उदयपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा माता महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव, सजावट, यज्ञ-हवन और सुंदरकांड पाठ की तैयारियां पूरी

उदयपुर। शहर के भट्टियानी चौहट्टा स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में इस वर्ष माता महालक्ष्मी का प्राकट्योत्सव रविवार 14 सितंबर को भव्य धार्मिक आयोजन के साथ मनाया जाएगा। श्री श्रीमाली जाति संपत्ति व्यवस्था ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवतीलाल दशोत्तर ने बताया कि यह पर्व माता महालक्ष्मी की प्राचीन परंपरा एवं श्रद्धा का प्रतीक है, जिसे बड़े उत्साह और श्रद्धा भाव से संपन्न किया जाएगा। उत्सव का शुभारंभ सुबह 4 बजे पंचामृत स्नान एवं अभिषेक से होगा। माता महालक्ष्मी को सोने-चांदी के विशेष वेश से सजाया जाएगा तथा भव्य श्रृंगार के माध्यम से देवी स्वरूप को अत्यंत आकर्षक रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभव प्रदान करने हेतु पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और विद्युत सज्जा से सजाया जाएगा, जिससे वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय बना रहेगा।


सुबह 10 बजे यज्ञ-हवन का विधिवत आयोजन किया जाएगा। इसमें पाँच जोड़े सहभागी बनकर यज्ञ में भाग लेंगे। यह यज्ञ-हवन माता महालक्ष्मी की आराधना का एक महत्वपूर्ण अंग रहेगा। संध्या बेला में शाम 4:30 बजे यज्ञ-हवन की पूर्णाहुति संपन्न होगी। तत्पश्चात मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा, जिसमें भक्तजन बड़ी श्रद्धा और ध्यान के साथ भाग लेंगे। ट्रस्ट के ट्रस्टी जतिन श्रीमाली ने बताया कि इस पर्व का मुख्य आकर्षण मध्यरात्रि 12 बजे आयोजित महाआरती होगी। इस शुभ अवसर पर विशेष भव्य महाआरती संपन्न की जाएगी, जिसमें मंदिर में उपस्थित श्रद्धालु माता महालक्ष्मी के दिव्य दर्शन का लाभ लेंगे। इसके बाद भक्तों को महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।
ट्रस्ट अध्यक्ष भगवतीलाल दशोत्तर ने सभी भक्तजनों से आह्वान किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में इस पावन अवसर पर श्री महालक्ष्मी के दरबार में पहुंचें और माता के प्राकट्योत्सव में भाग लेकर अपने जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करें। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर परिसर में विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि सभी भक्त बिना किसी असुविधा के अपने मनोकामना पूर्ति हेतु आशीर्वाद ग्रहण कर सकें। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि समर्पण एवं भक्तिभाव से परिपूर्ण एक सामाजिक उत्सव के रूप में भी मनाया जाएगा।

Related posts:

कोरोना मृत्युंजय की ओर, रोगी 32 तो मरने वाले मात्र 4

एचडीएफसी बैंक को 17,616 करोड़ का लाभ

कोरोना पोजीटिव पाए छात्र को किया अस्पताल में भर्ती, परिजनों व दोस्तों को आईसोलेशन वार्ड में रखा

गिट्स के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

‘अपनो से अपनी बात‘ कार्यक्रम सम्पन्न

ओसवाल सभा का शपथग्रहण समारोह नवंबर में

आरएनटी मेडिकल कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यशाला

बबीता, सुमित्रा, वर्षा, जफर को पीएच. डी. की उपाधि

राजस्थान के पहले शोल्डर केडेवरीक ओर्थोप्लासी कोर्स का पिम्स उदयपुर में सफल आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक प्रतिष्ठित एसएंडपी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक में शीर्ष 5 प्रतिशत में शामिल

आदिवासीजन सहायता शिविर आयोजित

अमेज़न इंडिया के सभी फुलफिलमेंट सेंटर्स में पैकेजिंग में उपयोग आने वाली 100 फीसदी सिंगल-यूज़ प्लास्ट...