विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज

केंद्र सरकार की योजना से पात्र वंचित को मिलेगा लाभ
उदयपुर।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उदयपुर शहर में सोमवार सुबह उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, निगम महापौर गोविंद सिंह टाक, आयुक्त वासुदेव मालावत, उपमहापौर पारस सिंघवी, उपनिदेशक क्षेत्रीय निकाय कूशल कुमार कोठारी, यात्रा शहर प्रभारी करण सिंह शक्तावत, ग्रामीण क्षेत्र प्रभारी अमृतलाल मेनारिया आदि ने विघ्न विनाशक गणपतिजी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर आगाज किया। यह यात्रा 18 से 28 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी, इस दौरान नगर निगम क्षेत्र के पात्र वांछित अभ्यर्थियों को मुख्य धारा से जोड़ते हुए उन्हें लाभ दिलवाने का कार्य किया जाएगा।
नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का नगर निगम कार्यालय टाउन हॉल प्रांगण में विधिवत शुभारंभ किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रदान करने के उद्देश्य हेतु सभी सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं। जो भी पात्र व्यक्ति जो अभी तक इन योजनाओं से वंचित हैं वह इन शिविर  में आकर समस्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यात्रा का आयोजन समाज के सभी वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए है। ज्यादा से ज्यादा नागरिक इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें इसको लेकर निगम प्रशासन द्वारा वृहद स्तर पर तैयारी की गई हैं। तैयारी को लेकर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने पिछले कई बार बैठक कर सभी संबंधित अधकरियो को निर्देश जारी किए गए कि जो भी पात्र वंचित अभ्यर्थी है उन्हें चिन्हित कर जल्द से जल्द केंद्र सरकार की महत्व कांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करना है। शहर में इस यात्रा को लेकर जन जागरण अभियान चलाया गया  है जिससे ज्यादा से ज्यादा शहरवासी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। उदयपुर नगर निगम क्षेत्र में यह यात्रा 18 दिसंबर से प्रारंभ होगी जो 28 दिसंबर तक अनवरत जारी रहेगी।
इन योजनाओं से होंगे लाभान्वित :
नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक ने बताया की यात्रा के दौरान लगने वाले शिविर में केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सेवानिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इण्डिया, स्टेडअप इण्डिया, आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत योजना (शहरी), प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, प्रधानमंत्री भारत जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमंट इन्फास्टाक्चर, खेलों इण्डिया, आरसीएस : उडान, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना आदि में पात्र वंचित शहरवासियों को लाभान्वित किया जाएगा इसी के साथ जो लाभान्वित हो चुके है उनसे प्रतिक्रिया और जानकारी प्राप्त की जाएगी।
शहर में यहां आयोजित होंगे शिविर :
नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि शिविर प्रतिदिन दोनो पारियों में आयोजित किए जाएंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रारंभ 18 दिसंबर को सुबह नगर निगम टाउन हॉल प्रांगण और दोपहर उदियापोल बस स्टैंड, 19 दिसंबर को गंगू कुंड आयड और एमबी कॉमर्स कॉलेज परिसर, 20 दिसंबर को कार्यकारी महिला छात्रावास के पास प्रतापनगर और नगर विकास न्यास सामुदायिक केंद्र पुरोहितों की मादड़ी, 21 दिसंबर को पुला पशु चिकित्सालय, और हाथीपोल, 22 दिसंबर को अंबेडकर खेल मैदान गांधीनगर मल्लहतालाई,और देवाली छोर फतेह सागर, 23 दिसंबर को लवकुश स्टेडियम और मीरा कला मंदिर पारस चौराहा, 26 दिसंबर को गणगौर घाट और आरएमवी परिसर सूरजपोल, 27 दिसंबर को अंबेडकर पार्क से 5, और परशुराम चौराहा, 28 दिसंबर को अंतिम दिन नगर विकास प्रन्यास सामुदायिक केंद्र से 14 और स्वर्ण जयंती पार्क गोवर्धन विलास पर आयोजित किए जाएंगे।
यात्रा में निगम के एससी मुकेश पुजारी, अधिशाषी अभियंता शशिबाला सिंह, लखन लाल बैरवा, रितेश पाटीदार, जिला परियोजना अधिकारी शेल सिंह सोलंकी, राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर, सहायक अभियंता करणेश माथुर, प्रवीण बंसल, स्वास्थ अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

Related posts:

डिफेंडर ने लॉन्‍च की नई डिफेंडर 130 आउटबाउंड

सरपंच 3 लाख 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

फेडेक्स द्वारा आयोजित एसएमई कनेक्ट 2019 में लघु मध्यम व्यवसायी की औद्योगिक चुनौतियों पर मंथन

Prince Pipes and Fittings raids Rajasthan’s Himalaya Plastics to bust duplicate product racket

एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लि. का आईपीओ 19 से

निःशुल्क कृत्रिम अंग शिविर में 300 से ज्यादा दिव्यांगों के हाथ-पैरों का लिया मैजरमेन्ट

उदयपुर शहर सीट के लिए गौरव वल्लभ ने दाखिल किया नामांकन

पिता ने बेटी का नहीं किया परित्याग, फिर भी कूटरचित दस्तावेजों से मां ने बदल दिया सरनेम

उदयपुर में दूसरे ऐप्पल स्टोर का शुभारंभ

डॉ. अंजना वर्मा बनी मुख्य वक्ता

जेके टायर का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 249 करोड़ रुपये हुआ

ओसवाल संदेश का लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *