देबारी में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

उदयपुर। देबारी में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से अयोजित 6 दिवसीय अंडर 17 और अंडर 19 राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ देबारी स्थित खेल मैदान पर किया गया। इस 65वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश की 75 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक और मावली प्रधान पुष्कर डांगी, देबारी जिंक स्मेल्टर के निदेशक लीलाधर पाटीदार, हिन्दुस्तान जि़ंक की हेड सीएसआर अनुपम निधि, जिंक स्मेल्टर यूनियन के अध्यक्ष मांगी लाल अहीर, सचिव प्रकाश श्रीमाल एवं शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल आमेटा अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत और जिंक स्मेल्टर स्कूल के छात्रों द्वारा विशेष प्रस्तुती से हुई, जिसके बाद सभी खिलाडि़यों ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि पुष्कर डांगी ने प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा और सभी खिलाडि़यों को शपथ दिलायी।
इस अवसर पर मावली प्रधान पुष्कर डांगी ने हिन्दुस्तान जिंक को ग्रामीण विकास एवं विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिये आभार व्यक्त करते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि महामारी के समय में भी हमें हिंदुस्तान जिंक से अपार समर्थन मिला एवं हमें ऐसे कठिन समय में सहायता मिली। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 65वें राज्य फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में सहयोग करने हेतु धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभाओं को शुभकामनाएं देते हुए सभी के स्वस्थ, उत्साह और सत्यनिष्ठा के साथ खेलने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में खिलाडियों को संबोधित करते हुए निदेशक देबारी जिंक स्मेल्टर लीलाधर पाटीदार ने कहा कि “हिंदुस्तान जिंक हमेशा से खेलों को बढ़ावा देने में विश्वास करता रहा है और समुदाय को हर संभव सहायता जारी रखेंगे। उन्होंने सभी खिलाडि़यों को बधाई देते हुए कहा कि वे आगे भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगें। उन्होंने आयोजकों से सफल आयोजन हेतु बधाई देते हुए अनुरोध किया कि वें खिलाडि़यों के स्वास्थ्य और सुरक्षा में पूरी सावधानी बरतें।
इस अवसर पर प्रतिभगियों के साथ ही बडी संख्या में, छात्र छात्राएं, ग्रामीण, खेल प्रेमी, प्रतिभागी, आयोजन समिति के सदस्य सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरीश वैष्णव ने किया।

Related posts:

The daily declining graph of corona patients in Udaipur is encouraging, on Wednesday, the percentage...

महादेव मंदिर और चारभुजानाथ मंदिर में दीप यज्ञ का आयोजन

प्रो. भाणावत एवं डॉ. सोनी का अनुसंधान पत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत

Sir Padampat Singhania University Celebrates its 11th Convocation Ceremony with Grandeur

शिल्पग्राम महोत्सव-21 से

वीआईएफटी का राज्यस्तरीय अवार्ड समारोह सम्पन्न

JK Group Companies Conduct Extensive Blood Donation Drive Across India

उदयपुर में फिल्मसिटी बनाने हेतु यूसीसीआई ने भेजा सरकार को प्रस्ताव

Wings of Change: Hindustan Zinc CelebratesAlumni from Unchi Udaan Program

उदयपुर में शनिवार को मिले 9 कोरोना संक्रमित

‘खानों में व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवाएँ-वर्तमान परिदृश्य, चुनौतियाँ और आगे की राह’ विषय पर राष्ट्रीय ...

लेग्रांड कम्पनी द्वारा उदयपुर में देश का पहला इलेक्ट्रीशियन जॉब फेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *