लेकसिटी प्रेस क्लब चुनाव: कुलदीपसिंह गहलोत बने प्रेस क्लब के अध्यक्ष

138 मतों में से 2 निरस्त, 136 पात्र मतों में से 107 मत कुलदीप को व 29 मत भगवान को मिले*
उदयपुर।
लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद हेतु रविवार को चेतक स्थित प्रेस क्लब भवन में चुनाव सम्पन्न हुए। दोपहर 12 से 2 बजे तक हुए मतदान में पात्र 148 मतदाताओं में से 138 सदस्यों ने अपने मत का उपयोग किया। 2 मत निरस्त माने गए।


चुनाव संयोजक रफ़ीक एम पठान ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी एडवोकेट अरुण व्यास के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। मतदान प्रक्रिया के लिए सुबह 10 से 11 बजे तक नामांकन प्रक्रिया हुई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए भगवान प्रजापत और कुलदीप सिंह गहलोत ने आवेदन प्रस्तुत किया।
इसके पश्चात 11.30 तक नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी के समय समाप्त होने के बाद दो प्रत्याशी मैदान में होने से चुनाव प्रक्रिया अपनाई गई। दोपहर 12 से 2 बजे तक वोटिंग हुई जिसमें क्लब सदस्यों से उत्साह दिखाते हुए मतदान क़िया। दोपहर 2 बजे बाद मतगणना शुरू हुई। जिसमें भगवान प्रजापत को 29 मत मिले जबकि कुलदीप सिंह गहलोत को 107 वोट प्राप्त हुए। कुलदीप सिंह गहलोत 78 वोट से विजेता हुए। चुनाव अधिकारी ने विजयी कुलदीप सिंह गहलोत को निर्वाचन पत्र प्रदान किया। इस दौरान क्लब से जुड़े वरिष्ठ सदस्य व पूर्व अध्यक्ष उग्रसेन राव, मानवेन्द्र सिंह राठौड़, संजय खाब्या, प्रकाश शर्मा, नारीश्वर राव, अख्तर खान, छोगालाल भोई, राजेश वर्मा, मनु राव, प्रताप सिंह राठौड़, निवर्तमान अध्यक्ष कपिल श्रीमाली सहित क्लब से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। पूर्व अध्यक्ष कपिल श्रीमाली ने विजयी …. को बधाई देते हुए कहा कि चुनाव एक प्रक्रिया है। सभी पत्रकार एकसाथ है और एकता से ही क्लब के विकास कार्यो को आगे बढ़ाया जाएगा।

Related posts:

तप अभिनंदन समारोह आयोजित

‘स्मृतियां’ कार्यक्रम में संगीत की जुगलबंदी कराएगी रेगिस्तान का अहसास

नारायण सेवा 36 दिनों में 30 हजार से ज्यादा का बना मददगार

सौरभ कोठारी बने आईटीटीए राजस्थान के कार्यकारी समिति सदस्य

ग्रामीण बच्चों को स्वेटर, मास्क, लोलीपोप वितरित

हनुमानजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव

जिंक फुटबॉल अकादमी के गोलकीपर साहिल पूनिया भारत की अंडर-16 नेशनल टीम कैंप के लिए चुने गए

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने ‘द ग्लॉस बॉक्स’ के दूसरे संस्करण की घोषणा की

Hindustan Zinc receives renewable power from Serentica’s 180 MW Solar Project

Hindustan Zinc Sets New Benchmark in Mine Safety Excellence at Intra-Zonal Rescue Competition 2025

Hindustan Zinc’s Kayad Mine bagged 5- Star Rating Awardat 6th NCMM Award

कृष्ण जन्माष्टमी पर नंद महोत्सव-मटकी फोड़ जैसे धार्मिक आयोजन सनातन धर्म-संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन ...