न्यू निसान मैग्नाइट को पैसेंजर सेफ्टी के मामले में जीएनसीएपी की तरफ से मिली 5-स्टार रेटिंग

उदयपुर निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नई निसान मैग्नाइट को ग्लोबल न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (जीएनसीएपी) द्वारा ओवरऑल सेफ्टी (संपूर्ण सुरक्षा) के मामले में 5-स्टार रेटिंग मिलने की जानकारी दी है। नई निसान मैग्नाइट को चेन्नई प्लांट में मैन्यूफैक्चर किया जाता है और इसे आरएचडी एवं एलएचडी बाजारों के लिए निसान मोटर इंडिया की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ रणनीति के तहत 65 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाता है। नई निसान मैग्नाइट (आरएचडी) को भारत एवं दक्षिण अफ्रीका में बेचा जाता है। जीएनसीएपी की तरफ से इसका परीक्षण किया गया और इसे वयस्कों की सुरक्षा के मामले में परफेक्ट 5-स्टार रेटिंग एवं बच्चों की सुरक्षा के मामले में 3-स्टार रेटिंग मिली। साथ ही यात्रियों की संपूर्ण सुरक्षा के लिए इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा कि हमें अपनी मेड इन इंडिया न्यू निसान मैग्नाइट के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेंटिंग मिलने की खुशी है। सुरक्षा हमारी इंजीनियरिंग के केंद्र में है और ग्राहकों को सुरक्षित, भरोसेमंद, टेक्नोलॉजी के स्तर पर उन्नत एवं सुरक्षित वाहन देने की हमारी प्रतिबद्धता में इसकी झलक दिखती है। हमारी वन कार, वन वर्ल्ड स्ट्रेटजी के तहत निसान घरेलू एवं निर्यात बाजारों के लिए भारत में सर्वोच्च गुणवत्ता वाली एवं सबसे सुरक्षित कारें बनाने व बेचने के लिए प्रतिबद्ध है।

नई निसान मैग्नाइट में मल्टीपल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), व्हीकल डायनामिक कंट्रोलव अन्य समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनसे हर सफर में पूरी सुरक्षा सुनिश्चित होती है। रीइन्फोर्स्ड बॉडी स्ट्रक्चर, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम एवं हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट जैसे 40 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ इससे बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित होती है। मैग्नाइट की बोल्ड एवं स्टाइलिश डिजाइन, 20 से ज्यादा फर्स्ट एवं बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसे खास विकल्प बना देते हैं।

Related posts:

Hindustan Zinc Integrates AI to Optimize Zinc Production Processes

ओपो इंडिया द्वारा 5जी से युक्त एफ 19 प्रो सीरिज लॉन्च

संसदीय राजभाषा की उपसमिति सदस्यों ने की डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से भेंट 

Hindustan Zinc’s contributed nearly INR 90,000 crores to exchequer in last 5 years, INR 18,963 crore...

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवसः द एनिमल केयर ऑर्गेनाइज़ेशन ने रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व में शिकार-रोधी प्रय...

10 वर्षों में वेदांता द्वारा सरकारी कोष में 2.74 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान

LEXUS INDIA OPENS VIRTUAL DOME

एमजी मोटर इंडिया ने पेश की भारत की पहली ऑटोनोमस प्रीमियम एसयूवी ग्लॉस्टर

Amway Launches Chyawanprash by Nutrilite

70 प्रतिषत ब्रेन ट्यूमर कैंसर के नहीं होते है

StarAgri & Agribazaar donates oxygen concentrators worth Rs. 2 crore to govt hospitals in Rajasthan.

50,000 से ज्यादा ऑफलाइन रिटेलर्स और पड़ोसी स्टोर्स अब अमेजऩ पर लोकल शॉप्स का हिस्सा