अरे वाह, इतने बढिय़ा कपड़े महिलाओं ने बनाए हैं

हस्त उत्पादों की श्रृंखला श्रीजी का शुभारंभ
उदयपुर। चित्रकूटनगर स्थित श्रीजी विश्वास संस्थान परिसर में शुक्रवार को विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, मिस वल्र्ड की रनर अप रही सुमन राव व वृंदावन के महाराज कपिल देव ने महिलाओं के हाथों से निर्मित उत्पादों की श्रृंखला श्रीजी का समारोह के साथ आगाज किया तो वहां मौजूद महिलाओं के चेहरे से आत्मविश्वास और खुशी झलक उठी। इन अतिथियों ने जब हस्त उत्पादों की श्रृंखला की मुक्त कंठ से तारीफ की तो इन्हें बनाने वाली महिलाओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। अतिथियों के मुंह से कपड़ों की डिजाइन, कशीदाकारी देख निकल पड़ा कि अरे वाह, यह कपड़े हाथों से निर्मित किए गए हैं, कितने सुंदर हैं।


श्रीजी विश्वास संस्थान परिसर में शुक्रवार शाम को आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी रही। इस दौरान विधानसभाध्यक्ष के कहने पर आयोजकों ने महिला अतिथियों उद्योग मंत्री श्रीमती रावत, मिस वल्र्ड रनरअप सुश्री राव के हाथों फीता कटवाया। बाद में सभी अतिथियों ने हस्त उत्पादों की श्रृंखला को निहारा और महिलाओं की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस दौरान श्रीजी के निदेशक शेखर कुमार ने जानकारी दी कि श्रीजी के तहत विश्वास संस्थान के सहयोग से परम्परागत तरीकों से हस्तकलाओं का बेहतर संयोजन और प्रमुखता से सूती कपड़े पर प्राकृतिक रंगों के प्रयोग से विभिन्न उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है। विश्वास संस्थान महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों पर पिछले 25 से भी अधिक वर्षों से काम कर रहा है, वह महिलाओं को विभिन्न स्तरों पर छटनी कर उनके हुनर के अनुसार आजीविका के अवसर प्रदान कर रहा है। जो महिलाएं आगे बढऩे की चाह और कुछ सीखने का जुनून रखती हैं, उन्हें टेक्टाइल वेस्ट से कपड़े की थैली सिलने का हुनर दिया जाता है। इससे वे अपने ही घर पर प्रतिदिन 200 से 250 रुपए तक कमाती हैं। यहां से अपना सफर शुरू कर बहुत सारी महिलाएं पेंट, शर्ट और काथा जैसी कलाओं के इस्तेमाल से उत्पादों को एक नया कलेवर देती हैं और उत्पाद जीवित हो उठता है।


निदेशक श्रीमती इंदिरा मीणा ने बताया कि यहां से बहुत-सी महिलाएं जो विभिन्न हस्तकलाओं में कुशल हैं, उन्हें विश्वास, विश्वस्तरीय संस्थानों के बेहतरीन प्रशिक्षकों द्वारा क्षमतावर्धन पर कार्य कर उन्हें बेस्ट से बेटर बनाने में अपना योगदान देता है और ये महिलाएं बेहतरीन उत्पादों की श्रृंखला तैयार करती हैं। उन्होंने बताया कि हस्त कला के इस क्षेत्र में राजस्थान के सांगानेर, बगरू और जाहोता क्षेत्र ब्लाक प्रिंटिंग में विश्व पटल पर अपना मुकाम रखते हैं। बृजेश कुमार ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को विश्वास ने ना केवल मजबूती प्रदान की है बल्कि मजबूती से सबके सामने एक अनूठी मिसाल के रूप में रखा है। विश्वास संस्थान ने सभी महिलाओं को एक समूह में रखते हुए उन्हीं के बीच में से एक अनुभवी महिला सदस्य को निदेशक पद दिया। ब्लाक प्रिंटिंग के कपड़ों पर महिलाएं काथा वर्क, आरीतारी, पेचवर्क एवं विभिन्न कशीदाकारी के संयोजन को विषय विशेषज्ञों की देखरेख में निखार कर तैयार कर रही हैं। साक्षी सिंह ने बताया कि भविष्य में ‘श्रीजी’ अपने अनूठे संयोजनों के साथ ना केवल बेहतरीन महिला-पुरुष परिधानों एवं होम फर्नीशिंग के उत्पादों की पेशकश करेगा।

Related posts:

DP World launches ‘SARAL’ afirst-of-its-kinddedicated rail freightservice connecting Hazira to Delhi...

ट्रूकॉलर और साइबरपीस फाउंडेशन ने नुक्कड़ नाटकों से दी साइबर सुरक्षा की जानकारी

सैवलॉन स्वस्थ इंडिया ने सचिन तेंदुलकर को दुनिया का पहला ‘हैंड एम्बैसेडर’ बनाया

ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बना उज्जवल भविष्य का सपना साकार कर रहे जिंक कौशल केंद्र

बच्चों, वृद्धों, गर्भवती महिलाओं और मांसाहारियों को है कोरोनो वायरस से ज्यादा खतरा : डॉ. संदीप भटनाग...

सातवें पेसिफिक क्रिकेट कप का आगाज

पिम्स हॉस्पिटल में आंख की गांठ का सफल ऑपरेशन

Nexus Celebrations hosts Late Night Shopping during Diwali

हिन्दुस्तान जिंक की जावर माइंस को एपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ फाउंडेशन फॉर एनर्जी एफिशिएंसी प्लेटिनम अवा...

एचडीएफसी बैंक ने 2 विशेष कार्यकाल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं शुरू कीं

सांई तिरूपति विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह 19 जून को

Nexus Celebrationannounces theirsustainable festive campaign