युवाशक्ति महाराणा सांगा से प्रेरणा लेकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने बच सकती है : लक्ष्यराजसिंह मेवाड़

बसवा में महाराणा सांगा की जयंती पर निकली 1111 कलश की भव्य शोभायात्रा
उदयपुर।
दौसा के बसवा कस्बे में जयपुर-दिल्ली मार्ग स्थित महाराणा सांगा के चबूतरे पर हिंदी तिथि के अनुसार शुक्रवार को वीर शिरोमणि महाराणा सांगा की जयंती धूमधाम-भक्तिभाव के साथ मनाई गई। मुख्य अतिथि महाराणा सांगा के वंशज और मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि महाराणा सांगा के शरीर पर 80 घाव थे। एक हाथ, एक पैर और एक आंख नहीं होने के बावजूद उनके ह्रदय में हमेशा स्वाभिमान, शौर्य और पराक्रम के लिए संघर्ष करते रहने की ज्वाला धधकती रही। युवा शक्ति महाराणा सांगा से संघर्ष की प्रेरणा लेकर जरा-जरा-सी हताशा पर आत्महत्या जैसे कदम उठाने से बच सकती है। अभिभावक कठोर परिश्रम कर लालन-पालन कर बच्चे को युवा बनाते हैं ताकि वे उनकी जीवन का मजबूत सहारा बन सकें।

उन्होंने ‘आंधी तूफानों में मेवाड़ ने झुकना नहीं सीखा, लाखों नंगी तलवारों के सामने झुकना नहीं सीखा, शीश कटने के बाद धड़ यहां लड़ा करते हैं, मेवाड़ ने कभी बिकना नहीं सीखा’ पंक्तियां पढ़ीं तो सभा स्थल तालियों से गूंज उठा। इससे पहले बसवा कस्बे से महाराणा सांगा के चबूतरे तक विशाल शोभायात्रा निकली, जिसमें 1111 महिलाएं कलश धारण कर चल रही थीं और युवा देशभक्ति के तरानों पर झूम रहे थे। लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ खुली जीप में सवार थे, जिनकी कदम-कदम पर अगवानी की गई।
आयोजन के सूत्रधार शक्तिसिंह बांदीकुई ने कहा कि श्रीएकलिंगजी ट्रस्ट के तहत इस भव्य चबूतरे का निर्माण कराया गया है। हॉल, रसोई, पेयजल जैसी तमाम सुविधाएं विकसित की गई हैं और कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इससे पहले लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि बसवा की पावन धरा को प्रणाम करते हैं। यहां उपस्थित मातृ शक्ति, युवा शक्ति और बड़े बुजुर्गों के जोश-उत्साह को देखकर जो प्रेम की अनुभूति हो रही है उसे शब्दों में बयां नहीं किया सकता है। मेवाड़ का पर्यायवाची स्वाभिमान, पराक्रम और शौर्य है, जिसकी असल वजह है कि मेवाड़ हमेशा स्वाभिमान के लिए न्यौछावर रहा है। मेवाड़ कभी-भी किसी के भी सामने दौलत के लिए नहीं झुका है और ना कभी झुकेगा। डॉ. मेवाड़ ने कहा कि ‘‘टूटने और बिखरने का चलन मांग लिया, हमने हालात से शीशे का बदन मांग लिया, हम भी खड़े थे तक़दीर के दरवाजे पर, लोग दौलत पे गिरे हमने वतन मांग लिया’, ये पंक्तियां मेवाड़ पर चरितार्थ हैं।

Related posts:

Hindustan Zinc Bags Prestigious NCQC Awards Across Four Business Units

लेकसिटी प्रेस क्लब द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर, उदयपुर के पत्रकारों ने किया रक्तदान

HDFC Bank to offer ‘Summer Treats’ in rural India via 1lakh VLEs

रेजीडेंसी और वीआईएफटी के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव सम्पन्न

विपदाओं के संकर्षण से ही दैदीप्यमान होता है भक्त का व्यक्तित्व: साध्वी वैष्णवी भारती

भ्रष्टाचार किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा : मुख्यमंत्री भजनलाल

ZINC FOOTBALL ACADEMY MOVES ONE STEP CLOSER TOWARDS SHINING AT THE NATIONAL LEVEL

जिंक कौशल केंद्रों पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित

महावीर जयंती धूमधाम से मनाई

HDFC Bank's ParivartanEmpowers Women-led Households for Sustainable Livelihoods

केटीएम द्वारा चित्तौडगढ में शानदार स्टंट शो आयोजन

गांधी ग्राउण्ड में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने किया ध्वजारोहण