खेलों में मानसिक स्वास्थ्य की अहम भूमिका: विजयलक्ष्मी दीदी

 माउंट आबू से उदयपुर पहुंची बाइक रैली का भव्य स्वागत

उदयपुर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि एवं कोविड-19 के समय मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की जन जागृति के मकसद से राष्ट्रीय खेल दिवस पर ब्रह्मा कुमारीज स्पोर्ट्स विंग (आरईएफ) की ओर से माउंट आबू से उदयपुर तक जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। रैली का उदयपुर में बीके ज्ञान योग अनुभूति भवन प्रतापनगर पर भव्य स्वागत किया गया। यहां हुए स्वागत समारोह में मुुख्य संचालिका बीके विजयलक्ष्मी दीदी ने कहा कि आज के आपाधापी के युग में और खास तौर पर कोरोना महामारी के दौर में मानसिक स्वास्थ्य की भूमिका बहुत अहम हो गई है। कई शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक व चिकित्सकीय कारणों से लोग मानसिक रूप से परेशान हैं जो राजयोग व मेडिटेशन के माध्यम से मानसिक शांति की अनुभूति कर सकते है। खेलों में सफलता प्राप्त करने के लिए मानसिक स्वास्थ्य की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो गई है। प्रतापनगर सेंटर आने वाले दिनों में खिलाडियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए विभिन्न आयोजन करेगा।


इससे पूर्व बीके ज्ञान अनुभूति केंद्र प्रतापनगर पर सभी बाइक राइडर्स व अतिथियों का भव्य स्वागत-अभिनंदन किया गया। पहल बोकडिया के स्वागत नृत्य के बाद शुरू हुए कार्यक्रम में बाइकर्स दल प्रमुख व खेल सेवा प्रभाग मुख्यालय संयोजक डॉ बीके जगबीर ने कहा कि आजकल खिलाडी फिजिकल हैल्थ पर तो खूब ध्यान देते हैं मगर मेंटल हेल्थ पर नहीं। खिलाडियों का अच्छा इंसान बनाना भी जरूरी है ताकि वे समाज को बेहतर संदेश दे सकें।
इससे पूर्व रैली को माउंट आबू में पाण्डव वन से रविवार सुबह 9 बजे उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली का रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शाम 4 बजे खेलगांव में आयोजित समारोह में रैली का स्वागत जिला कलेक्टर किया गया।
खिलाडियों के मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी लिए बीके स्पोट्स विंग में कोच, फिजिकल ट्रेनर, खिलाडियों आदि के मेंटल क्षमता बढाने संबंधी कार्यक्रम किए जाते हैं। मेडिटेशन, विजुअलाइजेशन अफर्मेशन व सेल्फ टॉक पर खिलाडी ध्यान देते हैं तो परिणाम भी जबर्दस्त आते हैं। मशहूर बेडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल भी अपने पिता के साथ माउंट आबू में आकर अभ्यास कर चुकी हैं। यहां पर देशभर के खिलाडी आते हैं। अच्छे संकल्पों से विचार शुद्ध होते हैं व सोसायटी में अच्छे इंसान बनते है। कमजोर मानसिक स्वास्थ्य के कारण हमने सुशील कुमार जैसा अच्छा खिलाडी खो दिया। उन्होंने बताया कि उदयपुर में भी ऐसे ही आयोजनों की कोशिश रहेगी। बीके जितेंद्र ने ईश्वर के संदेश को बताया, बीके कीर्ति ने उद्बोधन दिया। बीके विजयलक्ष्मी, बीके पदमा दीदी ने बाइकर्स स्वागत किया। विक्रम मार्ये ने संचालन किया। बीके पदमा दीदी ने आभार जताया।

Related posts:

एक्मे का आईपीओ जल्द होगा लॉन्च

Flipkart hosts the fourth edition of ‘Crafted by Bharat’ on 74th Republic Day to support Indian arti...

राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए पत्रकारिता करना हमारा धर्म

एलसीआर ढांचे की समीक्षा की घोषणा स्वागत योग्य कदम : बरूआ

ZINC FOOTBALL ACADEMY SPARKLES AT THE NATIONAL LEVEL, GOES UNBEATEN AT GROUP STAGE TO QUALIFY FOR RO...

हिन्दुस्तान ज़िंक ने अब तक देश के ख़ज़ाने में 1.7 लाख करोड़ का योगदान दिया : अनिल अग्रवाल

उदयपुर जिला तैराकी संघ की नई कार्यकारिणी घोषित

स्वस्थ, स्वच्छ और पोषित समाज के लिए राजीविका की भूमिका महत्वपूर्ण

श्रीराम और महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराजसिंह को रामलला प्राणप्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण

नारायण सेवा ने राजकीय पहाड़ा स्कूल के 350 बच्चों को दिए आईडी कार्ड और बेल्ट

नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजन संध्या में झूमे श्रोता

आकाश बायजूस ने राज्य बोर्ड के छात्रों, एनईईटी और जेईई के उम्मीदवारों के लिए राजस्थान में हिंदी माध्य...