उदयपुर जिला तैराकी संघ की नई कार्यकारिणी घोषित

महादेवसिंह चौहान अध्यक्ष, दिलीपसिंह चौहान सचिव नियुक्त
उदयपुर।
जिला तैराकी संघ की वार्षिक आम सभा की रविवार को आयोजित बैठक में नई कार्यकारिणी चुनी गई। संघ की वार्षिक आम बैठक में सर्वप्रथम कार्यकारिणी के अध्यक्ष चंद्रगुप्तसिंह चौहान, सचिव प्रदीप आमेटा व कोषाध्यक्ष ने स्वेच्छा से अपने-अपने पदों से त्यागपत्र दिया।
इस मौके पर अपने संबोधन में अध्यक्ष चंद्रगुप्तसिंह चौहान ने कहा कि वे व उनकी कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी चाहते हैं कि तैराकी संघ की कमान नए सदस्य संभालें। इसलिए उनका स्वेच्छिक इस्तीफा स्वीकार किया जाए। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी सदैव संघ के साथ जुड़े रहेंगे।
इसके बाद बैठक में उदयपुर जिला तैराकी संघ के चुनाव आगामी सत्र वर्ष 2024 से 2028 तक के लिये चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। चुनाव अधिकारी जितेन्द्रसिंह चौहान, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के पर्यवेक्षक नरपतसिंह चुण्डावत व राज्य तैराकी संघ के पर्यवेक्षक के रूप में गौतमसिंह चौहान (कोषाध्यक्ष, राजस्थान राज्य तैराकी संघ) की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। राज्य खेल परिषद के द्वारा बनाये गए नए नियमानुसार चुनाव सम्पन्न हुए। त्याग पत्र देने के उपरान्त उनकी जगह जिला तैराकी संघ के सचिव पद पर दिलीपसिंह चौहान व अध्यक्ष पद पर महादेवसिंह चौहान को नियुक्त किया।
चुनाव के उपरांत लोकसभा सांसद डा.मन्नालाल रावत ने कहा कि भविष्य में उदयपुर में खेल को बढ़ावा देने का सुअवसर मिला है। राज्य सरकार की नई योजनाओं के तहत उदयपुर में खिलाड़ियों को तराशने, उचित मंच उपलब्ध कराने व विभिन्न खेलों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योजना के तहत व उदयपुर में जल क्रीड़ा से सम्बंधित खेलों को नए आयाम दिये जायेंगे। महाराणा प्रताप के साहसी औऱ प्रिय अश्व की स्मृति में उदयपुर में घुड्सवारी खेल हेतु भी प्रयास किये जाएंगे। सांसद ने घोषणा की कि उदयपुर में जलक्रीड़ा खेल के बढ़ते स्तर को देखते हुए यहां कई और इंडोर व आउटडोर तरणताल स्थापित किये जायेंगे।
नई कार्यकारिणी वर्ष 2024 से 2028 इस प्रकार है
कार्यकारिणी में संरक्षक टीएडी मंत्री बाबूलाल खराडी व सांसद डा. मन्नालाल रावत होंगे। इसी प्रकार चैयरमेन डॉ. चन्द्रगुप्तसिंह चौहान व डॉ. ललित रैगर नियुक्त किए गए। कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर एडवोकेट महादेवसिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष— डॉ. महावीर परिहार व प्रदीप आमेटा, उपाध्यक्ष — विक्रमसिंह राणावत, जयवीरसिंह चौहान, जसवंतसिंह टांक, भारती दशौरा व बसंतगिरी गोस्वामी, सचिव—दिलीपसिंह चौहान, वित्त सचिव — किशन गायरी, संयुक्त सचिव—इन्द्रकुमार सुथार, किशन व्यास, ललित चौधरी, हर्षवर्धन पुरोहित व यशदेवसिंह, कार्यकारिणी सदस्य —रणवीरसिंह राणावत, मीना वैष्णव, अनिलसिंह देवड़ा, आदित्यसिंह व राघव चतुर्वेदी, तकनीकी सलाहकार पर योशिता व्यास व मोती दास वैष्णव, विशेष आमंत्रित सदस्य पद पर भरत कुमावत, जयंतसिंह चौहान (राष्ट्रीय तैराक) को तथा चयन समिति में दिलीपसिंह चौहान, रणवीरसिंह राणावत, योशिता व्यास, भूपेंद्र पुरोहित, प्रशांत दोषी को नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *