फिनो बैंक की राजस्थान के अंदरूनी इलाकों में विस्तार की योजना

उदयपुर। फिनो पेमेंट्स बैंक अपनी बैंकिंग सेवाओं का विस्तार राजस्थान के सभी 33 जिलोंं और मार्बल सिटी उदयपुर में करने की योजना बना रहा है। यह बैंक टेलीकॉम शॉप्स, जनरल प्रोविजन स्टोर्स आदि की मदद से डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है, क्योंकि ये स्थान ग्राहक के करीब स्थित होते हैं, और यहाँ तक ग्राहक आसानी से पहुँच पाते हैं। यह जानकारी फिनो पेमेंट्स बैंक के ईवीपी हिमांशु मिश्रा ने दी। इस अवसर पर फिनो पेमेंट्स बैंक के जोनल हेड संजय सिंह, रीजनल हेड श्यामल यादव, डिस्ट्रीब्यूटर राज मेनारिया भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार उदयपुर जिले की आबादी लगभग 31 लाख थी, जिसमें 5 लाख से ज्यादा लोग शहर में निवास करते थे। उदयपुर अपने शाही महलों, झीलों और पहाड़ों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ पर्यटन, कृषि, खनिज और डिजाइन इंजीनियरिंग के साथ हस्तशिल्प और कुटीर उद्योग भी हैं, जो स्थानीय और प्रवासी लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं। इस क्षेत्र के लिए गुणवत्तापूर्ण बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता ज़रूरी है।
हिमांशु मिश्रा ने कहा कि आज लोगों को सरल, सुविधाजनक और सुरक्षित बैंकिंग सेवाओं की जरूरत है। इस जरूरत को पूरा करने के लिए फिनो बैंक ने देश में 15 लाख से ज्यादा छोटे व्यापारियों के साथ साझेदारी की है। हमने उन्हें असिस्टेड डिजिटल बैंकिंग सेवाएं शुरू करने के लिए माईक्रो एटीएम, और एईपीएस डिवाईस देकर बैंकिंग आउटलेट चलाने में समर्थ बनाया है। ये शॉप लंबे समय तक खुली रहती हैं, और यहाँ हमेशा पैसे उपलब्ध रहते हैं। साथ ही लोग इन्हें जानते हैं, और इसलिए इन पर विश्वास करते हैं, इसलिए हमारे इन पॉइंट्स को वो स्वीकार करते हैं। ग्राहक यहाँ आकर बैंक खाता खुलवा सकते हैं, और डिजिटल बैंकिंग करना शुरू कर सकते हैं।
मिश्रा ने कहा कि बैंकिंग के फायदे प्राप्त करने के लिए हम आम जनता और अपने व्यापारियों से सुरक्षित रूप से बैंकिंग करने का आग्रह करते हैं। जालसाजों के जाल में न फंसें। अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे यूजर आईडी, लॉगइन का पासवर्ड, ओटीपी, डेबिट-क्रेडिट कार्ड का विवरण, जैसे पिन, सीवीवी, एक्सपायरी की तारीख एवं अन्य गोपनीय जानकारी किसी के साथ भी साझा न करें। इसके लिए सतर्क व सावधान रहें, हमेशा।
संजय सिंह ने कहा कि हमसे राजस्थान में 35,000 से ज्यादा मर्चेंट पॉइंट्स और उदयपुर में लगभग 800 मर्चेंट जुड़ चुके हैं। राज्य की 75 प्रतिशत से ज्यादा आबादी गाँवों में निवास करती है, जहाँ बैंकिंग की पहुँच कम है। इन ग्राहकों को सेवाएं देने में हमारे मर्चेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शहर और राज्य में ग्राहकों तक पहुँचने के लिए हम अगले 12 से 18 महीनों में अपने नेटवर्क में 50 प्रतिशत वृद्धि करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिनो बैंक प्वाईंट पर आकर लोग नया बैंक खाता खुलवा सकते हैं। तुरंत डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। पैसे जमा, निकाल या ट्रांसफर कर सकते हैं तथा बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा हम थर्ड पार्टी उत्पाद भी प्रदान करते हैं, जिनमें जीवन बीमा, सामाप्य बीमा, मोटर बीमा, गोल्ड लोन का रिफरल, पैन एप्लीकेशन और आधार सेवाएं शामिल हैं। अब इन सेवाओं के लिए कतार में लगने या फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है, और सबसे अच्छी बात यह है कि ये सेवाएं ग्राहकों की सुविधा के अनुसार और छुट्टियों पर भी प्राप्त की जा सकती हैं।

Related posts:

मात्र 11 मिनिट में एन्जियोप्लासटी कर बचाई मरीज की जान

दो दिवसीय सेमिनार सम्पन्न

यूएन-हेबिटेट्स के वर्ल्ड अरबन फोरम-2020 पुणे, उदयपुर के साथ बर्नांड वेन लीर फाउण्डेशन ने बच्चों के ष...

HDFC Bank @25 to plant 25 lakh trees, digitise 2500 classrooms

पिम्स मेवाड़ कप का पहला सुपर ओवर, मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने जीता

Strengthening its foothold in North-Western market, Canon India launches Business Imaging Solutions ...

जनजातीय दिवस धूमधाम से मनाया

श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय में पर्यूषण महापर्व पर धर्म आराधना संपन्न

जनप्रतिनिधियों के लिए सड़क सुरक्षा आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

उदयपुर विकास प्राधिकरण की साधारण सभा संपन्न

उदयपुर में जी-20 शेरपा बैठक को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक

Hindustan Zinc United Over 7,000 Rural Womenat the Sakhi Utsav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *