लेकसिटी प्रेस क्लब: सांस्कृतिक संध्या में पत्रकार परिवार के साथ शामिल हुए

वरिष्ठ पत्रकार सम्मान श्यामसुंदर छाजेड़ “दादू” को

उदयपुर। गणतंत्र दिवस पर उदयपुर के चेतक स्थित सूचना केंद्र सभागार में लेकसिटी प्रेस क्लब की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष कपिल श्रीमाली ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत शाम 7 बजे हुई। कार्यक्रम में राजस्थानी लोकनृत्य कलाकार सुश्री नेहा मीणा व श्रीमती रमीला जोगी की लोकनृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद पत्रकार परिवार के नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी दीपक पोरवाल, राजस्थान विद्यापीठ विवि कुलपति एस एस सारंगदेवोत, भाजपा नेता जिनेंद्र शास्त्री, इरशाद चैनवाला, गौरीकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।


सम्मान समारोह की शुरुआत अतिथियों को उपरणा ओढाकर की गई। पत्रकारिता के क्षेत्र से राजनीतिक पायदान में जाकर उपप्रधान बने मानवेन्द्र सिंह राठौड़, प्रताप सिंह राठौड़, उपसरपंच चंदन सिंह देवड़ा, अजय पोरवाल, पंकज शर्मा और राम सिंह चदाणा का भी सम्मान किया। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, संजय खाब्या, रफीक एम पठान, मानवेंद्र सिंह, मनु राव, प्रताप सिंह राठौड़ का उपरणा ओढा कर सम्मान किया गया वहीं ओसवाल समाज के उपाध्यक्ष बनने पर डॉ तुक्तक भानावत, राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग के महासचिव बनने पर प्रदीप सिंह भाटी और पत्रकारों में दो बार पीएचडी करने पर डॉ रवि शर्मा का क्लब की ओर से अभिनंदन किया गया।
ये हुए सम्मानित :
क्लब द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में हर वर्ष दिए जाने वाले अवार्डों में श्री आनन्दी लाल शर्मा एवं श्रीमती प्रमिला देवी स्मृति वरिष्ठ पत्रकार सम्मान श्याम सुंदर छाजेड़ “दादू” को प्रदान किया गया। राजस्थान विद्यापीठ की और से दिए जाने वाले अवार्ड में प्रिंट मीडिया में उल्लेखनीय सेवाओ के लिए यह सम्मान नरेंद्र नागदा को वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से यह सम्मान गिरिराज सारस्वत को प्रदान किया गया। वहीं डी आई खान स्मृति सम्मान उदयपुर न्यूज़ के मनु राव व स्व. चंद्रेश व्यास स्मृति सम्मान न्यूज़ 91 के अब्बास रिज़वी को दिया गया। नवोदित पत्रकार सम्मान मनीष सेन को प्रदान किया। इसके बाद स्व तरुश्री स्मृति महिला पत्रकार सम्मान श्रीमती मीनाक्षी मेघवाल को दिया गया।
अंत में पत्रकार परिवार के बच्चों को पारितोषिक प्रदान किए गए। धन्यवाद निशा राठौड़ ने ज्ञापित किया। इससे पूर्व सुबह 8 बजे क्लब अध्यक्ष कपिल श्रीमाली व सदस्यों की मौजूदगी प्रेस क्लब भवन पर ध्वजारोहण किया गया।

Related posts:

अमर शहीद प्रकाश खटीक को नमन
जितेन्द्र, मनीष एवं रजनीश को पीएच. डी. की उपाधि
HDFC Bank Parivartan supports social sector start-ups  with Rs 19.6 crore grants
ईवास मॉड्यूलर किचन ने उदयपुर में किया अपनी उपस्थिति का विस्तार
HDFC Bank signs agreement with Export Import Bank of Korea
हिन्दुस्तान जिंक को तीसरी तिमाही में 1,620 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, तिमाही के दौरान धातु एवं चांदी क...
Mr. Atanu Chakraborty Re- Appointed as a Part-time Chairman and Independent Director of HDFC Bank
इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया 
Accelerating scientific participation in mining: Hindustan Zinc joins hands with CISR-CIMFR for rese...
अल्टीमेट पार्टी डेस्टिनेशन के लिए ‘क्लब रोडीज’ लॉन्च
ऑनलाइन प्रवेश और नई हाइब्रिड लर्निंग मॉडल की घोषणा
राज्यपाल कलराज मिश्र को श्रीकृष्ण शर्मा द्वारा सृजित पुस्तक ‘’मूर्धन्य साहित्य सृजक’’ भेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *