हिन्दुस्तान जिंक की सखी परियोजना के तहत 60 लाख रुपये का ऋण वितरण

उदयपुर। सखी परियोजना के तहत जावर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (आरएमजीबी) द्वारा सखी एसएचजी को 60 लाख रुपये का लघु ऋण वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सखी महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता और विकास को बढ़ावा देना है। सखी शक्ति फेडरेशन, जावर के तहत 225 से अधिक सखी महिलाओं ने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, टिड़ी से 60 लाख रुपये का लघु ऋण प्राप्त किया। यह क्रेडिट-लिंकेज सखी परियोजना के माध्यम से राजस्थान के ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में महिला-नेतृत्व वाली आजीविका गतिविधियों को मजबूत करने के निरंतर प्रयासों में मील का पत्थर है।
सखी महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता और विकास को चिह्नित करने के उद्धेश्य से जावर माइन्स कम्युनिटी सेंटर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आरएमजीबी क्षेत्रीय प्रबंधक उदयपुर कमलेश कुमार गुप्ता और टिड़ी के शाखा प्रबंधक रोशन लाल उपस्थित थे जिन्होंने सखी महिलाओं द्वारा प्रदर्शित प्रेरणा और वित्तीय अनुशासन की सराहना की। उन्होंने महिलाओं को स्वावलंबी आजीविका गतिविधियों में शामिल होने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए क्रेडिट और बैंकिंग सुविधाओं के माध्यम से अपना निरंतर सहयोग देने का वादा किया। इस कार्यक्रम में गिर्वा ब्लॉक के सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधि और आसपास के गांवों के पुलिस प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में जावर माइन्स के आसपास के गांवों की 150 से अधिक सखी महिलाओं ने भाग लिया।
सखी, हिंदुस्तान जिंक की एक प्रमुख सीएसआर पहल है, जिसे मंजरी फाउंडेशन के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। यह ग्रामीण और आदिवासी महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास करता है। इस प्रक्रिया में, जावर माइन्स के आसपास के गांवों की हजारों महिलाओं को योग्य बनाया गया है साथ ही लघु ऋण के लिए विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों से जोड़ा है।

Related posts:

जिंक फुटबॉल अकादमी ने साल 2022 का किया शानदार आगाज

एएमई दौसा लक्ष्मीचंद मीणा जून माह के बेस्ट परफॉर्मर

स्कूल शिक्षा परिवार एवं पेसिफिक हॉस्पीटल उमरड़ा द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर आयोजित

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों रोगियों की नि:शुल्क जांच

फतहसागर छलका

ZINC FOOTBALL ACADEMY KICKS-OFF 2022 IN STYLE, WINS ELITE YOUTH CUP IN GUJARAT

सजल नयनों से विदा हुईं 51 बेटियां, 102 परिवारों के घर सजी खुशियों की डोली

नारायण सेवा में गणपति स्थापना

दरीबा स्मेल्टिंग कॉम्प्लेक्स को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा फाइव-स्टार रेटिंग

वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट पंचायतों को विकास कार्यों के लिए मिलेगा अलग से फंड : मुख्यमंत्री

सिटी पैलेस में ‘हाउजियम’ एक अनोखा संग्रहालय पर एक विशेष व्याख्यान

जिंक स्मेल्टर देबारी में 51वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *