मैरिको विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा वोरा ने दी हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड, नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल चुनने की सलाह

उदयपुर। मैरिको विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा वोरा ने मानसून के दौरान बालों की सुरक्षा के लिये हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड, नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल चुनने की सलाह दी है। भारत में मौसम बदलने के साथ ही बालों पर भी असर पड़ता है। वातावरण में होने वाले बदलाव  बालों को नुकसान पहुँचा सकते हैं। गर्मियों में धूप और उमस से बालों की संरचना कमजोर हो सकती है। सर्दियों में हवा की नमी कम रहती है और बाल रूखे होकर टूट सकते हैं। इसी तरह, मानसून के मौसम में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है और बार-बार बारिश के पानी में भीगने से बाल झड़ते हैं और उन्हें नुकसान होता है। इन सभी वजहों से अक्सर बाल फ्रिजी हो जाते हैं और स्कैल्प गंदा होने के साथ ही ऑयली होने लगता है।
मैरिको की मुख्य शोध एवं विकास अधिकारी डॉ. शिल्पा वोरा ने हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल का इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए कहा कि बालों में नियमित रूप से तेल लगाने से उन्हें जरूरी पोषक-तत्व मिलते हैं जिससे बालों को सेहतमंद बनाए रखने में मदद मिलती है। बाल तेल को सोख लेते हैं और यह तेल सर्फेस डैमेज में सुधार करता है। इससे बालों की ताकत बढ़ेगी, उनकी नमी नहीं जाएगी और वे रूखेपन का शिकार नहीं होंगे। तेल से बालों के फ्रिजी होने से बचने में भी मदद मिलती है और उन्हें संभालना आसान हो जाता है। तेल में मौजूद ल्युब्रिकेंट के गुणों से बालों को सुलझाना आसान हो जाता है और ब्रश या कंघा करते वक्त उन्हें नुकसान नहीं होता है। बालों में नियमित रूप से तेल लगाने के फायदे समझना महत्वपूर्ण है लेकिन मानसून में होने वाली खास दिक्कतों को दूर करना और बालों के लिये सही तेल चुनना भी उतना ही मायने रखता है। मानसून के वक्त बालों को बचाने और नुकसान की 100 प्रतिशत तक भरपाई में मदद करने के लिये विशेष रूप से कारगर तीन सामग्रियां हैं एलोवेरा, ऑलिव ऑयल और ग्रीन टी। एलोवेरा बालों को कंडिशन करता है, टूटने से बचाता है तथा उन्हें रूखा नहीं होने देता। ऑलिव ऑयल से बालों की चमक बढ़ती है और ग्रीन टी बालों की सेहत को बढ़ाती है। हेयर एण्ड केयर ट्रिपल ब्लेंड नॉन-स्टिकी हेयर ऑयल में यह तीनों जादुई सामग्रियां मौजूद हैं। यह तेल मानसून में बालों को स्वस्थ बनाये रखने के लिये एक बेहतरीन ‘हेयर मास्क’ का काम करता है।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक ने कोर बैंकिंग सिस्टम को नए इंजीनियर्ड प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट करने की योजना बनाई

A Frendy “Khama Ghani”- Frendy launches its services in Rajasthan at a soft launch event in Udaipur

वेदांता उत्तरप्रदेश में करेगा 500 नंद घरों की स्थापना

JK Tyre ties-up with Hyundai Motor India to drive growth in the OEM segment

IHCL LEADS THE PATH OF ENERGY CONSERVATION IN THE INDIAN HOSPITALITY SECTOR FOR A MORE SUSTAINABLE F...

हिन्दुस्तान जि़ंक के दूसरी तिमाही एवं छः माही के वित्तीय परिणामों की घोषणा

जगुआर लैंड रोवर के वार्षिक मॉनसून सर्विस कैंप की घोषणा

Hindustan Zinc empowers rural women digitally withSafal Sakhi tablet

The youngest patient in Gujarat, a 15-year-old, undergoes Heart Transplant at CIMSMulti Super Specia...

आईएचसीएल ने उदयपुर में ट्री ऑफ लाइफ अमारा रिसॉर्ट एंड स्पा का अनावरण किया

पेप्सी का नया कैम्पेन लॉन्च

SEA-Solidaridad and Vodafone set up Farmers’ Training Centre at Bundi to support Mustard Farmers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *