स्कूल शिक्षा परिवार व पेसिफिक हॉस्पिटल हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

उदयपुर। शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर रहे निजी विद्यालयों के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार ने अब जन सामान्य के स्वास्थ्य की देखभाल व बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए गत दिनों संभाग के बड़े मेडिकल कॉलेज पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (पिम्स हॉस्पिटल ) उमरड़ा के साथ एक वर्ष के लिए अनुबंध किया है। इसके अंतर्गत पहले नि:शुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन डबोक के मेड़ता पंचायत स्थित दी एलिट स्मार्ट स्कूल में हुआ।


स्कूल शिक्षा परिवार के संभागीय महामंत्री भवानी प्रताप सिंह झाला ने बताया कि पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा के साथ हुए अनुबंध के अंतर्गत प्रथम चिकित्सा शिविर का आयोजन पिम्स हॉस्पिटल उमरडा के विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में दी एलिट स्मार्ट स्कूल में किया गया। इस अवसर पर स्कूल की संस्थापक सदस्य श्रीमती अनिता गौड़, स्कूल शिक्षा परिवार के संभाग प्रभारी सीपी रावल, संभाग अध्यक्ष गिरीश जोशी, संभागीय महामंत्री भवानी प्रताप सिंह झाला, कार्यकम समन्वयक व दी एलिट स्कूल के डायरेक्टर अनुभव गौड़, देहात जिलाध्यक्ष दिलीप आमेटा, शहर अध्यक्ष कपिल शर्मा, मेडता सरपंच भगवती लाल आदि ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के दौरान पेसिफिक के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. वशिष्ठ, डॉ. निशि दौदा, डॉ. विवेक पाराशर, डॉ. राहुल खत्री, डॉ. विक्रमसिंह राठौड़, डॉ. मुकेश, डॉ. रोहन मोदी के साथ नर्सिंग स्टाफ नरेन्द्र पाठक, लेब टेक्नीशियल नारायण मेघवाल ने अपनी सेवाएं दीं।


इस नि:शुल्क जांच व परामर्श शिविर में नाक, कान, गला, दांतों, आँखों की जांच के साथ शिशु व बाल रोग परामर्श, मनोचिकित्सा परामर्श, स्त्री रोग परामर्श, जनरल मेडिसिन आदि के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 800 से अधिक रोगियों को परामर्श प्रदान किया व विभिन्न जांचे की। इसमें जनरल मेडिसिन में 112, गायनिक में 43, पीडिय़ाट्रिक विशेषज्ञ द्वारा 250 से अधिक, ऑप्टिकल में 29, की, ईएनटी में 56, डेंटल में 65, तथा सायकेट्रिक में 35 रोगियों की जाँच व परामर्श प्रदान किया गया।
स्कूल शिक्षा परिवार के जिला समन्वयक अनुभव गौड़ ने बताया कि इस दौरान नि:शुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 28 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। शिविर में 350 नि:शुल्क पारिवारिक आभा आईडी सुविधा कार्ड भी रोगियों व उनके परिजनों को उपलब्ध कराये गए। आभा कार्ड सरकार द्वारा चलाई योजना है जिसमे सभी रोगियों का डिजिटल डाटा स्थाई रूप से सुरक्षित रहता है। स्कूल के बच्चों और उनके परिजनों के शतायु कार्ड भी बनाए गए। कार्यकम में स्कूल शिक्षा परिवार के मावली ब्लॉक प्रभारी प्रकाश प्रजापत, कुराबड़ ब्लॉक अध्यक्ष अमानत अली, कुराबड़ प्रभारी पुष्पेंद्र सुथार एवं स्कूल शिक्षा परिवार के कुंदनसिंह, कुशालसिंह, मदन नागदा आदि उपस्थित थे।

Related posts:

बिना अवकाश के सुविवि में चल रहे नि:शुल्क योग अभ्यास शिविर के 1000 दिन पूरे हुए
IT’S NO VEHICLE DAY FOR HINDUSTAN ZINC
Hindustan Zinc commissions ZERO LIQUID DISCHARGE RO-ZLD Plant at Debari
उदयपुर से अच्छी खबर: कोरोना रोगियों का ग्राफ़ घटते घटते 14.87 हुआ, आज 401 रोगी संक्रमित आये
जन्म जयन्ति पर ट्री गार्ड सहित 108 औषधीय एवं फलदार वृक्षारोपण
शिक्षाविद् डॉ. ओंकारसिंह राठौड़ का निधन
सांई तिरुपति विश्वविद्यालय उमरड़ा उदयपुर को यू.जी.सी. की मान्यता
Hindustan Zinc hosts MEAI Rajasthan Chapter at Zawar Mines on Indian Mining Day
डॉ. प्रशान्त नाहर सांई तिरूपति विश्वविद्यालय में प्रेसिडेन्ट नियुक्त
पीआईएमएस में नशामुक्ति एवं परामर्श केंद्र का शुभारंभ
अवैध देशी शराब परिवहन करते 1 गिरफ्तार
पारस जे. के. हॉस्पिटल में मनाया हैड इंजरी अवेयरनेस दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *