दानवीर भामाशाह की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित
उदयपुर। महावीर युवा मंच द्वारा सोमवार को दानवीर भामाशाह की पुण्यतिथि पर हाथीपोल स्थित भामाशाह सर्कल पर भामाशाह प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि उप महापौर पारस सिंघवी थे। अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री गजपालसिंह राठौड़ ने की। विशिष्टि अतिष्ठ अतिथि स्थानीय पार्षद रूचिका चौधरी, विशिष्ट समाजसेवी राजेन्द्र परिहार, कमल बाबेल, चंद्रेश सोनी, अनिल जारोली, राकेश राठौड़, पार्षद देवेन्द्र साहू, खुशबू मालविया, प्रहलाद चौहान, योगेन्द्र दशोरा, प्रवीण दीक्षित थे।
पारस सिंघवी ने कहा कि मेवाड़ की परंपरा के अनुसार महाराणा प्रताप को सहायता देकर भामाशाह ने मेवाड़ का गौरव बढ़ाया है।
मंच संरक्षक प्रमोद सामर ने कहा कि भामाशाह की समर्पण की प्रवृत्ति आज के परिप्रेक्ष में भी अनुकरणीय है। स्वतंत्रता के पुरोधा महाराणा के अनन्य सहयोगी दानवीर वीरवर भामाशाह ने मेवाड़ की रक्षार्थ सर्वस्व समर्पण कर स्वामीभक्ति, स्वदेश एवं स्वावलम्बन का जो उत्कृष्ट कार्य किया वह युगों-युगों तक चिरस्मरणीय रहेगा।
अध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने कहा कि भामाशाह न केवल दानवीर अपितु, युद्धवीर और जबर्दस्त सैन्य सगंठक थे। उन्होंने महाराणा प्रताप के लिए अपना सर्वस्व सर्मपण कर दिया और मेवाड़ की शान को बनाये रखा। महामंत्री हर्षमित्र सरूपरिया ने कहा कि महाराणा प्रताप और भामाशाह जैसे जननायकों की प्रतिमाएं सार्वजनिक चौराहों पर लगनी चाहिए ताकि आमजन को प्रेरणा मिल सके।
इससे पूर्व डॉ. भानावत ने संस्था परिचय एवं सरूपरिया ने कार्यक्रम की योजना एवं आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर मंच के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप नाहर, भगवती सुराणा, सतीश पोरवाल, नीरज सिंघवी, अशोक लोढ़ा, कमल कावडिय़ा, नरेन्द्र जैन आदि उपस्थित थे। संयोजनआलोक पगारिया ने किया।
इस दौरान मंच के सभी पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने उपमहापौर पारस सिंघवी से भामाशाह के प्रतिमा स्थल एवं भामाशाह सर्किल हाथीपोल को पूर्ण विकसित करने एवं पर्यटन की दृष्टि से आकर्षक बनाने का आग्रह किया।
भामाशाह की ऐतिहासिक भूमिका आज भी प्रासंगिक
बाप पार्टी वाले आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं : गरासिया
Tata Motors joins hands with HDFC Bank for Electric Vehicle Dealer Financing Program
आसियान-भारत संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया
गीतांजली में मनाया 75वां गणतंत्र दिवस
Hindustan Zinc's four business units bags 19 awards at the 33rd MEMC (Mines Environment & Mineral Co...
नारायण सेवा ने मनाया संस्थापक दिवस
एचडीएफसी लि. का एचडीएफसी बैंक में विलय 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी हुआ
अब तक छह महिलाएं ही पहुंची विधानसभा
केटीएम द्वारा चित्तौडगढ में शानदार स्टंट शो आयोजन
जनजाति कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक
Vedanta Spark ties up with CII’s Centre of Excellence for Innovation, Entrepreneurship & Startups pr...
New Kia Sonet World Premiere in India