मल्टीमीडिया प्रदर्शनी युवाओ एवं महिलाओ के लिए बन रही है आर्कषण का केन्द्र

उदयपुर जिले में 15.50 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य : सीएमएचओ बामनियां

जिले में 04 लाख से अधिक लोग ले रहे है पेंशन लाभ : सामाजिक सुरक्षा अधिकारी

उदयपुर । केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, उदयपुर द्वारा राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही विकसित भारत संकल्पित भारत वृहद मल्टीमीडिया प्रदर्शनी युवाओ एवं महिलाओ के लिए आर्कषण का केन्द्र बन रही है एवं युवा एवं महिला बढचढकर प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर रहे है। प्रदर्शनी के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकरलाल बामनिया ने कहा की आयुष्मान भारत परियोजना के तहत उदयपुर जिले में 15.50 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा हैं, जिले में अभी तक 10 लाख के करीब लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ईकेवाईसी की गई है। उन्होने कहा की इस आयुष्मान कार्ड के बन जाने से भारत के किसी भी शहरमें अपना इलाज करा सकेगें । उन्होने कहा की इस योजना के तहत अभी 5 लाख तक का इलाज मुफत में करा सकते हैं , जिसे और बढाने के लिए राज्य सरकार विचार कर रही है। उन्होने कहा की असाध्य रोग के लिए 30 साल के हर आदमी का बीपी , शुगर की जॉच कर की जा रही है जिसे एनसीडी पोर्टल पर चढाया जाएगा, जिससे इस आयु ग्रुप के हर आदमी का डाटा तैयार होने मदद मिलेगी । उन्होने कहा की उदयपुर जिले की लगभग 28 लाख जनसंख्या है जिनका आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउन्ट खोला जाना है अभी तक 3 लाख के करीब लोगो का अकाउन्ट खोला गया है। उन्होने कहा की इसके अलावा टीबी स्कीन्रिग में जिले ने शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उदयपुर के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हर्षित पंचोली ने कहा की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना जैसे वद्वजन सम्मान , एकल नारी सम्मान, विशेष योग्यजन तथा लधु एवं सीमान्त किसान सम्मान पेंशन योजना के अंर्तगत प्रदेश में लगभग 90 लाख से अधिक लोग पेंशन प्राप्त कर कर रहे है एवं उदयपुर जिले में 04 लाख से अधिक लोग पेशन का लाभ ले रहे है। उन्होने पालनहार सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओ के बारे में भी बताया। महिला एवं बाल विकास विभाग बडगांव के सीडीपीओ राजेश शर्मा एवं एलएस दीपा यादव ने बताया की प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के तहत उदयपुर जिले में 24 जनवरी 2024 तक 12 हजार से अधिक प्रथम डिलिवरी की लाभार्थी महिलाओ का पंजीकरण किया गया है एवं 06 हजार से अधिक दूसरी डिलवरी पर लडकी होने वली महिलाओ का पंजीकरण किया है जिन्हे इस योजना तहत लाभ दिया जाएगा।

प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने प्रदर्शनी के उद्देश्य एवं प्रदर्शनी के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियो पर प्रकाश डाला। प्रदर्शनी के दौरान मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई । इस अवसर पर सरस्वती नर्सिग कॉलेज के प्रचार्य ,उत्सव जैन, कॉलेज शिक्षा से डॉ. सीमा स्वरूपिया, मंन्त्रम टी.टी.कॉलेज के प्रचार्य, पंकज पारीक, राजदेव टी.टी.कॉजेज की प्राचार्य डॉ. निहारिका, हाडीरानी कॉलेज की प्रचार्य डॉ. रश्मि कुमावत, प्रेम शाति निकेतनटी.टी.कॉलेज के प्रचार्य डॉ. समरथ नागोरी , कॉलेज शिक्षा के सुरेन्द्र सिह झाला सहित अनेक विभागां के अधिकारियो और कर्मचारीयों ने भी विचार व्यक्त किए।

प्रदर्शनी के दौरान डाक विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनजाति विभाग,बैंकिंग विभाग, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, जिला परिषद, पंचायत समिति बड़गांव सहित 12 विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर कर आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान विघा भवन रूरल संस्थान बडगांव, राजदेव टीटी कॉलेज, सरस्वती नर्सिग कॉलेज, सेन्ट मैथ्यु सीनियर सैकण्डरी आलोक सीनियर सैकण्डरी स्कूल, अरावली टी.टी.कॉलेज, मंन्त्रम बीएड कॉलेज, माउन्ट ब्यू सीनियर सैकण्डरी, मीरा गर्ल्स् कॉलेज, सेन्ट ग्रेरियस सीनियर सैकेण्डरी, निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविधालय, अभिनव सी.सै. स्कुल, हाडीरानी कॉलेज, प्रेमशान्ती निकेतन टी.टी.कॉलेज, हैप्पी होम सीनियर सैकण्डरी, हैरीटेज इंटरनेशन स्कूल, अरिहंत नर्सिग कॉलेज सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की बडगांव परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ता एवं साथिनो ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी हासिल की। प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले लगभग एक हजार से अधिक प्रतिभागियो को विकसित भारत के कलेण्डर, बोर्सर, पोकैट बुक भी वितरित की गयी। इस अवसर पर पदमदास एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तृति दी गयी। प्रदर्शनी का समापन समारोह 26 जनवरी को अपराहृन 2.00 बजे आयोजित किया जाएगा।

Related posts:

पत्रकारों के लिए पत्रकारिता पर देश का पहला वेबिनार

रित्विक रॉय की उम्दा पारी की बदौलत जीता दिल्ली चैलेंजर्स

HDFC Bank MSME loan book in Rajasthan crosses Rs. 13,000 crores in Advances

Ranbir Kapoor plays a double role as a magician and contractor in quirky new ad for Asian Paints Ape...

नगर निगम अधिशासी अभियंता 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण भारत को सशक्त करने के लिए 5,000 करोड़ रुपयों के निवेश का संकल्प

‘राजस्थान राज्य सरदार पटेल कल्याण बोर्ड’ गठन पर मुख्यमंत्री का आभार

सिटी पैलेस में सजा ‘सर्जन-2023’ हस्तकला मेला

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया द्वारा विशिष्ट स्वतंत्रता दिवस प्रोत्साहन अभियान की घोषणा

कोरोना प्रोटोकॉल तोडऩे वालों से वसूले 7500 रुपए

संसार के सभी प्राणियों के कल्याण की कामना के साथ सर्व समाज सनातनी चातुर्मास का विसर्जन

“स्मृतियों की सुगंध से” पुस्तक का विमोचन