देबारी में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

उदयपुर। देबारी में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से अयोजित 6 दिवसीय अंडर 17 और अंडर 19 राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ देबारी स्थित खेल मैदान पर किया गया। इस 65वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश की 75 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक और मावली प्रधान पुष्कर डांगी, देबारी जिंक स्मेल्टर के निदेशक लीलाधर पाटीदार, हिन्दुस्तान जि़ंक की हेड सीएसआर अनुपम निधि, जिंक स्मेल्टर यूनियन के अध्यक्ष मांगी लाल अहीर, सचिव प्रकाश श्रीमाल एवं शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल आमेटा अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत और जिंक स्मेल्टर स्कूल के छात्रों द्वारा विशेष प्रस्तुती से हुई, जिसके बाद सभी खिलाडि़यों ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि पुष्कर डांगी ने प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा और सभी खिलाडि़यों को शपथ दिलायी।
इस अवसर पर मावली प्रधान पुष्कर डांगी ने हिन्दुस्तान जिंक को ग्रामीण विकास एवं विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिये आभार व्यक्त करते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि महामारी के समय में भी हमें हिंदुस्तान जिंक से अपार समर्थन मिला एवं हमें ऐसे कठिन समय में सहायता मिली। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 65वें राज्य फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में सहयोग करने हेतु धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभाओं को शुभकामनाएं देते हुए सभी के स्वस्थ, उत्साह और सत्यनिष्ठा के साथ खेलने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में खिलाडियों को संबोधित करते हुए निदेशक देबारी जिंक स्मेल्टर लीलाधर पाटीदार ने कहा कि “हिंदुस्तान जिंक हमेशा से खेलों को बढ़ावा देने में विश्वास करता रहा है और समुदाय को हर संभव सहायता जारी रखेंगे। उन्होंने सभी खिलाडि़यों को बधाई देते हुए कहा कि वे आगे भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगें। उन्होंने आयोजकों से सफल आयोजन हेतु बधाई देते हुए अनुरोध किया कि वें खिलाडि़यों के स्वास्थ्य और सुरक्षा में पूरी सावधानी बरतें।
इस अवसर पर प्रतिभगियों के साथ ही बडी संख्या में, छात्र छात्राएं, ग्रामीण, खेल प्रेमी, प्रतिभागी, आयोजन समिति के सदस्य सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरीश वैष्णव ने किया।

Related posts:

‘खानों में व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवाएँ-वर्तमान परिदृश्य, चुनौतियाँ और आगे की राह’ विषय पर राष्ट्रीय ...

सरे गांव की पहाड़िया हो हरियाली से आच्छादित : रविंद्र श्रीमाली

पिम्स हॉस्पिटल उदयपुर  में फ़ौरन बौडी के कारण बार-बार फेफड़ों के संक्रमण के अनोखे मामले का सफलतापूर्...

इंटरनेशनल जि़ंक एसोसिएशन और हिंदुस्तान जिंक लि. ने महाराणा प्रताप युनिवर्सिटी के साथ मिलकर फसलों में...

पीआईएमएस के छात्र जैमिनसिंह राव सम्मानित

पेसिफिक डेन्टल कॉलेज, देबारी में मुख केंसर स्पेशयलिस्ट एवं दंत चिकित्सकों का अंतर्राष्ट्रीय महासम्मे...

Hindustan Zinc awarded at the 5th TIOL Taxation Awards 2024 for Outstanding Tax Transparency

Rajasthan Deputy Chief Minister Diya Kumari, Visits Nand Ghar in Jaipur,Commends its Holistic Develo...

सिटी पैलेस में मेवाड़ पेंटिंग्स पर न्यूयॉर्क की मरीना रूइज़ का विशेष व्याख्यान

बच्चों को सिखाये मुख स्वच्छता के गुर

5,950+ Rural Youth Secure Jobs Through Hindustan Zinc's Zinc Kaushal Kendra

उदयपुर पुलिस की बडी कार्यवाही