों की सेवा के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बिछड़ी में सीओई किसान प्रशिक्षण की शुरूआत

एसबीआई कार्ड और विस्तारा में गठबंधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *