खेलों में मानसिक स्वास्थ्य की अहम भूमिका: विजयलक्ष्मी दीदी

 माउंट आबू से उदयपुर पहुंची बाइक रैली का भव्य स्वागत

उदयपुर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि एवं कोविड-19 के समय मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की जन जागृति के मकसद से राष्ट्रीय खेल दिवस पर ब्रह्मा कुमारीज स्पोर्ट्स विंग (आरईएफ) की ओर से माउंट आबू से उदयपुर तक जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। रैली का उदयपुर में बीके ज्ञान योग अनुभूति भवन प्रतापनगर पर भव्य स्वागत किया गया। यहां हुए स्वागत समारोह में मुुख्य संचालिका बीके विजयलक्ष्मी दीदी ने कहा कि आज के आपाधापी के युग में और खास तौर पर कोरोना महामारी के दौर में मानसिक स्वास्थ्य की भूमिका बहुत अहम हो गई है। कई शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक व चिकित्सकीय कारणों से लोग मानसिक रूप से परेशान हैं जो राजयोग व मेडिटेशन के माध्यम से मानसिक शांति की अनुभूति कर सकते है। खेलों में सफलता प्राप्त करने के लिए मानसिक स्वास्थ्य की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो गई है। प्रतापनगर सेंटर आने वाले दिनों में खिलाडियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए विभिन्न आयोजन करेगा।


इससे पूर्व बीके ज्ञान अनुभूति केंद्र प्रतापनगर पर सभी बाइक राइडर्स व अतिथियों का भव्य स्वागत-अभिनंदन किया गया। पहल बोकडिया के स्वागत नृत्य के बाद शुरू हुए कार्यक्रम में बाइकर्स दल प्रमुख व खेल सेवा प्रभाग मुख्यालय संयोजक डॉ बीके जगबीर ने कहा कि आजकल खिलाडी फिजिकल हैल्थ पर तो खूब ध्यान देते हैं मगर मेंटल हेल्थ पर नहीं। खिलाडियों का अच्छा इंसान बनाना भी जरूरी है ताकि वे समाज को बेहतर संदेश दे सकें।
इससे पूर्व रैली को माउंट आबू में पाण्डव वन से रविवार सुबह 9 बजे उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली का रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शाम 4 बजे खेलगांव में आयोजित समारोह में रैली का स्वागत जिला कलेक्टर किया गया।
खिलाडियों के मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी लिए बीके स्पोट्स विंग में कोच, फिजिकल ट्रेनर, खिलाडियों आदि के मेंटल क्षमता बढाने संबंधी कार्यक्रम किए जाते हैं। मेडिटेशन, विजुअलाइजेशन अफर्मेशन व सेल्फ टॉक पर खिलाडी ध्यान देते हैं तो परिणाम भी जबर्दस्त आते हैं। मशहूर बेडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल भी अपने पिता के साथ माउंट आबू में आकर अभ्यास कर चुकी हैं। यहां पर देशभर के खिलाडी आते हैं। अच्छे संकल्पों से विचार शुद्ध होते हैं व सोसायटी में अच्छे इंसान बनते है। कमजोर मानसिक स्वास्थ्य के कारण हमने सुशील कुमार जैसा अच्छा खिलाडी खो दिया। उन्होंने बताया कि उदयपुर में भी ऐसे ही आयोजनों की कोशिश रहेगी। बीके जितेंद्र ने ईश्वर के संदेश को बताया, बीके कीर्ति ने उद्बोधन दिया। बीके विजयलक्ष्मी, बीके पदमा दीदी ने बाइकर्स स्वागत किया। विक्रम मार्ये ने संचालन किया। बीके पदमा दीदी ने आभार जताया।

Related posts:

वेदांता टैलेंट हंट की शुरूआत, 25 नवंबर होगी अंतिम तिथि

उदयपुर की ताज अरावली रिसोर्ट को पट्टा देने के मामले में एसीबी में मामला दर्ज

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा 185 सैन्य अस्पताल में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

कोरोना की रोकथाम के लिए पीआईएमएस में ओपीडी तथा आईसोलेशन वार्ड की स्थापना

हिंद जिंक स्कूलों में छात्रों को नारी सम्मान हेतु शपथ दिलाई

श्रीनाथजी मंदिर मंडल के सदस्य परिमल नथवानी ने किये श्रीजी प्रभु के दर्शन

पिम्स हॉस्पिटल में समय से पूर्व जन्मे बच्चे का सफल उपचार

Mustard Model Farm Projectin the key role in making India Self-reliant on Oilseed production

भारत में किडनी खराब होने का प्रमुख कारण डायबिटीज व हायपरटेंशन: डॉ. बकुल गुप्ता

आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लि. का पहला कॉर्पोरेट सेंटर उदयपुर में लॉन्च

धनसिंह बघेल ने वुशू मार्शल आर्ट में जीता गोल्ड मैडल

JK Tyre recorded highest ever revenue

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *