न्यू निसान मैग्नाइट को पैसेंजर सेफ्टी के मामले में जीएनसीएपी की तरफ से मिली 5-स्टार रेटिंग

उदयपुर निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नई निसान मैग्नाइट को ग्लोबल न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (जीएनसीएपी) द्वारा ओवरऑल सेफ्टी (संपूर्ण सुरक्षा) के मामले में 5-स्टार रेटिंग मिलने की जानकारी दी है। नई निसान मैग्नाइट को चेन्नई प्लांट में मैन्यूफैक्चर किया जाता है और इसे आरएचडी एवं एलएचडी बाजारों के लिए निसान मोटर इंडिया की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ रणनीति के तहत 65 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाता है। नई निसान मैग्नाइट (आरएचडी) को भारत एवं दक्षिण अफ्रीका में बेचा जाता है। जीएनसीएपी की तरफ से इसका परीक्षण किया गया और इसे वयस्कों की सुरक्षा के मामले में परफेक्ट 5-स्टार रेटिंग एवं बच्चों की सुरक्षा के मामले में 3-स्टार रेटिंग मिली। साथ ही यात्रियों की संपूर्ण सुरक्षा के लिए इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा कि हमें अपनी मेड इन इंडिया न्यू निसान मैग्नाइट के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेंटिंग मिलने की खुशी है। सुरक्षा हमारी इंजीनियरिंग के केंद्र में है और ग्राहकों को सुरक्षित, भरोसेमंद, टेक्नोलॉजी के स्तर पर उन्नत एवं सुरक्षित वाहन देने की हमारी प्रतिबद्धता में इसकी झलक दिखती है। हमारी वन कार, वन वर्ल्ड स्ट्रेटजी के तहत निसान घरेलू एवं निर्यात बाजारों के लिए भारत में सर्वोच्च गुणवत्ता वाली एवं सबसे सुरक्षित कारें बनाने व बेचने के लिए प्रतिबद्ध है।

नई निसान मैग्नाइट में मल्टीपल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), व्हीकल डायनामिक कंट्रोलव अन्य समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनसे हर सफर में पूरी सुरक्षा सुनिश्चित होती है। रीइन्फोर्स्ड बॉडी स्ट्रक्चर, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम एवं हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट जैसे 40 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ इससे बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित होती है। मैग्नाइट की बोल्ड एवं स्टाइलिश डिजाइन, 20 से ज्यादा फर्स्ट एवं बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसे खास विकल्प बना देते हैं।

Related posts:

सांई तिरुपति विश्वविद्यालय उमरड़ा उदयपुर को यू.जी.सी. की मान्यता

यूरोमनी अवार्ड्स 2022 में एचडीएफसी बैंक को ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक’ चुना गया

Hindustan Zinc joins the Taskforce on Nature-related Financial Disclosures (TNFD) forum, to tackle n...

ओसवाल सभा स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट का आगाज

बिग बाजार उदयपुर लाया दो घंटे में होम डिलीवरी का ऑफर

FINANCIAL RESULTS (INDIAN GAAP) FOR THE QUARTER AND NINE MONTHS ENDED DECEMBER 31, 2021

सुधा अरोड़ा की कहानियों का जीवंत मंचन – साहित्य और रंगमंच का सुंदर समागम

बोनान्ज़ा वेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च ने वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन रेटिंग दी

ZINC FOOTBALL ACADEMY’S RAJRUP SARKAR STARS IN INDIA’S QUALIFICATION FOR AFC UNDER-17 ASIAN CUP 2026

2-year-old undergoes living donor Liver Transplant at CIMS

Hindustan Zinc Honored with 2 Awards at the Prestigious CSR Impact Awards 2024

एनएसएस के जयपुर शिविर से 400 दिव्यांग लाभान्वित