लोकसभा आम चुनाव- 2024

मिशन-75 के लिए तैयार हुई टीम उदयपुर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद स्वीप प्रभारी ने ली बैठक
स्वीप टीम व डेडिकेटेड एईआरओ को दिए निर्देश
उदयपुर।
आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर 75 फीसदी मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुरू किए गए मिशन-75 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में टीम उदयपुर मुस्तैदी से जुटी हुई है। गुरूवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस संबंध में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। वीसी के बाद सीईओ जिला परिषद व स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़ ने सभी संबंधितों की बैठक लेकर मिशन-75 को धरातल पर सफल बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा की।
सीईओ श्रीमती राठौड़ ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में टीम उदयपुर ने बेहतरीन कार्य किया था। परिणाम स्वरूप मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई थी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का डायमेंशन अलग होता है इसलिए इस बार और अधिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने लोकसभा चुनाव- 2019 तथा विधानसभा चुनाव- 2023 में बूथ वार मतदान प्रतिशत की समीक्षा करते हुए जिला एवं राज्य औसत से कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित करने, मिशन – 75 के तहत लक्षित बूथों की पहचान कर संबंधित क्षेत्रों में विशेष फोकस करने की बात कही। उन्होंने बूथ अवेयरनेस गु्रप, वोटर अवेयरनेस फोरम आदि को सक्रिय कर प्रत्येक व्यक्ति तक मतदान का संदेश पहुंचाने के निर्देश दिए। संबंधित क्षेत्रों के औद्योगिक, व्यापारिक व सामाजिक संगठनों को जोड़कर उनके माध्यम से मतदाता जागरूकता गतिविधियों के साथ मतदान दिवस पर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने की कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा की। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताहिर अंजुम सम्मा, स्वीप सह प्रभारी व जिला आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा, स्वीप जिला समन्वयक देवीलाल गर्ग, एसीडीईओ डॉ दिनेश बंसल सहित सभी डेडिकेटेड एईआरओ मौजूद रहे।

Related posts:

Seagram’s 100 Pipers becomes the first & only scotch brand in India to smash the record

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में रक्तदान शिविर आयोजित, 65 यूनिट रक्त संग्रहण

एसआर रंगनाथन के जन्मदिन के मौके पर लाइब्रेरियन दिवस मनाया

CyberPeace Foundation and Truecaller come together to give cyber safety lessons through street plays

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम में इस वर्ष लाभान्वित हो रहे 1400 से अधिक विद्यार्थी

येस सिक्योरिटीज ने उदयपुर में कायम की अपनी मजबूत मौजूदगी

किशोर बालगृह में निःशुल्क ट्रैक सूट, टी-शर्ट, लोअर,चप्पल, व स्टेशनरी वितरित

इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सपो 2022

नारायण सेवा की दो दिवसीय सेवायात्रा शुरू

जगुआर लैंड रोवर द्वारा वार्षिक हॉलीडे सर्विस कैम्प की घोषणा

पानेरियों की मादड़ी में रसमयी श्रीमद् भागवत शुरू

Amazon.in announces ‘Rakhi Store’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *