लेकसिटी प्रेस क्लब चुनाव: कुलदीपसिंह गहलोत बने प्रेस क्लब के अध्यक्ष

138 मतों में से 2 निरस्त, 136 पात्र मतों में से 107 मत कुलदीप को व 29 मत भगवान को मिले*
उदयपुर।
लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद हेतु रविवार को चेतक स्थित प्रेस क्लब भवन में चुनाव सम्पन्न हुए। दोपहर 12 से 2 बजे तक हुए मतदान में पात्र 148 मतदाताओं में से 138 सदस्यों ने अपने मत का उपयोग किया। 2 मत निरस्त माने गए।


चुनाव संयोजक रफ़ीक एम पठान ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी एडवोकेट अरुण व्यास के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। मतदान प्रक्रिया के लिए सुबह 10 से 11 बजे तक नामांकन प्रक्रिया हुई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए भगवान प्रजापत और कुलदीप सिंह गहलोत ने आवेदन प्रस्तुत किया।
इसके पश्चात 11.30 तक नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी के समय समाप्त होने के बाद दो प्रत्याशी मैदान में होने से चुनाव प्रक्रिया अपनाई गई। दोपहर 12 से 2 बजे तक वोटिंग हुई जिसमें क्लब सदस्यों से उत्साह दिखाते हुए मतदान क़िया। दोपहर 2 बजे बाद मतगणना शुरू हुई। जिसमें भगवान प्रजापत को 29 मत मिले जबकि कुलदीप सिंह गहलोत को 107 वोट प्राप्त हुए। कुलदीप सिंह गहलोत 78 वोट से विजेता हुए। चुनाव अधिकारी ने विजयी कुलदीप सिंह गहलोत को निर्वाचन पत्र प्रदान किया। इस दौरान क्लब से जुड़े वरिष्ठ सदस्य व पूर्व अध्यक्ष उग्रसेन राव, मानवेन्द्र सिंह राठौड़, संजय खाब्या, प्रकाश शर्मा, नारीश्वर राव, अख्तर खान, छोगालाल भोई, राजेश वर्मा, मनु राव, प्रताप सिंह राठौड़, निवर्तमान अध्यक्ष कपिल श्रीमाली सहित क्लब से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। पूर्व अध्यक्ष कपिल श्रीमाली ने विजयी …. को बधाई देते हुए कहा कि चुनाव एक प्रक्रिया है। सभी पत्रकार एकसाथ है और एकता से ही क्लब के विकास कार्यो को आगे बढ़ाया जाएगा।

Related posts:

प्रारंभिक बाल देखरेख संबंधी प्रस्तावों को प्राथमिकता से पारित करवाने समुदाय आगे आए

नारायण सेवा संस्थान के 43वें नि:शुल्क सामूहिक विवाह में दिव्यांगता का अधूरापन मिटेगा, गृहस्थ बंधन से...

5,950+ Rural Youth Secure Jobs Through Hindustan Zinc's Zinc Kaushal Kendra

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एक बार फिर महाराणा प्रताप स्मारक समिति के अध्यक्ष बने

प्लूटो हॉस्पिटल ने हिम्मतनगर का पहला AI-आधारित रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सिस्टम मिसो लॉन्च किया

राज्य सरकार करेगी अग्रणी कृषकों का सम्मान

“साइबर किड्स” इंटर-स्कूल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सम्पन्न

Hindustan Zinc Enhances Efficiency and Eliminates Downtime with AI Technology

Tata Motors introduces the new Nexon EVMAXat INR 17.74 lakh in Udaipur

Akshay Kumar’s Khel Khel Mein trailer released, Radisson Blu Palace Resort and Spa, Udaipur takes ce...

108 कुण्डीय यज्ञ में पधारने मेनार गांववासियों को निमंत्रण

बेदला गांव की होनहार बेटी को बडग़ाँव उपप्रधान की मदद से भामाशाह से मिला 2 लाख रुपये का सहयोग