महाराष्ट्र बना राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सिरमौर

उत्तर प्रदेश दूसरे एवं मेजबान राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा
उदयपुर।
एसजीएफआई की विद्यालयी 19 वर्ष छात्रा की 68वीं राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश को 16 रन से हराकर महाराष्ट्र प्रतियोगिता में सिरमौर बना। रोमांचक हुए फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण फैसला लिया, महाराष्ट्र में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना पाई। फाइनल मुकाबले की प्लेयर ऑफ द मैच प्राजंलि को घोषित किया गया। पूरी प्रतियोगिता के दौरान सर्वाधिक रन बनाने पर महाराष्ट्र की आरोही बम्बोडे को प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, 17 विकेट लेने वाली राजस्थान की तेज गेंदबाज हैप्पी खीचड़ को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तथा महाराष्ट्र की धारावी को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। सर्वश्रेष्ठ फील्डर छत्तीसगढ़ की महक रही। एमबी ए मैदान पर खेले गए अन्य मुकाबले में राजस्थान ने झारखंड को 55 रन से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। प्लेयर ऑफ द मैच हैप्पी खीचड़ रही। इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि जनार्दन राय नगर राजस्थान विश्वविद्यालय डीम्ड टू बी के वाइस चांसलर डॉ एस एस सारंगदेवोत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा डॉ. लोकेश भारती ने की। विशेष अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुरलीधर चौबीसा, वेदांता के सीईओ आकाश नरूला यूपी, जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लक्ष्मण सालवी, एसजीएफआई के ऑब्जर्वर राजेश वर्मा एवं डीके सिंह तथा बीकानेर निदेशालय के हेमाराम चौधरी व उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा बीकानेर आत्माराम, राजस्थान टीम की चीफ डे मिशन डिंपल गोगरा, शंभू सिंह, भामाशाह प्रेरक संजय बडाला, अंकुर गर्ग आदि थे। कार्यक्रम का संचालन हरीश वैष्णव, वनिता बागरेचा, रिचा रूपल व पायल कुमावत ने किया। समापन समारोह के अतिथियों ने विजेता ,उपविजेता एवं तीसरे स्थान पर रही टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मीडिया समिति के सदस्य गोपाल मेहता मेनारिया ने प्रतियोगिता की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए सभी मीडिया हाउस का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दो न्यूज़ बुकलेट एसजीएफआई ऑब्जर्वर एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय लोकेश भारती को भेंट की। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सराहनीय सेवाओं के लिए आयोजक स्कूल के प्रधानाचार्य आशुतोष तुली एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह रावत, संजय बडाला, जेपी भावसार, अनिल आर्य, भेरू सिंह राठौड़, विजय सिंह रावत, गोपाल लोहार ,हर्षवर्धन सिंह राव एवं अनेक भामाशाहों का स्मृति दिन चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। धानमंडी स्कूल की बालिकाओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। एमजीजीएस सुंदरवास स्कूल के प्रधानाचार्य आशुतोष तुली ने प्रतियोगिता प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक यशपाल खटीक एवं एवं गोविंद मेहता ने प्रतियोगिता का ध्वज एसजीएफआई के ऑब्जर्वर को सुपुर्द किया। प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद विजेता और विजेता एवं तीसरे स्थान पर रही टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर नृत्य भी किया।

Related posts:

विद्यार्थियों को स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित किया

Flipkart brings exciting festive offerings with ‘Big Billion Days Specials’

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में वेदांता के हिन्दुस्तान जिंक स्टॉल को सभी ने सराहा

जो आदत है वही पर्याप्त है : मुनि संबोधकुमार ‘मेधांश’

70 प्रतिषत ब्रेन ट्यूमर कैंसर के नहीं होते है

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू 3 को उदयपुर में

गर्दन व पीठ की बड़ी लाइपोमा (गांठ) का सफल ऑपरेशन

Hindustan Zinc Championing Grassroots Women Leadership Through Sakhi Project

इंजी पालीवाल और इंजी पुरोहित सम्मानित

अपर जिला सत्र न्यायाधीश कुलदीप शर्मा ने नारायण सेवा का अवलोकन किया

शिविर में 25 यूनिट रक्तदान

HDFC Bank, A.R. Rahman & Prasoon Joshi present #HumHaarNahiMaanenge